RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Biology Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Biology Exam Paper 2020 (Answer Key)

41. निम्न में से कौन सा मनुष्य में हाथीपाँव (फाइलेरियासिस) नामक रोग उत्पन्न करता है ?
(1) वुकरेरिया
(2) एनसाइक्लोस्टोमा
(3) फीताकृमि
(4) लिवर फ्लूक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

42. निम्नलिखित में से किस आथ्रोपोड के शरीर के ट्रंक के प्रत्येक खंड में दो जोड़ा पाद उपस्थित होते हैं तथा शरीर बेलनाकार होता है ?
(1) सेन्टीपीड (कनखजूरा)
(2) मिलीपीड (गिजाई)
(3) झींगा (प्रॉन)
(4) मकड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

43. कैन्थराइडिन नामक तेल निम्न में से किससे बनाया जाता है ?
(1) कैथेरेन्सस रोजिया के फूलों से
(2) कैथेरेन्सस रोजिया के बीजों से
(3) बीटल्स के सुखाए गए पंखों से
(4) मछली के यकृत से

Show Answer/Hide

Answer – (3)

44. सामान्य ऊतकों को कोशिका संवर्धन हेतु वियोजन सामान्यतः निम्न में से किसके द्वारा किया जाता है ?
(1) पॉलीइथाइलीन ग्लाइकॉल
(2) कोलेजेनेज
(3) डेक्स्ट्रोज विलयन
(4) नार्मल सेलाइन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

45. जब एक वेक्टर (वाहक) के डी.एन.ए. अणु में बाहरी डी.एन.ए. का टुकड़ा (भाग) जोड़ा जाता है, तब इसे कहते हैं –
(1) ट्रान्सपोजोन
(2) प्रमोटर
(3) काइमेरिक डी.एन.ए.
(4) शटल-वाहक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

46. लेमीनार एअर फ्लो का उपयोग किया जाता है
(1) काँच के सामान के निर्जीकरण के लिए
(2) मीडिया एवं अन्य रसायनों के निर्जीकरण के लिए
(3) प्रयुक्त यंत्रों (इन्स्ट्रुमेन्टस्) के निर्जीकरण के लिए
(4) कार्य-क्षेत्र के वातावरण के निर्जीकरण के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (4)

47. पॉलीमरेज शृंखला अभिक्रिया डी.एन.ए. में किस लिए प्रयुक्त की जाती है ?
(1) संकरण
(2) जीन स्थानान्तरण
(3) विस्तारण
(4) डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग

Show Answer/Hide

Answer – (3)

48. शहद के मुख्य अंश बनाने वाले मोनोसैकैराड हैं
(1) ग्लूकोज़ एवं सुक्रोज़
(2) फ्रक्टोज़ एवं ग्लूकोज़
(3) गैलेक्टोज़ एवं फ्रक्टोज़
(4) मालटोज़ एवं गैलेक्टोज़

Show Answer/Hide

Answer – (2)

49. ध्वनि प्रदूषण (नियमन एवम् नियन्त्रण) कानून लागू किया गया है
(1) 1972 में
(2) 1984 में
(3) 2000 में
(4) 2018 में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

50. जब एक चट्टानी क्षेत्र में वानस्पतिक अनुक्रमण प्रारंभ होता है तो निम्न में से कौन सा सर्वप्रथम उगना प्रारंभ करते हैं ?
(1) लाइकेन
(2) मॉस
(3) फर्न
(4) जिम्नोस्पर्म (अनावृत्तबीजी)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

51. एक भारतीय शहर भोपाल” में वायुमंडल में एक गैस रिलीज हो गई थी, इसके कारण बड़ी संख्या में स्वास्थ्य पर घातक प्रभाव हुए थे । इस गैस का नाम है
(1) मीथेन
(2) लाफिंग गैस
(3) मिथाइल आइसोसायनेट
(4) मस्टर्ड गैस

Show Answer/Hide

Answer – (3)

52. “हरितगृह प्रभाव” निम्न में से किस चक्र से संबंधित है ?
(1) फॉस्फोरस
(2) कार्बन डाइऑक्साइड
(3) नाइट्रोजन
(4) सल्फर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

53. चमड़ा प्रसाधन उद्योगों के बहिवि में निम्न में से किस प्रदूषक के उपाश्रित होने की संभावना है ?
(1) सीसा
(2) क्रोमियम
(3) फ्लु ओराइड
(4) कैडमियम

Show Answer/Hide

Answer – (2)

54. अमीबा में कूटपाद निर्माण का सोल-जेल सिद्धान्त प्रस्तावित किया था
(1) जेनिंग्स ने
(2) बरथोल्ड ने
(3) डेलिन्जर ने
(4) हाइमन ने

Show Answer/Hide

Answer – (4)

55. ओबीलिया की पेरीसार्क है
(1) एक्टोडर्म द्वारा स्रावित काइटिन की परत
(2) एक्टोडर्मल कोशिकाओं की परत
(3) एक्टोडर्म, मोजोग्लिया एवं एन्डोडर्म एक साथ
(4) एंडोडर्म

Show Answer/Hide

Answer – (1)

56. निम्नलिखित में से कौन सा टीनिया के मादा जनन तन्त्र का भाग नहीं है ?
(1) ऊटाइप
(2) योनि
(3) गर्भाशय
(4) सिरस सैक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

57. एस्केरिस में कितने वृषण पाए जाते हैं ?
(1) एक
(2) एक जोड़ा
(3) दो जोड़े
(4) बहुत से

Show Answer/Hide

Answer – (1)

58. फेरिटिमा की देहभित्ति की वर्तुलाकार पेशी स्तर में कौन सा वर्णक पाया जाता है ?
(1) पोरफाइरिन
(2) क्लोरोक्रुओरिन
(3) हीमोग्लोबिन
(4) हीमोसायनिन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

59. पेरीप्लेनेटा में पेरीट्रोफिक मेम्ब्रेन कहाँ उपस्थित होती है ?
(1) मुख गुहा में
(2) मध्य आंत्र में
(3) आंत्र के बाहर
(4) लार ग्रंथियों के चारों ओर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

60. राना टिग्रीना में लार ग्रंथियाँ होती हैं।
(1) एक जोड़ा
(2) दो जोड़ा
(3) एक
(4) अनुपस्थित

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!