RPSC EO RO Exam Paper 14 May 2023 (2nd Shift) (Answer Key)

RPSC EO RO Exam Paper 14 May 2023 (2nd Shift) (Answer Key)

21. राजस्थान को उसकी भू-आकृति की दृष्टि से कितने प्रमुख क्षेत्रों में बाँटा जा सकता है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. राजस्थान में ‘सौ टापूओं का क्षेत्र’ के नाम से किसे जाना जाता है?
(a) बाँसवाड़ा
(b) उदयपुर
(c) जालौर
(d) डूंगरपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. निम्नलिखित में से कौन-सी राजस्थान की खारे पानी की प्रमुख झील नहीं है?
(a) ढेबर
(b) डीडवाना
(c) पचपद्रा
(d) लूणकरणसर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. राजस्थान में अंतः स्थलीय प्रवाह के मैदान को ________ के रूप में भी जाना जाता है।
(a) अरावली प्रदेश
(b) शेखावाटी प्रदेश
(c) डेक्कन लावा प्रदेश
(d) पूर्वी मैदानी प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. निम्नलिखित में से किस कारण से राजस्थान के दक्षिणी भाग में ऋतु में 100 सेमी से अधिक वर्षा होती है?
(a) बंगाल की खाड़ी की मानसून की शाखा में अधिक नमी होती है।
(b) अरावली पर कम ऊँचाई और कम वनस्पति ।
(c) अरावली का विस्तार अरब सागर की मानसून की शाखा के समानान्तर है।
(d) अधिक ऊँचाई और सघन वानस्पतिक आवरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. तापमान एवं वर्षा के आधार पर राजस्थान को कितने प्रमुख जलवायु प्रदेशों में बाँटा जा सकता है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. किस प्रकार के वन केवल माउंट आबू पर्वतीय क्षेत्र में पाए जाते हैं जो राजस्थान के कुल वन क्षेत्र के 0.5% से कम को कवर करता है?
(a) उष्णकटिबंधीय काँटेदार वन
(b) उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन
(c) उपोष्ण पर्वतीय वन
(d) अल्पाइन वन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. लाल-पीली मिट्टी राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में पायी जाती है?
(a) कोटा
(b) सवाई माधोपुर
(c) बूँदी
(d) बारां

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. राजस्थान में जल संरक्षण के लिए ‘अमृतम् जलम्’ ________ का अभियान है।
(a) राजस्थान पत्रिका
(b) राजस्थान संदेश
(c) जय राजस्थान
(d) दैनिक भास्कर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. ‘थार का घड़ा’ किसे कहा जाता है?
(a) चाँदन नलकूप
(b) मांडल नलकूप
(c) खारा नलकूप
(d) ताज़ा नलकूप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. निम्नलिखित में से कौन-सा गारनेट का प्रमुख उत्पादक जिला है?
(a) बीकानेर
(b) बाड़मेर
(c) टोंक
(d) जैसलमेर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन-सा ‘संगमरमर शहर’ के रूप में प्रसिद्ध है?
(a) नचना
(b) बीदासर
(c) खेतड़ी
(d) मकराना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. निम्नलिखित में से किस वर्ष में राजस्थान की पहली कपड़ा मिल कृष्णा मिल, ब्यावर में स्थापित की गई थी?
(a) 1889
(c) 1857
(b) 1998
(d) 1947

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. भीलवाड़ा को राजस्थान के ________ के रूप में जाना जाता है।
(a) ज्यूरिख
(b) मेनचेस्टर
(c) ऑक्सफोर्ड
(d) डेट्रॉइट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के किस जिले की साक्षरता दर सर्वाधिक है?
(a) जालौर
(b) सिरोही
(c) कोटा
(d) श्रीगंगानगर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान अलवर में स्थित है?
(a) घाना केवलादेव
(b) सरिस्का
(c) रणथंभौर
(d) डेज़र्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की जलवायु बहुत आर्द्र है?
(a) बाड़मेर
(b) जैसलमेर
(c) सिरोही
(d) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. छेला बावजी और ग्यारस की रैवाडी राजस्थान की किस जनजाति के प्रमुख मेले हैं?
(a) सांसी
(b) कंजर
(c) सहरिया
(d) डामोर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. पानी जोधपुर पट्टे पर फलसुंड, मंगलोद क्षेत्र निम्नलिखित में से किस खनिज के खनन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) ग्रेफाइट
(b) हीरा
(c) जिप्सम
(d) पेट्रोलियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. राजस्थान में गेहूँ की खेती के लिए लगभग कितने प्रतिशत भूमि का उपयोग किया जाता है?
(a) 6%
(b) 18%
(c) 30%
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!