RPSC Statistical Officer Exam – 25 Feb 2024 (Official Answer Key) | TheExamPillar
RPSC Statistical Officer Exam Paper – 25 February 2024 (Official Answer Key)

RPSC Statistical Officer Exam Paper – 25 February 2024 (Official Answer Key)

81. सकल घरेलू उत्पाद है
(1) एक वर्ष में देश की घरेलू सीमा में उत्पादित अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य ।
(2) एक वर्ष में देश की घरेलू सीमा में उत्पादित मध्यवर्ती वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य ।
(3) एक देश की घरेलू सीमा में उत्पादित उपभोग वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य ।
(4) एक देश की घरेलू सीमा में उत्पादित विनियोग वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

82. यदि सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति का मूल्य 0.75 हैं, तो गुणक का मूल्य होगा
(1) 2
(2) 4
(3) 1
(4) 6
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

83. निम्नलिखित कथनों में से भारत में वस्तु एवं सेवाओं के कर के सन्दर्भ में कौन से सही हैं ?
(i) भारत में जीएसटी पहली बार 2000 में अप्रत्यक्ष करों पर केलकर टास्क फोर्स द्वारा प्रस्तावित किया गया था ।
(ii) डीमेरिट वस्तुओं और कुछ विलासिता वाली वस्तुओं पर मुआवज़ा उपकर लगाया जा रहा है ।

(iii) कंपोजीशन स्कीम एक निर्धारित सीमा से कम टर्नओवर वाले छोटे करदाताओं के लिए उपलब्ध है जो कि 2 करोड़ और विशेष श्रेणी राज्य के लिए 50 लाख है ।
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (i) और (ii)
(2) केवल (ii) और (iii)
(3) केवल (iii) और (i)
(4) (i), (ii) और (iii) सभी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

84. अर्थव्यवस्था में मुद्रा की पूर्ति को बढ़ाने के लिए किसी देश का केन्द्रीय बैंक करता है –
(1) खुले बाज़ार में सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद
(2) आवश्यक रिजर्व अनुपात में वृद्धि
(3) ब्याज की दर में वृद्धि
(4) खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

85. भारत के संघीय बजट में प्रभावी राजस्व घाटा इंगित करता है –
(1) राजस्व घाटा – पूँजीगत परिसम्पत्तियों के सृजन हेतु सहायता अनुदान
(2) राजस्व घाटा + पूँजीगत परिसम्पत्तियों के सृजन हेतु सहायता अनुदान
(3) राजस्व घाटा – ब्याज भुगतान
(4) राजस्व घाटा + ब्याज भुगतान
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

86. निम्नलिखित में से कौन सा स्तंभ विदेश व्यापार नीति 2023 के प्रमुख दृष्टिकोण से संबंधित नहीं है ?
(1) सहयोग के माध्यम से निर्यात प्रोत्साहन निर्यातक, राज्य, जिले, भारतीय मिशन 1
(2) व्यापार करने में आसानी, लेनदेन लागत में कमी और ई-पहल
(3) उभरते क्षेत्र ई-कॉमर्स जिलों को निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करना और एससीओएमईटी (विशेष रसायन, जीव, सामग्री, उपकरण और प्रौद्योगिकी) नीति को सरल और कारगर बनाना
(4) भारत के प्रमुख औद्योगिक राज्यों में नए सेज़ की स्थापना करना
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

87. वर्ष 2021 में विश्व व्यापारिक निर्यात में भारत के व्यापार का हिस्सा कितना था ?
(1) 1.2
(2) 1.5
(3) 1.8
(4) 2.5
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

88. निम्न सौदों में से कौन सा भुगतान संतुलन के चालू खाते में ऋणात्मक रूप में दर्शाया जाता है ?
(1) माल का निर्यात
(2) सेवाओं का निर्यात
(3) विदेशियों को हस्तांतरण भुगतान
(4) विदेशियों से हस्तांतरण भुगतान
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

89. एक सार्वजनिक वस्तु होती है –
(1) प्रतिद्वंद्वी और अपवर्जी
(2) गैर-प्रतिद्वंद्वी और गैर- अपवर्जी
(3) प्रतिद्वंद्वी और गैर- अपवर्जी
(4) गैर-प्रतिद्वंद्वी और अपवर्जी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

90. निम्नलिखित में से किस शिखर सम्मेलन में एजेंडा 21 को अपनाया गया था ?
(1) जून 1992 में ब्राजील के रियो डी जनेरियो में पृथ्वी शिखर सम्मेलन
(2) मिलेनियम समिट, न्यूयॉर्क, सितंबर 2000
(3) दक्षिण अफ्रीका में सतत विकास पर विश्व शिखर सम्मेलन 2002
(4) सितंबर 2015 में संयुक्त राष्ट्र सतत विकास शिखर सम्मेलन
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

91. मानव विकास रिपोर्ट 2021-2022 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) मानव विकास सूचकांक 2021-2022 को मापने के लिए तीन प्रमुख आयामों-लंबे और स्वस्थ जीवन, ज्ञान तक पहुँच और सभ्य जीवन स्तर का उपयोग किया गया था ।
(2) मानव विकास सूचकांक तीनों आयामों में से प्रत्येक के लिए सामान्यीकृत सूचकांकों का अंकगणितीय माध्य है ।
(3) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा के समंक UNDESA से एकत्र किये गये थे ।
(4) भारत ने 2021-2022 में मानव विकास सूचकांक का मूल्य 0.633 प्राप्त किया था।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

92. भारत का निम्न में से कौन सा राज्य विश्व का प्रथम पूर्ण जैविक कृषि वाला राज्य बन गया है ?
(1) उत्तराखण्ड

(2) सिक्किम
(3) त्रिपुरा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
(4) झारखण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (2)

93. आय समानता मापने के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है ?
(i) पूर्ण समानता लॉरेंज वक्र द्वारा दर्शायी गई एक सीधी रेखा को संदर्भित करती है ।
(ii) पूर्ण समानता के परिणामस्वरूप 100 का गिनी गुणांक प्राप्त होगा ।
सही उत्तर का चुनाव कीजिए :
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) दोनों (i) तथा (ii) सही हैं।
(4) न तो (i) न ही (ii) सही है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

94. नीति आयोग द्वारा तैयार भारत – इनोवेशन इंडेक्स 2021 में प्रमुख राज्यों की श्रेणी में कौन सा राज्य शीर्ष पर है ?
(1) कर्नाटक
(2) तेलंगाना
(3) हरियाणा
(4) गुजरात
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

95. निम्नलिखित में से कौन सा कथन पीएम- किसान योजना के लिए सत्य नहीं है ?
(1) पीएम- किसान केन्द्र से संचालित योजना है ।
(2) यह योजना 1.12.2017 से कार्यशील है ।
(3) पात्र किसान परिवारों की पहचान केन्द्र और राज्य सरकार के प्रशासन द्वारा की जायेगी ।
(4) लाभ का हस्तान्तरण सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में किया जाएगा ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

96. यदि समीकरण x2 – a (x + 1) – b = 0 के मूल α, β हो, तो RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key) बराबर है :
(1) 0
(2) 1
(3) a + b
(4) – a/b
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

97. यदि a, b, c के अलग-अलग मान हैं और RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key) हो, तो abc बराबर है :
(1) 0
(2) 2
(3) -1
(4) 1
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

98. निम्नलिखित में से कौन सी योजना प्रधानमन्त्री द्वारा कोविड- 19 महामारी से प्रभावित ग्रामीण आबादी के मुद्दों को सम्बोधित करने के लिए शुरू की गई ?
(1) आत्मनिर्भर भारत रोज़गार योजना (एबीआरवाई)
(2) प्रधानमन्त्री रोज़गार प्रोत्साहन योजना (पीएमआरपीवाई)
(3) प्रधानमन्त्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी)
(4) प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण रोज़गार अभियान (पीएमजीकेआरए)
(5) अनुत्तरित प्रश्न 3 1 4 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (4)

99. यदि आव्यूह RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key) के अभिलक्षणिक मान 5 के सापेक्ष अभिलक्षणिक सदिश [x + y, y, x]T हैं, तो अनुपात x : y है :
(1) 1 : 2
(2) 2 : 1
(3) 3 : 2
(4) 2 : 3
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

100. यदि समीकरण ax2 + bx + c = 0 के मूल α, β हो, तो RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key) बराबर है :
(1) 0
(2) 1
RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

101. अन्तराल [0, 1] में फलन f (x) = (x + 1) (x + 2) के लिए लग्रान्ज माध्य मान प्रमेय का प्रयोग करने पर ‘C’ का मान प्राप्त होता है :
(1) 0

(2) 1⁄2
(3) 1/3
(4) 1/4
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

102. यदि u = (x2 + y2 + z2)1/2 हो, तो RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key) बराबर है :
(1) 1/u
(2) 2/u
(3) 3/u
(4) 4/u
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

103. λ के किस मान के लिए आव्यूह RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key) की कोटि 2 है ?
(1) 1
(2) 4
(3) 2
(4) 3
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

