141. निम्नलिखित अति उपयोगी व प्राप्ति के संदर्भ में सीमित है :
(1) मूल्य
(2) उपकरण
(3) संसाधन
(4) लक्ष्य
Show Answer/Hide
142. यदि कोई अपने धन द्वारा अधिक प्रतिफल प्राप्त करना चाहे तो उसे अपने धन का ______
(1) निवेश करना होगा।
(2) उपयोग करना होगा।
(3) घर में रखना होगा।
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Show Answer/Hide
143. ‘गृह-प्रबन्ध आयोजन, नियंत्रण एवं मूल्यांकन की वह क्रिया है, जिसका उद्देश्य पारिवारिक साधनों के प्रयोग से पारिवारिक लक्ष्यों की पूर्ति करना है’ – यह परिभाषा किसके द्वारा दी गई है ?
(1) ग्रॉस एवं क्रैन्डल
(2) निकेल एवं डॉर्सी
(3) ग्रॉस, क्रैन्डल एवं नॉल
(4) फिलिप कोट्लर
Show Answer/Hide
144. गृह-प्रबन्ध के सिद्धान्त हैं –
a. परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति करना ।
b. पारिवारिक आय व व्यय में सन्तुलन रखना।
c. गृह कार्य को दक्षतापूर्वक संपादित करना ।
d. मनोवैज्ञानिक संतुष्टि ।
कोड:
(1) a, b, c, d
(2) a, b, c
(3) b, c, d
(4) a, c, d
Show Answer/Hide
145. व्यक्ति के मूल्य, लक्ष्य एवं स्तर से सर्वाधिक क्या प्रभावित होता है ?
(1) वातावरण
(2) शारीरिक शक्ति
(3) निर्णय लेना
(4) आय
Show Answer/Hide
146. आन्तरिक मूल्य और बाहरी मूल्य के दो प्रकार किसने दिये?
(1) पार्कर
(2) लिन्डसे
(3) मैस्लो
(4) सुपर
Show Answer/Hide
147. बजट किस नियम पर आधारित है ?
(1) एंजिल का उपभोग नियम
(2) सम-सीमान्त उपयोगिता नियम
(3) सीमान्त उपयोगिता नियम
(4) ह्रासमान-सीमांत उपयोगिता नियम
Show Answer/Hide
148. मैस्लो के अभिप्रेरणा सिद्धान्त के अनुसार आवश्यकताओं का सोपानिक क्रम क्या होगा?
a. अपनापन एवं प्रेमपरक आवश्यकताएँ
b. सुरक्षापरक आवश्यकताएँ
c. शारीरिक आवश्यकताएँ
d. आत्मसम्मानपरक आवश्यकताएँ
e. आत्मसिद्धिपरक आवश्यकताएँ
कोड:
(1) a, d, c, b, e
(2) c, b, d, a, e
(3) e, d, c, b, a
(4) c, b, a, d, e
Show Answer/Hide
149. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आय किसके प्रकार हैं ?
(1) मौद्रिक आय
(2) वास्तविक आय
(3) मानसिक आय
(4) मौद्रिक एवं वास्तविक आय
Show Answer/Hide
150. कार्य सरलीकरण के अन्तर्गत आने वाली सामान्य पेन और पेंसिल तकनीक में सम्मिलित हैं
a. पाथ वे चार्ट
b. प्रोसेस चार्ट
c. माइक्रोमोशन विश्लेषण
d. ऑपरेशनल चार्ट
कोड:
(1) a, b, c, d
(2) a, b, d
(3) a, b, c
(4) b, c, d, a
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|