RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Biology Exam Paper 2020 (Answer Key) – TheExamPillar
RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Biology Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Biology Exam Paper 2020 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Grade Teacher/School Lecturer की परीक्षा 07 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, इस RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Biology परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The Grade Teacher/School Lecturer Exam (Biology Subject) on 7th January 2020. This RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Biology Exam Paper Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) 
विषय (Subject) :- जीवविज्ञान (Biology)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 07 January 2020 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Exam Paper 2018 (Answer Key)
Subject – Biology

 

1. निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं ?
A. हाइलम स्तमधीरियों के वृक्क की आंतरिक सतह पर उपस्थित खाँच है।
B. नेफ्रीडिया केवल एनीलिडा में पाई जाती हैं।
C. हेन्ले का बड़े आकार का लूप स्तनधारियों के वृक्क के कोरटिकल नेफ्रान में पाया जाता है।
D. मैलपीघियन काय में बोमन संपुट एवम् ग्लोमेरुलस दोनों शामिल हैं।
सही उत्तर है –
(1) A और B
(2) B और C
(3) C और D
(4) A और D

Show Answer/Hide

2. निम्नलिखित में से कौन से सुमेलित हैं ?
A. निकटस्थ 20 – जल एवम् कुंडलित नलिका इलेक्ट्रोलाइट्स का पुनरवशोषण
B. हेन्ले का लूप – उच्च परासरणता को बनाए रखना
C. दूरस्थ कुण्डलित – Na+ एवं जल का नलिका परिस्थितिनुसार पुनरवशोषण
D. संग्राहक नलिका – pH को बनाए रखना
सही उत्तर है
(1) केवल A, B
(2) केवल A, B, C
(3) केवल B, C, D
(4) A, B, C और D

Show Answer/Hide

3. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सुमेलित नहीं है ?
(1) एन्जाइना – अपर्याप्त ऑक्सीजन पूर्ति
(2) एम्फीसीमा – वायु कूपिकाओं में क्षति
(3) अस्थमा – सूजन
(4) क्रेटिनिज्म – अति थॉयराइडिज्म

Show Answer/Hide

4. निम्नलिखित में से मनुष्य के शरीर के किस भाग में उपास्थि युक्त जोड़ पाए जाते हैं ?
(1) दो कशेरुकाओं के मध्य
(2) घटने में
(3) कार्पल्स के मध्य
(4) मेटाकार्पल्स के मध्य

Show Answer/Hide

5. मुक्त केन्द्रकों युक्त एण्डोस्पर्म निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है ?
(1) नारियल
(2) मूंगफली
(3) मटर
(4) अरंडी

Show Answer/Hide

6. निम्नलिखित में से कौन सा आभासी फल है ?
(1) आम
(2) सेब
(3) ब्लू बैरीज
(4) नारियल

Show Answer/Hide

7. निम्नलिखित में से कौन सा आवृत्तबीजियों के मादा युग्मकोद्भिद् के बारे में सही नहीं है ?
(1) आठ केन्द्रक कोशिका भित्तियों से घिरे होते हैं।
(2) अंड-उपकरण बीजाण्डद्वार वाले सिरे के निकट स्थित होता है।
(3) विपरीतन्यासी कोशिकाएँ चेलेजा वाले सिरे पर होती हैं।
(4) एक प्रारूपिक अनावृत्तबीजी भ्रूण कोष परिपक्वावस्था में छः कोशिकाओं का बना होता है।

Show Answer/Hide

8. एक निश्चित क्षेत्र तक सीमित प्रजाति जो अन्यत्र कहीं नहीं पाई जाती, कहलाती है।
(1) विलुप्तप्रायः प्रजाति
(2) संकटग्रस्त प्रजाति
(3) स्थानिक प्रजाति
(4) विलुप्त प्रजाति

Show Answer/Hide

9. सहलग्नता की अवधारणा प्रस्तावित की गई थी
(1) जी.जे. मेन्डल द्वारा
(2) बेटसन व पुनेट द्वारा जी
(3) हार्डी विनबर्ग द्वारा
(4) चार्ल्स डार्विन द्वारा

Show Answer/Hide

10. जब एक शुद्ध अप्रभावी पौधे (tt) को F1 पीढ़ी संकर पौधे (Tt) से क्रॉस कराया जाता है, तो इसे कहते हैं
(1) टेस्ट क्रॉस
(2) बैक क्रॉस
(3) डबल क्रॉस
(4) सहलग्नता

Show Answer/Hide

11. निम्नलिखित में से कौन से मनुष्य में लिंग निर्धारण के संबंध में सही हैं ?
A. लिंग निर्धारण क्रोमोसोम द्वारा होता है ।
B. 22 + XX मादा व 22 + XY नर होता है ।
C. 21 + XX मादा व 21 + XY नर होता है।
D. 22 + XO मादा व 22 + YO नर होता है।
सही उत्तर है
(1) A एवम् B दोनों
(2) A एवम् C दोनों
(3) A एवम् D दोनों
(4) केवल A

Show Answer/Hide

12. ऑस्ट्रेलियाई मारसूपियल सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं
(1) संसृत विकास
(2) अनुकूलित विकास
(3) समानान्तर विकास
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

13. निम्नलिखित में से कौन सी कोशिकाएँ प्रतिरक्षियाँ स्त्रावित करती हैं ?
(1) सभी श्वेताणु
(2) सभी लिम्फोसाइट
(3) बी-लिम्फोसाइट
(4) टी-लिम्फोसाइट

Show Answer/Hide

14. निम्नलिखित में से किस रोग को टीकाकरण द्वारा नहीं रोका जा सकता ?
(1) पोलियो
(2) डिप्थीरिया
(3) निमोनिया
(4) अमीबायसिस

Show Answer/Hide

15. निम्न में से किसमें हीमोजॉइन’ एक विष लाल रक्त कणों के फटने के बाद रक्त में छोड़ा जाता है ?
(1) टाइफाइड (मोतीझरा)
(2) मलेरिया
(3) फाइलेरियासिस
(4) चेचक

Show Answer/Hide

16. ऑन्कोजेनिक वाइरस (विषाणु) निम्नलिखित में से कौन सा रोग उत्पन्न करता है ?
(1) कैंसर
(2) ट्यूबरकुलोसिस
(3) डायाबिटीज
(4) उच्चरक्तचाप

Show Answer/Hide

17. मृतोपजीवी हैं
(1) उत्पादक
(2) प्राथमिक उपभोक्ता
(3) द्वितीयक उपभोक्ता
(4) अपघटक

Show Answer/Hide

18. सागर पारिस्थितिक तंत्र के लिए बायोमास का पिरामिड सामान्यतया होता है
(1) अनिश्चित
(2) सीधा
(3) उलटा
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

19. पारिस्थितिकीय तन्त्र के प्रक्रमों के उत्पादों को कहते हैं –
(1) समग्र राष्ट्रीय उत्पाद
(2) पारिस्थितिकी तंत्र सेवाएँ
(3) उत्पादकता
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

20. तनावग्रस्त परिस्थितियों में झीलों व तालाबों में पाई जाने वाली जन्तुप्लवकों की प्रजातियाँ निलम्बित परिवर्धन की अवस्था में आ जाती हैं, इसे कहते हैं :
(1) क्रियाशैथिल्य (डाइपॉज)
(2) समस्थैतिकता
(3) शीत निष्क्रियता
(4) ग्रीष्म निष्क्रियता

Show Answer/Hide

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!