41. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के आदेश XXVII का नियम 8 संबंधित है
(1) लोक अधिकारी के विरुद्ध वादों में प्रक्रिया
(2) सरकार की परिभाषा
(3) सरकार के लिए कार्य करने के लिए प्राधिकृत व्यक्ति
(4) आदेशिका प्राप्त करने के लिए सरकार का अभिकर्ता
Show Answer/Hide
42. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के ______ वाद के समझौते से संबंधित प्रावधान निहित है।
(1) आदेश XXIII के नियम 1
(2) आदेश XXIII के नियम 2
(3) आदेश XXIII के नियम 3
(4) आदेश XXII के नियम 3
Show Answer/Hide
43. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के आदेश XXXVII के अन्तर्गत संस्थित वाद में यदि प्रतिवादी उपसंजात होता है तो उसके पश्चात् वादी, प्रतिवादी पर परिशिष्ट ‘ख’ के प्रारूप संख्यांक 4-क में क्या तामील करेगा ?
(1) विवाद्यकों के स्थिरीकरण के लिए समन
(2) निर्णय के लिए समन
(3) आदेश के लिए समन
(4) अस्थायी व्यादेश के लिए समन
Show Answer/Hide
44. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के आदेश XXVII के नियम 5 के अन्तर्गत न्यायालय द्वारा कुल मिलाकर कितनी समय अवधि बढ़ाई जा सकती है ?
(1) 30 दिन से अधिक नहीं
(2) 15 दिन से अधिक नहीं
(3) 2 माह से अधिक नहीं
(4) 3 माह से अधिक नहीं
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में से कौन सी शक्ति अपीलीय न्यायालय में निहित है ?
(1) मामले को प्रतिप्रेषण करने की शक्ति
(2) विवाद्यक विरचित करने की शक्ति
(3) अतिरिक्त साक्ष्य लेने की शक्ति
(4) ये सभी शक्तियाँ
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 संविधान के अनुच्छेद 136 के अधीन उच्चतम न्यायालय की शक्तियों पर प्रभाव नहीं डालती है ।
(2) सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 उच्चतम न्यायालय में अपीलों को उपस्थित करने के लिए उस न्यायालय द्वारा बनाए गए नियमों में हस्तक्षेप नहीं करती है।
(3) सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 विशेष विधि को जो अब प्रवृत्त है को परिसीमित करती है।
(4) सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 का विस्तार नागालैण्ड राज्य और जनजाति क्षेत्रों में नहीं है।
Show Answer/Hide
47. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किस आदेश की अपील नहीं की जा सकती ?
(1) अन्तराभिवाची वाद में आदेश जो कि आदेश XXXV के नियम 3 के अन्तर्गत दिया गया हो।
(2) अपील को आदेश XLI के नियम 19 के अधीन पुन:ग्रहण करने से इन्कार का आदेश ।
(3) पुनर्विलोकन के लिए आवेदन मंजूर करने का आदेश जो आदेश XLVII के नियम 4 के अधीन दिया गया हो।
(4) वाद पत्र को लौटाने का आदेश जो आदेश VII के नियम 10 के अधीन दिया गया हो जहाँ आदेश VII के नियम 10-क प्रक्रिया का अनुसरण किया गया हो।
Show Answer/Hide
48. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत ‘जाँच’ की जाती है
(1) पुलिस अफसर द्वारा
(2) मजिस्ट्रेट द्वारा
(3) अधिवक्ता द्वारा
(4) साक्षी द्वारा
Show Answer/Hide
49. ऐसे किसी मामले में जो अन्वेषण के पश्चात् किसी असंज्ञेय अपराध का किया जाना प्रकट करता है, पुलिस द्वारा दी गई रिपोर्ट समझी जायेगी
(1) पुलिस रिपोर्ट
(2) अंतिम रिपोर्ट
(3) मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट
(4) परिवाद
Show Answer/Hide
50. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत “कोई ऐसी कार्यवाही जिसके अनुक्रम में साक्ष्य वैध रूप से शपथ पर लिया जाता है” समझी जायेगी
(1) न्यायिक प्रक्रिया
(2) गैर न्यायिक प्रक्रिया
(3) सामान्य प्रक्रिया
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
51. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) परिवाद मजिस्ट्रेट को किया जाता है ।
(2) परिवाद मौखिक रूप से किया जा सकता है।
(3) परिवाद के अन्तर्गत पुलिस रिपोर्ट नहीं आती है।
(4) परिवाद केवल ज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध किया जाता है।
Show Answer/Hide
52. “पुलिस रिपोर्ट” दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की ______ में परिभाषित है।
(1) धारा 2(द)
(2) धारा 2(त)
(3) धारा 2(थ)
(4) धारा 2(ब)
Show Answer/Hide
53. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 157 से संबंधित है
(1) संज्ञेय मामलों में इत्तला
(2) रिपोर्ट कैसे दी जायेगी
(3) अन्वेषण के लिए प्रक्रिया
(4) पुलिस द्वारा साक्षियों की परीक्षा
Show Answer/Hide
54. सेशन न्यायालय कौन स्थापित करता है ?
(1) केन्द्रीय सरकार
(2) राज्य सरकार
(3) उच्च न्यायालय
(4) उच्चतम न्यायालय
Show Answer/Hide
55. विशेष समन संबंधित प्रावधान दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की _____ में निहित है।
(1) धारा 205
(2) धारा 204
(3) धारा 206
(4) धारा 207
Show Answer/Hide
56. उन क्षेत्रों की स्थानीय सीमाएँ कौन परिनिश्चित कर सकता है जिनके अन्दर न्यायिक मजिस्ट्रेट अपनी शक्तियों का प्रयोग कर सकते हैं ?
(1) उच्च न्यायालय के नियंत्रण के अधीन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट
(2) सेशन न्यायालय के नियंत्रण के अधीन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट
(3) उच्च न्यायालय के नियंत्रण के अधीन सेशन न्यायालय
(4) राज्य सरकार के नियंत्रण के अधीन सेशन न्यायालय
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से किस मामले में पुलिस थाने का भारसाधक अधिकारी मजिस्ट्रेट के आदेश के बिना अन्वेषण कर सकता है ?
(1) समन मामला
(2) वारण्ट मामला
(3) संज्ञेय मामला
(4) असंज्ञेय मामला
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में से कौन सा अपराध असंज्ञेय अपराध है ?
(1) भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 312 के अन्तर्गत गर्भपात कारित करना ।
(2) भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 304-क के अन्तर्गत उतावलेपन या उपेक्षापूर्ण कार्य से मृत्यु कारित करना ।
(3) भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 309 के अन्तर्गत आत्महत्या करने का प्रयास करना।
(4) भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 325 के अन्तर्गत स्वेच्छया घोर उपहति कारित करना।
Show Answer/Hide
59. जहाँ कोई सहायक लोक अभियोजक किसी विशिष्ट मामले के प्रयोजनों के लिए उपलब्ध नहीं है, वहाँ ______ किसी अन्य व्यक्ति को उस मामले का भारसाधक सहायक लोक अभियोजक नियुक्त कर सकता है।
(1) सेशन न्यायालय
(2) न्यायिक मजिस्ट्रेट
(3) जिला मजिस्ट्रेट
(4) राज्य सरकार
Show Answer/Hide
60. दंगा करने का अपराध है
(1) असंज्ञेय एवं जमानतीय अपराध
(2) असंज्ञेय एवं अजमानतीय अपराध
(3) संज्ञेय एवं जमानतीय अपराध
(4) संज्ञेय एवं अजमानतीय अपराध
Show Answer/Hide