RPSC RAS Prelims Exam 1 October 2023 (Official Answer Key)

October 1, 2023

141. औषधि क्षेत्र के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) भारत वैश्विक स्तर पर जेनेरिक दवाओं का सबसे बड़ा प्रदाता है ।
(2) भारत वैक्सीन निर्माण में वैश्विक उत्पादन में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है। है।
(3) औषधीय उत्पादों के उत्पादन में मात्रा के आधार पर भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है
(4) औषधीय उत्पादों के उत्पादन में मूल्य के हिसाब से भारत दुनिया में 14वें स्थान पर है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

142. राजस्थान की मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के बारे में निम्न में से कौन सा तथ्य सही नहीं है ?
(1) इस योजना में लघु क्षेत्र के उद्यमियों को 10 करोड़ तक के ऋणों पर 5 प्रतिशत का ब्याज अनुदान दिया जा रहा है।
(2) इस योजना में लघु क्षेत्र के उद्यमियों को 15 करोड़ तक के ऋणों पर 4 प्रतिशत का ब्याज अनुदान दिया जा रहा है ।
(3) इस योजना में लघु क्षेत्र के उद्यमियों को 25 लाख तक के ऋणों पर 8 प्रतिशत का ब्याज अनुदान दिया जा रहा है ।
(4) इस योजना में लघु क्षेत्र के उद्यमियों को 5 करोड़ तक के ऋणों पर 6 प्रतिशत का ब्याज अनुदान दिया जा रहा है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

143. वर्ष 2022-23 में, राजस्थान के सेवा क्षेत्र के प्रचलित मूल्यों पर सकल राज्य मूल्य वर्धन (GSVA) में किस उपक्षेत्र का योगदान सर्वाधिक रहा ?
(1) व्यापार, होटल एवं जलपान गृह
(2) परिवहन, भण्डारण एवं संचार
(3) वित्तीय सेवाएँ
(4) स्थावर सम्पदा, आवासीय गृहों का स्वामित्व एवं पेशेवर सेवाएँ
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

144. वर्ष 2022-23 के अग्रिम अनुमानों के अनुसार, सांकेतिक अथवा प्रचलित मूल्यों पर भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कितना प्रतिशत भाग राजस्थान के सकल राज्य घरेलू उत्पाद के होने का अनुमान है ?
(1) 5.18 प्रतिशत
(2) 6.54 प्रतिशत
(3) 3.78 प्रतिशत
(4) 4.86 प्रतिशत
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

145. राजस्थान में अटल भू-जल योजना के लिये निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) अटल भू-जल योजना भारत सरकार की वित्तीय सहायता से राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है।
(b) इस योजना का फोकस भू-जल प्रबन्धन में सुधार करना और इसके गिरते स्तर को रोकना हैं ।
नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(1) केवल (b)
(2) न तो (a) न ही (b)
(3) (a) और (b) दोनों
(4) केवल (a)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

146. राजस्थान में किस एजेंसी को पी.एम. – कुसुम योजना (कम्पोनेंट A) के क्रियान्वयन के जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें 0.5 मेगावॉट से 2 मेगावॉट क्षमता तक के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किये जानें हैं ?
(1) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड
(2) ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिऐंसी
(3) राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम
(4) राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

147. राजस्थान में ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ?
(1) 5 जून
(2) 14 दिसम्बर
(3) 21 मार्च
(4) 22 अप्रैल
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

148. राजस्थान सरकार ने राजस्थान राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबन्धन अधिनियम को किस वर्ष में अधिनियमित किया ?
(1) 2005
(2) 2008
(3) 2001
(4) 2003
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

149. गत वर्ष की तुलना में वर्ष 2022-23 में राजस्थान के सकल राज्य मूल्य वर्धन GSVA (स्थिर 2011-12 बुनियादी मूल्यों पर) में किस क्षेत्र के योगदान में सर्वाधिक वृद्धि होने का में सर्वाधिक वृद्धि होने का अनुमान है ?
(1) सेवा क्षेत्र
(2) इनमें से कोई नहीं
(3) कृषि क्षेत्र
(4) उद्योग क्षेत्र
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

150. राजस्थान राज्य राजमार्ग विकास कार्यक्रम-II परियोजना के अन्तर्गत 801 कि.मी. लम्बाई के 11 राजमार्गों का उन्नयन किस एजेंसी द्वारा वित्त पोषित है ?
(1) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(2) नाबार्ड
(3) एशियन विकास बैंक
(4) विश्व बैंक
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop