141. हमारे संविधान में ‘समवर्ती सूची’ की विशेषता को किस देश के संविधान से लिया है ?
(1) जापान
(2) ऑस्ट्रेलिया
(3) यूनाइटेड स्टेट्स
(4) आयरलैंड
Show Answer/Hide
142. किस देश के संविधान से हमारे देश के संविधान में ‘मूलभूत अधिकार’ एवं ‘न्यायिक पुनरावलोकन’ की अवधारणा ली गई है ?
(1) ऑस्ट्रेलिया
(2) ब्रिटेन
(3) संयुक्त राज्य अमेरिका
(4) जापान
Show Answer/Hide
143. हमारे संविधान में स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व की अवधारणा किस देश के संविधान से ली गई
(1) संयुक्त राज्य अमेरिका
(2) फ्रांस
(3) आयरलैंड
(4) स्पेन
Show Answer/Hide
144. ‘प्रस्तावना’ भारतीय संविधान का अंग है, किस वाद में निर्धारित किया गया ?
(1) मेनका गांधी बनाम भारत संघ 1978
(2) इंदिरा साहनी बनाम भारत संघ 1992
(3) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य 1973
(4) विशाखा बनाम राजस्थान राज्य 1997
Show Answer/Hide
145. संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकार किया
(1) 25 अक्टूबर, 1948 को
(2) 26 नवम्बर, 1948 को
(3) 25 अक्टूबर, 1949 को
(4) 26 नवम्बर, 1949 को
Show Answer/Hide
146. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत महान्यायवादी की नियुक्ति की जाती है ?
(1) अनुच्छेद 63
(2) अनुच्छेद 72
(3) अनुच्छेद 76
(4) अनुच्छेद 53
Show Answer/Hide
147. निम्न में से कौन सा एक कार्य महान्यायवादी का नहीं है ?
(1) भारत सरकार को सलाह देना।
(2) विधायी प्रकृति के अन्य कार्य करना ।
(3) संविधान अथवा अन्य विधि द्वारा दिये गये कार्य करना ।
(4) भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में प्रतिनिधित्व करना ।
Show Answer/Hide
148. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंर्तगत महान्यायवादी संसद की कार्यवाही में भाग लेने एवं बोलने का अधिकार रखता है ?
(1) अनुच्छेद 78
(2) अनुच्छेद 88
(3) अनुच्छेद 97
(4) अनुच्छेद 58
Show Answer/Hide
149. भारत का महान्यायवादी संसद की कार्यवाही में भाग ले सकता है । क्या वह सांसदों को प्राप्त विशेषाधिकारों का अधिकारी हैं ?
(1) हाँ।
(2) स्पीकर के निर्णय पर आधारित है।
(3) हाँ कुछ सीमा तक।
(4) इस बारे में संविधान में कोई प्रावधान नहीं है।
Show Answer/Hide
150. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(1) प्रधानमंत्री
(2) राष्ट्रपति
(3) मंत्रीपरिषद्
(4) सर्वोच्च न्यायालय
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|