RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Home Science Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Home Science Paper 2020 (Answer Key)

141. निम्नलिखित अति उपयोगी व प्राप्ति के संदर्भ में सीमित है :
(1) मूल्य
(2) उपकरण
(3) संसाधन
(4) लक्ष्य

Show Answer/Hide

Answer – (3)

142. यदि कोई अपने धन द्वारा अधिक प्रतिफल प्राप्त करना चाहे तो उसे अपने धन का ______
(1) निवेश करना होगा।
(2) उपयोग करना होगा।
(3) घर में रखना होगा।
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

143. ‘गृह-प्रबन्ध आयोजन, नियंत्रण एवं मूल्यांकन की वह क्रिया है, जिसका उद्देश्य पारिवारिक साधनों के प्रयोग से पारिवारिक लक्ष्यों की पूर्ति करना है’ – यह परिभाषा किसके द्वारा दी गई है ?
(1) ग्रॉस एवं क्रैन्डल
(2) निकेल एवं डॉर्सी
(3) ग्रॉस, क्रैन्डल एवं नॉल
(4) फिलिप कोट्लर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

144. गृह-प्रबन्ध के सिद्धान्त हैं –
a. परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति करना ।
b. पारिवारिक आय व व्यय में सन्तुलन रखना।
c. गृह कार्य को दक्षतापूर्वक संपादित करना ।
d. मनोवैज्ञानिक संतुष्टि ।
कोड:
(1) a, b, c, d
(2) a, b, c
(3) b, c, d
(4) a, c, d

Show Answer/Hide

Answer – (1)

145. व्यक्ति के मूल्य, लक्ष्य एवं स्तर से सर्वाधिक क्या प्रभावित होता है ?
(1) वातावरण
(2) शारीरिक शक्ति
(3) निर्णय लेना
(4) आय

Show Answer/Hide

Answer – (3)

146. आन्तरिक मूल्य और बाहरी मूल्य के दो प्रकार किसने दिये?
(1) पार्कर
(2) लिन्डसे
(3) मैस्लो
(4) सुपर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

147. बजट किस नियम पर आधारित है ?
(1) एंजिल का उपभोग नियम
(2) सम-सीमान्त उपयोगिता नियम
(3) सीमान्त उपयोगिता नियम
(4) ह्रासमान-सीमांत उपयोगिता नियम

Show Answer/Hide

Answer – (1)

148. मैस्लो के अभिप्रेरणा सिद्धान्त के अनुसार आवश्यकताओं का सोपानिक क्रम क्या होगा?
a. अपनापन एवं प्रेमपरक आवश्यकताएँ
b. सुरक्षापरक आवश्यकताएँ
c. शारीरिक आवश्यकताएँ
d. आत्मसम्मानपरक आवश्यकताएँ
e. आत्मसिद्धिपरक आवश्यकताएँ
कोड:
(1) a, d, c, b, e
(2) c, b, d, a, e
(3) e, d, c, b, a
(4) c, b, a, d, e

Show Answer/Hide

Answer – (4)

149. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आय किसके प्रकार हैं ?
(1) मौद्रिक आय
(2) वास्तविक आय
(3) मानसिक आय
(4) मौद्रिक एवं वास्तविक आय

Show Answer/Hide

Answer – (4)

150. कार्य सरलीकरण के अन्तर्गत आने वाली सामान्य पेन और पेंसिल तकनीक में सम्मिलित हैं
a. पाथ वे चार्ट
b. प्रोसेस चार्ट
c. माइक्रोमोशन विश्लेषण
d. ऑपरेशनल चार्ट
कोड:
(1) a, b, c, d
(2) a, b, d
(3) a, b, c
(4) b, c, d, a

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!