RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Home Science Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Home Science Paper 2020 (Answer Key)

41. परिवार जीवन-चक्र की तीन अवस्थाएँ दी गयी हैं
(1) निकेल एवं डार्सी द्वारा
(2) गिल्ब्रेथ द्वारा
(3) बिगेलो द्वारा
(4) पार्कर द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

42. ‘परिवर्तन के वर्ग’ किसके द्वारा बताये गये थे?
(1) मर्विन मण्डेल
(2) नोल्स
(3) लिलियन गिल्ब्रेथ
(4) नॉर्मन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

43. निम्नलिखित में से कौन से 4 ‘सी’ उधार में सम्मिलित हैं ?
a. करैक्टर
b. कैपेसिटी
c. कॉजेस
d. क्रेडिट स्कोर/कैपिटल
e. कोलेट्रल
कोड:
(1) a, b, c,d
(2) b, c,d,e
(3) a, c,d,e
(4) a, b,d,e

Show Answer/Hide

Answer – (4)

44. रंग में तीव्रता या वर्णकी में शामिल हैं :
a. चमक
b. मन्दता
c. टोन
d. शेड
कोड:
(1) a, b, c, d
(2) a, b
(3) b, c, d
(4) a, c, d

Show Answer/Hide

Answer – (1)

45. निम्नलिखित में से कौन सा संगठन ‘ग्रीन बिल्डिंग सर्टीफिकेशन’ से सम्बन्धित है ?
(1) सी.एस.आर.आई.
(2) एम.एन.आर.ई.
(3) एन.आई.ओ.एस.एच.
(4) एल.ई.ई.डी.

Show Answer/Hide

Answer – (4)

46. एक भारतीय रसोईघर के लिये किस प्रकार का फर्श सर्वोत्तम है ?
(1) रबर
(2) कोटा स्टोन
(3) लकड़ी
(4) सिरेमिक टाईल्स

Show Answer/Hide

Answer – (4)

47. कार्य के दौरान शक्ति की बचत हेतु “शारीरिक यंत्र” किसके द्वारा दिये गये थे?
(1) एस्थर सी. ब्रैटन
(2) नोल्स
(3) मर्विन मण्डेल
(4) गिल्ब्रेथ

Show Answer/Hide

Answer – (4)

48. निर्णय निर्माण प्रक्रिया के चरणों को उचित क्रम में लगाइये –
a. समस्या को परिभाषित करना
b. विकल्पों को पहचानना
c. निर्णय को कार्यान्वित करना व उसकी जिम्मेदारी स्वीकार करना
d. विकल्प को चुनना
e. विकल्प का विश्लेषण करना
कोड:
(1) b, d, c, a, e
(2) e, b, d, c, a
(3) a, b, d, c, e
(4) a, b, e, d, c

Show Answer/Hide

Answer – (4)

49. दीवारों की ‘फुटिंग’ क्या कहलाती है ?
(1) अधरतल
(2) नींव
(3) प्लीन्य बीम
(4) फर्श

Show Answer/Hide

Answer – (2)

50. समय व मानव ऊर्जा का उचित सम्मिश्रण व प्रबंधन कहलाता है
(1) कार्य प्रबंधन
(2) कार्य सरलीकरण
(3) कार्य निर्देशन
(4) कार्य सक्रियता

Show Answer/Hide

Answer – (2)

51. वसीयत बनाते समय निम्नलिखित गवाह के रूप में मान्य नहीं हैं :
(1) कोई भी जानकार वयस्क व्यक्ति, जो कि वसीयत बनाने वाले व्यक्ति से छोटा हो ।
(2) वसीयत करने वाले व्यक्ति का जीवन साथी ।
(3) वसीयत का लाभार्थी
(4) (2) तथा (3) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (4)

52. कथन (A) : आई-क्यू, बौद्धिक योग्यता का मापदंड है जो जन्मजात होता है और उम्र के साथ बदलता नहीं है।
कथन (B) : किशोरावस्था में पहुँचने पर नवजात एवं शैशवावस्था के टेस्ट स्कोर में मामूली बदलाव ही दिखाई देता है ।
कोड:
(1) (A) और (B) दोनों सही हैं ।
(2) (A) और (B) दोनों गलत हैं।
(3) (A) सही और (B) गलत है।
(4) (A) गलत है और (B) सही है ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

53. अधिगम असमर्थता से युक्त बच्चों को शिक्षित करने के विभिन्न उपागम हैं
a. निवारक कार्यक्रम
b. बहु-संवेदिक उपागम
C. संज्ञानात्मक प्रशिक्षण
d. प्रायोगिक अधिगम
कोड:
(1) a, b, c, d
(2) b, c, d
(3) a, b, d
(4) a, b, c

Show Answer/Hide

Answer – (2)

54. गोलाकार, आयताकार एवं लम्बाकार शारीरिक संरचना का व्यक्तित्व विकास का वर्गीकरण किसने दिया?
(1) शैल्डन
(2) क्रैश्मर
(3) स्पैंगर
(4) थॉर्नडाइक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

55. निम्नलिखित में से किन पश्चिमी विचारकों के अनुसार बालक का ज्ञानेन्द्रिय विकास उसकी बुद्धिमानी के लिये आधारभूत है?
(1) पियाजे व मोन्टेसरी
(2) पियाजे व फ्रॉयड
(3) मोन्टेसरी व फ्रॉयड
(4) इरिक्सन व रटर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

56. साथियों के समूह का प्रभाव जीवन की निम्नलिखित अवस्था में सबसे अधिक होता है :
(1) शैशवावस्था

(2) बाल्यावस्था
(3) किशोरावस्था
(4) वयस्कावस्था

Show Answer/Hide

Answer – (3)

57. निम्न में से कौन सी, परिवार की विशेषता नहीं मानी जाती है ?
(1) यह एक जन समुदाय है।
(2) यह सुरक्षा व स्नेह का वातावरण देता है।
(3) एक इकाई जहाँ संबंधित व्यक्ति निवास साझा करते हैं।
(4) सदस्यों के मध्य आत्मीयता की कमी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

58. ‘किंडरगार्टन’ के संस्थापक कौन हैं ? 
(1) रूसो
(2) पेस्टालोज़ी
(3) फ्रोबेल
(4) मारिया मोंटेसरी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

59. इरिक्सन द्वारा दिये गये “व्यक्तित्व विकास के विभिन्न चरणों” के सिद्धान्त के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा चरण किशोरावस्था से संबंधित है ?
(1) पहल बनाम अपराध बोध
(2) उद्योग बनाम हीनता
(3) पहचान बनाम भूमिका संशय
(4) आत्मीयता बनाम अलगाव

Show Answer/Hide

Answer – (3)

60.कॉलबर्ग की नैतिक विकास की अवस्थाओं को सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
a. सामाजिक-व्यवस्था बनाते हुए स्थिति निर्धारण
b. दण्ड और आज्ञा पालन स्थिति निर्धारण अच्छा लड़का – अच्छी लड़की स्थिति निर्धारण
d. सहायक उद्देश्य स्थिति निर्धारण
कोड:
(1) a, b, c,d
(2) b, d, c, a
(3) c, d, b, a
(4) d, c, b, a

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!