RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Home Science Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Home Science Paper 2020 (Answer Key)

June 4, 2020

81. निम्नलिखित में से हमारे देश का एक ऐसा कानून (2013) है, जिसका लक्ष्य है कि खाद्य सुरक्षा हेत भारत के दो तिहाई लोगों को अनुदान के रूप में अनाज (फूड ग्रेन्स) मिले –
(1) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून
(2) राष्ट्रीय क्षुधा परियोजना
(3) खाद्य बचाव व सुरक्षा कानून
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

82. निम्न में से कौन प्रतिऑक्सीकारक नहीं है ?
(1) मेलाटोनिन
(2) एफ्लाटॉक्सिन
(3) जेनिस्टीन
(4) डाइएडज़ीन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

83. भारत सरकार द्वारा “राष्ट्रीय पोषण नीति” निम्नलिखित वर्ष में अंगीकृत की गई :
(1) वर्ष 1990
(2) वर्ष 1993
(3) वर्ष 1998
(4) वर्ष 2000

Show Answer/Hide

Answer – (2)

84. अंतरिक्ष यात्री के भोजन में मुख्यत: क्या गुण होने चाहिये?
a. वज़न में हलका
b. आयतन में कम
c. पौष्टिक
d. स्वादिष्ठ और छीला हुआ
कोड:
(1) a, b, c, d
(2) a, b, c
(3) a, b
(4) b, d

Show Answer/Hide

Answer – (2)

85. उपभोक्तावाद से संबंधित संगठनों को पहचानें:
a. सी.एफ.बी.पी. (CFBP)
b. सी.ई.आर.सी. (CERC)
c. एस.ई.आर.सी. (SERC)
d. आई.एल.ओ. (ILO)
e. वी.ओ.आई.सी.ई. (VOICE)

कोड:
(1) a, b, d, e
(2) a, e
(3) a, b, d, c, e
(4) b, c, d

Show Answer/Hide

Answer – (*)

86. ‘श्रमदक्षता शास्त्र’ (अर्गोनोमिक्स) के संदर्भ में कौन सा कथन सही है ?
(1) “वातावरण को व्यक्ति के लिये उपयुक्त बनाना”
(2) “कार्य को व्यक्ति के अनुरूप बनाना”
(3) (1) तथा (2) दोनों
(4) “व्यक्ति को कार्य के अनुरूप बनाना”

Show Answer/Hide

Answer – (3)

87. SASMIRA का सही पूर्ण रूप बताइए।
(1) सिल्क एण्ड सिंथेटिक मिल्स एण्ड रिसर्च एसोसियेशन
(2)सिंथेटिक एण्ड आर्ट सिल्क मिल्स एण्ड रिसर्च एसोसियेशन
(3)सिल्क एण्ड आर्ट सिल्क मिल्स एण्ड रिसर्च एसोसियेशन
(4) स्टैन्डर्ड एण्ड स्पेसिफिकेशन ऑफ मिल्स एण्ड रिसर्च एसोसियेशन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

88. कौन सा रंजक ऊन और सिल्क के लिये उपयुक्त है ?
(1) अम्लीय रंग
(2) क्षारीय रंग
(3) वैट रंग
(4) मोरडेन्ट रंग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

89. निम्नलिखित में से मुख्यतया कौन सा मंत्रालय भारत के परिवार नियोजन कार्यक्रम को नियंत्रित करता है?
(1) स्वास्थ्य मंत्रालय
(2) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(3) परिवार कल्याण मंत्रालय
(4) सामाजिक कल्याण मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (2)

90. निम्नलिखित में से कौन सा, बालक के पालन-पोषण हेतु एक अत्यधिक सहनशील दृष्टिकोण है जो उसकी परवरिश के लिये बिना हावी हए, प्रतिक्रियाशील है?
(1) आधिकारिक शैली
(2) सक्रिय शैली
(3) अनुमोदक शैली
(4) उदासीन शैली

Show Answer/Hide

Answer – (3)

91. निम्नलिखित में से कौन से दो अधिनियम हिंसा के खिलाफ़ महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित हैं?
a. आर.टी.आई. अधिनियम, 2005
b. घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005
c. आर.टी.ई. अधिनियम, 2009
d. पी.सी.पी.एन.डी.टी. अधिनियम, 1994
कोड:
(1) a, b
(2) b, c
(3) c, d
(4) b, d

Show Answer/Hide

Answer – (4)

92. निम्नलिखित में से एक, प्रसार के “ग्रामीण सहभागिता समीक्षा” कार्यक्रम का भाग नहीं है :
(1) स्थानीय व्यक्तियों की योग्यताओं को काम में लेना
(2) व्यवहार एवं प्रवृत्ति में बदलाव लाना
(3) निर्देशन की विधि केवल मौखिक होना
(4) स्थानीय व्यक्तियों का सशक्तीकरण होना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

93. अधिगम को प्रभावी बनाने के लिए, लक्ष्य को के सन्दर्भ में अर्थपूर्ण होना चाहिये।
(1) पाठ्यक्रम के उद्देश्य
(2) बौद्धिक विचार
(3) दूसरों के स्तर
(4) विद्यार्थियों की आवश्यकता एवं उद्देश्य

Show Answer/Hide

Answer – (1)

94. अधिगम की मुख्य विशेषता है कि ये
(1) व्यवहार में परिवर्तन लाता है ।
(2) शारीरिक परिपक्वता को प्रोत्साहित करता है।
(3) प्रत्यक्षीकृत कौशलों की अपेक्षा करता है ।
(4) थकान के कारण परिवर्तित होता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

95. एक प्रभावी शिक्षक वह है जो
(1) कक्षा को नियंत्रित कर सकता है।
(2)कम समय में अधिक सूचना प्रदान कर सकता है।
(3)विद्यार्थियों को अधिगम हेतु अभिप्रेरित कर सकता है।
(4) दत्तकार्यों का ध्यानपूर्वक मूल्यांकन करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

96.प्रशिक्षण का नकारात्मक हस्तांतरण अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(1) तटस्थ हस्तांतरण
(2) स्वभाव हस्तांतरण
(3) शून्य हस्तांतरण
(4) द्विपक्षीय हस्तांतरण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

97. ब्लूम के अनुदेशनात्मक उद्देश्यों के वर्गीकरण में निम्नलिखित में से कौन सा पक्ष सम्मिलित नहीं है?
(1) सामाजिक
(2) संज्ञानात्मक
(3) भावात्मक
(4) मनोगत्यात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

98. अधिगम हेतु मूल्यांकन निम्न में से______ को छोड़कर अन्य को ध्यान में रखता है।
(1) विद्यार्थियों की दक्षता

(2) विद्यार्थियों की आवश्यकताओं
(3) विद्यार्थियों की अधिगम शैली
(4) विद्यार्थियों की आदतों

Show Answer/Hide

Answer – (4)

99. एक विद्यार्थी जो परीक्षा में असफल हो जाता है, वह परीक्षक को दोष देता है, इस प्रकार की रक्षा युक्ति कहलाती है
(1) औचित्य सिद्ध करना
(2) प्रक्षेपण
(3) क्षतिपूर्ति
(4) प्रतिक्रिया निर्माण

Show Answer/Hide

Answer – (2)

100. संवेग की प्रकृति के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(1) विभिन्न बालकों के लिए संवेगों का अर्थ भिन्न भिन्न होता है।
(2) संवेग स्थाई होते हैं।
(3) संवेगों की अभिव्यक्ति को अधिगम द्वारा परिवर्तित किया जा सकता है।
(4) संवेगों को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop