121. कौन सा शिक्षण स्तर अन्य शिक्षण स्तरों को आधार प्रदान करता है ?
(1) चिन्तन स्तर शिक्षण
(2) बोध स्तर शिक्षण
(3) पुनर्बलन स्तर शिक्षण
(4) स्मृति स्तर शिक्षण
Show Answer/Hide
122. जब व्यक्तियों का एक समूह आमने-सामने एकत्रित होकर मौखिक अन्तःक्रिया द्वारा सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं या किसी सामूहिक समस्या पर कोई निर्णय लेते हैं – क्या कहलाता है ?
(1) कार्यशाला
(2) दल शिक्षण
(3) दल परिचर्चा
(4) पृच्छा उपागम
Show Answer/Hide
123. सरल मॉडल के रूप में सम्प्रेषण की सही प्रक्रिया क्या है ?
(1) सम्प्रेषण का स्रोत → डी-कोडिंग → संदेश प्राप्तकर्ता → संदेश का माध्यम
(2) डी-कोडिंग→ एन-कोडिंग → संदेश प्राप्तकर्ता → पृष्ठपोषण
(3) सम्प्रेषण का स्रोत→ संदेश का माध्यम → संदेश प्राप्तकर्ता, पृष्ठपोषण
(4) पृष्ठपोषण → संदेश प्राप्तकर्ता → सम्प्रेषण का स्रोत →डी-कोडिंग
Show Answer/Hide
124. निम्न में से कौन सा नॉन-इम्पेक्ट प्रिंटर है ?
(1) डॉट मैट्रिक्स
(2) लेज़र प्रिंटर
(3) ड्रम प्रिंटर
(4) डेज़ी व्हील
Show Answer/Hide
125. ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क किसका उदाहरण है ?
(1) स्टार टोपोलॉजी
(2) बस टोपोलॉजी
(3) ट्री टोपोलॉजी
(4) पॉइंट-टू-पोइंट टोपोलॉजी
Show Answer/Hide
126. निम्न में से कौन शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया से प्रत्यक्षत: संबंधित नहीं है ?
(1) CAL
(2) CBL
(3) CAI
(4) CMI
Show Answer/Hide
127. निम्न में से कौन सा ICT का पाठ्य सहगामी उपयोग है ?
(1) शिक्षकों का वेतनमान तैयार करना
(2) स्कूल पत्रिका प्रकाशन
(3) परिणाम व रिपोर्ट बनाना
(4) पाठ योजना निर्माण
Show Answer/Hide
128. किसने अर्थशास्त्र को इस प्रकार परिभाषित किया है, “अर्थशास्त्र वह विज्ञान है जो साध्यों और वैकल्पिक उपयोगों वाले दुर्लभ साधनों के सम्बन्ध में मानव व्यवहार का अध्ययन करता है” ?
(1) सेम्युल्सन
(2) एडम स्मिथ
(3) मार्शल
(4) रोबिन्स
Show Answer/Hide
129. अर्थशास्त्र की आवश्यकताविहीन सम्बन्धित परिभाषा दी गयी है :
(1) अमर्त्य सेन द्वारा
(2) विनोबा भावे द्वारा
(3) महात्मा गांधी द्वारा
(4) जे.के. मेहता द्वारा
Show Answer/Hide
130. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था को इस नाम से भी जाना जाता है
(1) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(2) बाजार अर्थव्यवस्था
(3) नियोजित अर्थव्यवस्था
(4) खुली अर्थव्यवस्था
Show Answer/Hide
131. निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
(1) उत्पादन संभावना वक्र धनात्मक ढाल का होता है।
(2) उत्पादन संभावना वक्र ऋणात्मक ढाल का होता है।
(3) बेरोजगारी की स्थिति में अर्थव्यवस्था उत्पादन संभावना वक्र के अंदर कार्य करती
(4) एक अर्थव्यवस्था उत्पादन संभावना वक्र के किसी बाहरी बिन्दु पर कार्य नहीं कर सकती
Show Answer/Hide
132. एक निर्देशित अर्थव्यवस्था में केन्द्रीय समस्याओं का समाधान किया जाता है
(1) बाजार द्वारा
(2) माँग व पूर्ति द्वारा
(3) केन्द्रीय योजना प्राधिकरण द्वारा
(4) मूल्य प्रणाली द्वारा
Show Answer/Hide
133. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या – ‘उत्पादन किसके लिए किया जाय’ का सम्बन्ध है
(1) उत्पादन की विधि से
(2) तकनीक के चयन से
(3) आय के वितरण से
(4) संसाधनों के अनुकूलतम संयोग के निर्धारण से
Show Answer/Hide
134. यदि अवसर लागत घटती हुई हो, तो उत्पादन संभावना वक्र होगा
(1) मूल बिन्दु की ओर उन्नतोदर
(2) मूल बिन्दु की ओर नतोदर
(3) गिरती हुई सरल रेखा
(4) ऊपर की ओर बढ़ती हुई सरल रेखा
Show Answer/Hide
135. निम्नलिखित में से किसके कारण उत्पादन संभावना वक्र दायीं तरफ विवर्तित नहीं होगा ?
(1) निवेश में वृद्धि
(2) बेरोजगारी में वृद्धि
(3) नए प्राकृतिक संसाधनों की खोज
(4) दक्षता में वृद्धि
Show Answer/Hide
136. निम्न में से किसके कारण कीमत एवं लागत में अंतर उत्पन्न होता है ?
(1) वेतन
(2) ब्याज
(3) बोनस
(4) लाभ
Show Answer/Hide
137. निम्न में से कौन सा गोसेन का पहला नियम है ?
(1) सम-सीमांत उपयोगिता नियम
(2) कीमत प्रभाव
(3) पैमाने के प्रतिफल का नियम
(4) ह्रासमान सीमांत उपयोगिता का नियम
Show Answer/Hide
138. निम्न में से कौन सी उपभोक्ता के व्यवहार के सिद्धान्त की मान्यता है ?
(1) उपभोक्ता की वरीयताएँ दृढ़ होती हैं।
(2) प्रत्येक इच्छा संतुष्ट नहीं की जा सकती है।
(3) उपभोक्ता विवेकशील होता है।
(4) उपभोक्ता अन्तर्विश्लेषणात्मक विधि को नहीं अपनाता है।
Show Answer/Hide
139. उपभोक्ता व्यवहार के सिद्धान्त के मार्शल के विश्लेषण में निम्न में से कौन सी मान्यता नहीं है ?
(1) उपभोक्ता विवेकशील है।
(2) उपभोक्ता अधिकतम संतुष्टि प्राप्त करना चाहता है।
(3) मुद्रा की सीमान्त उपयोगिता स्थिर है।
(4) मुद्रा की सीमान्त उपयोगिता स्थिर नहीं है।
Show Answer/Hide
140. उपभोक्ता के संतुष्टि के स्तर के समान रहने पर Y वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई को प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता के द्वारा X वस्तु की त्याग की जाने वाली मात्रा को कहते हैं
(1) ह्रासमान सीमान्त उपयोगिता
(2) X के लिए Y की सीमान्त प्रतिस्थापन दर
(3) तकनीकी सीमान्त प्रतिस्थापन दर
(4) Y के लिए X की सीमान्त प्रतिस्थापन दर
Show Answer/Hide