RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper - I (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper – I (Answer Key)

141. हमारे संविधान में ‘समवर्ती सूची’ की विशेषता को किस देश के संविधान से लिया है ?
(1) जापान
(2) ऑस्ट्रेलिया
(3) यूनाइटेड स्टेट्स
(4) आयरलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (2)

142. किस देश के संविधान से हमारे देश के संविधान में ‘मूलभूत अधिकार’ एवं ‘न्यायिक पुनरावलोकन’ की अवधारणा ली गई है ?
(1) ऑस्ट्रेलिया
(2) ब्रिटेन
(3) संयुक्त राज्य अमेरिका
(4) जापान

Show Answer/Hide

Answer – (3)

143. हमारे संविधान में स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व की अवधारणा किस देश के संविधान से ली गई
(1) संयुक्त राज्य अमेरिका
(2) फ्रांस
(3) आयरलैंड
(4) स्पेन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

144. ‘प्रस्तावना’ भारतीय संविधान का अंग है, किस वाद में निर्धारित किया गया ?
(1) मेनका गांधी बनाम भारत संघ 1978
(2) इंदिरा साहनी बनाम भारत संघ 1992
(3) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य 1973
(4) विशाखा बनाम राजस्थान राज्य 1997

Show Answer/Hide

Answer – (3)

145. संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकार किया
(1) 25 अक्टूबर, 1948 को
(2) 26 नवम्बर, 1948 को
(3) 25 अक्टूबर, 1949 को
(4) 26 नवम्बर, 1949 को

Show Answer/Hide

Answer – (4)

146. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत महान्यायवादी की नियुक्ति की जाती है ?
(1) अनुच्छेद 63
(2) अनुच्छेद 72
(3) अनुच्छेद 76
(4) अनुच्छेद 53

Show Answer/Hide

Answer – (3)

147. निम्न में से कौन सा एक कार्य महान्यायवादी का नहीं है ?
(1) भारत सरकार को सलाह देना।
(2) विधायी प्रकृति के अन्य कार्य करना ।
(3) संविधान अथवा अन्य विधि द्वारा दिये गये कार्य करना ।
(4) भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में प्रतिनिधित्व करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

148. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंर्तगत महान्यायवादी संसद की कार्यवाही में भाग लेने एवं बोलने का अधिकार रखता है ?
(1) अनुच्छेद 78
(2) अनुच्छेद 88
(3) अनुच्छेद 97
(4) अनुच्छेद 58

Show Answer/Hide

Answer – (2)

149. भारत का महान्यायवादी संसद की कार्यवाही में भाग ले सकता है । क्या वह सांसदों को प्राप्त विशेषाधिकारों का अधिकारी हैं ?
(1) हाँ।
(2) स्पीकर के निर्णय पर आधारित है।
(3) हाँ कुछ सीमा तक।
(4) इस बारे में संविधान में कोई प्रावधान नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

150. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(1) प्रधानमंत्री
(2) राष्ट्रपति
(3) मंत्रीपरिषद्
(4) सर्वोच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!