104. अवकल समीकरण RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key) का व्यापक हल है :
RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

105. अवकल समीकरण (D2 + 2D + 1) y = x cos x का विशिष्ट समाकल है :
RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

106. RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key) का हल है :
RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)
(4) ज्ञात नहीं कर सकते
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

107. यदि y = x2 और y = x से घिरे क्षेत्र को x-अक्ष के परितः घुमाया जाता है, तो उत्पन्न ठोस का आयतन बराबर है :
(1) π/15
(2) 4π/15
(3) 2π/ 15
(4) 7π/15
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

108. निम्न अभिकथनों पर विचार कीजिए :
I. f(z) = log z, यह सर्वत्र विश्लेषिक है ।
II. f(z) = xy + iy, यह विश्लेषिक नहीं है ।
III. f (z) = , कॉशी – रिमान समीकरण
सन्तुष्ट होते हैं परन्तु मूल बिन्दु पर विश्लेषिक नहीं है।
उपर्युक्त अभिकथनों के लिए निम्न में से कौन से सही हैं ?
(1) I तथा II सही हैं ।
(2) II तथा III सही हैं ।
(3) I तथा III सही हैं ।
(4) I, II तथा III सभी सही हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

109. यदि एकं फलन f (z), एक संवृत कन्टूर C के अंदर तथा ऊपर के सभी बिन्दुओं पर विश्लेषिक हो, तब RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key) बराबर है :
(1) z
(2) 0
(3) 1
(4) -z
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

110. फलन RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key) के लिये बिन्दु z = – 1 के सापेक्ष एक मान्य लौराँ श्रेणी है
RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

111. दो रेखाओं z =x=0; z-1=x-y = 0 से गुजरने वाले और RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key) RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)को सन्तुष्ट करने वाला पृष्ठ है :
(1) z (y+2x) = 3x
(2) z (y + 2x) = x
(3) z (y + x) = 2x
(4) z (y + x) = x = 0
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

112. यदि Pn(x) प्रथम प्रकार का लीजेंड्रे फलन है, तो P1(x) बराबर है :
(1) 1
(2) x2
(3) x
(4) √x
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

113. अतिज्यामितीय फलन के लिये, गॉस प्रमेय है :
RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

114. RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key) का प्रतिलोम लाप्लास रूपान्तर है :
RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

115. RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)
RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

116. एक छात्र पावरपॉइंट वीडियो में बुकमार्क जोड़ना चाहता है। उसे इन चरणों का पालन करना होगा :
(1) इन्सर्ट टैब पर क्लिक करें और बुकमार्क जोड़ें
(2) प्लेबैक टैब पर क्लिक करें और बुकमार्क जोड़ें
(3) व्यू टैब पर क्लिक करें और बुकमार्क जोड़ें
(4) डिज़ाइन टैब पर क्लिक करें और बुकमार्क जोड़ें
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

117. एम. एस. वर्ड के सन्दर्भ में निम्न का मेल कीजिए:

1. डॉक्यूमेंट को बंद करना  a. Ctrl + Y
2. डॉक्यूमेंट की समस्त सामग्री को चुनना  b. Ctrl + E
3. फॉन्ट साइज़ को 1 पॉइंट बढ़ाना  c. Ctrl + A
4. पूर्व में की गई क्रिया को री-डू करना  d. Ctrl + J
5. टैक्स्ट को केन्द्र में एलाइन करना  e. Ctrl+ W

.     1 2 3 4 5
(1) d a e b c
(2) e d b a c
(3) e c d a b
(4) b c a e d
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

118. एम. एस वर्ड 2013 में कौन सा इंडेंट मार्कर होरीजोन्टल रूलर पर मौजूद नहीं होता है ?
(1) बायाँ इंडेंट मार्कर
(2) दायाँ इंडेंट मार्कर
(3) हैंगिंग इंडेंट मार्कर
(4) प्रथम लाइन इंडेंट मार्कर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

119. ___ और___ को टैक्स्ट स्ट्रिंग के अन्दर वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर की तरह अथवा COUNTIF अथवा SUMIF जैसे फंक्शन्स में एक सर्च क्राइटेरिया की तरह प्रयोग कर सकते हैं. (एक्सेल में) ।
(1) < और >

(2) ^ और /
(3) – और *
(4) * और ?
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

120. लेखांकन सूचना प्रणाली (ए.आई.एस.) में अन्तिम खाता उप-प्रणाली निम्नलिखित से संबंधित है :
(1) बजट की तैयारी से
(2) वेतन तैयार करने से
(3) अन्तिम खातों को तैयार करने से
(4) इनमें से कोई नहीं
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!