RPSC EO RO Exam Paper 14 May 2023 (Ist Shift) (Answer Key)

RPSC EO RO Exam Paper 14 May 2023 (Ist Shift) (Answer Key)

101. भारत के 81 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने
(a) विग्नेश एन.आर.
(b) सायंतन दास
(c) विशी आनंद
(d) कौस्तव चटर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

102. आयुष मंत्री ने किस शहर में पारंपरिक चिकित्सा पर एससीओ (SCO) के पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो का उद्घाटन किया?
(a) पलवल
(b) गुवाहाटी
(c) शिलॉन्ग
(d) पुणे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. नासा किस देश की पहली अंतरिक्ष दूरबीन अल्ट्रावायलेट ट्रान्सिएंट एस्ट्रोनॉमी सेटेलाइट (ULTRASAT) कौ उच्च- पृथ्वी कक्षा में लॉन्च करेगा?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) ईरान
(c) इज़राइल
(d) जापान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. हाल ही में, निम्नलिखित में से कौन से देश ऊर्जा, रक्षा और अर्थव्यवस्था सहित क्षेत्रों में त्रिपक्षीय सहयोग पहल के लिए सहमत हुए हैं?
(a) भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(b) भारत, फ्रांस और यूएई
(c) भारत, रूस और चीन
(d) भारत, सऊदी अरब और ऑस्ट्रेलिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. भारत की अध्यक्षता में किस शहर में पहली G20 रोज़गार कार्य समूह की बैठक हुई ?
(a) बीकानेर
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को किस देश में लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया?
(a) यूके
(b) यूएसए
(c) यूएई
(d) यूक्रेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की निम्नलिखित में से किस धारा के अन्तर्गत, अनुबंध, विनिमय, पट्टा, अनुदान आदि द्वारा नगरपालिका द्वारा सम्पत्ति के अर्जन का प्रावधान किया गया है?
(a) धारा 69
(b) धारा 15
(c) धारा 26
(d) धारा 44

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. अचल नगरपालिका संपत्ति की सूची और नक्शों की प्रतियाँ हर साल प्रत्येक नगरपालिका द्वारा निम्नलिखित में से किस कार्यालय में जमा की जानी चाहिए?
(a) मुख्य नगरपालिका अधिकारी कार्यालय
(b) मुख्यमंत्री कार्यालय
(c) राज्यपाल कार्यालय
(d) स्थानीय निकायों के निदेशक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा विश्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में किसे नामित किया गया था?
(a) अजय बंगा
(b) रबी दुबे
(c) राजेश मखीजा
(d) रितेश बग्गा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा 5 के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में नगरपालिका परिषद अनुसार, की स्थापना की जानी चाहिए?
(a) प्रत्येक क्षेत्र
(b) छोट शहरी क्षेत्र
(c) बडे शहरी क्षेत्र
(d) संक्रमणकालीन क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. निम्नलिखित में से कौन चुनाव के उद्देश्य से प्रत्येक नगरपालिका में विभाजित किए जाने वाले वार्डों की संख्या निर्धारित करता है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) केंद्र सरकार
(c) राज्य सरकार
(d) राज्य के राज्यपाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार, राज्य सरकार योजना के संचालन में आने की कितनी अवधि के भीतर नगर नियोजन को संशोधित करने के लिए नगरपालिका को निर्देश दे सकती है?
(a) 25 साल
(b) 10 साल
(c) 15 साल
(d) 20 साल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार, नगरपालिकाओं की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करेगा?
(a) राज्य के वित्त आयोग
(b) राज्य के राज्यपाल
(c) केंद्रीय वित्त आयोग
(d) मुख्य नगरपालिका अधिकारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. जनहित में तत्काल आवश्यक कार्यों के लिए निम्नलिखित में सेन नगरपालिका निधि से अस्थायी भुगतान निष्पादित कर सकता है?
(a) राज्य के राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) राज्य के वित्त मंत्री
(d) मुख्य नगरपालिका अधिकारी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

115. नगरपालिका के आंतरिक राजस्व में निम्नलिखित में से किस स्रोत से प्राप्तियाँ शामिल नहीं होंगी?
(a) उत्पाद शुल्क
(b) नगरपालिका द्वारा लगाए गए कर
(c) नगरपालिका द्वारा लगाए गए उपयोगकर्ता शुल्क
(d) नगरपालिका द्वारा लगाए गए शुल्क और जुर्माना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार, नगरपालिका किसी भी अपराध के लिए अपराध होने के कितने समय के भीतर मुकदमा चला सकती है ?
(a) 1 वर्ष
(b) 1 महीना
(c) 3 महीने
(d) 6 महीने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. राजस्थान नगरपालिका नियम, 1974 (सामान क्रय एवं अनुबंध) की धारा 3 के तहत किसी भी कार्य के सम्पादन पर होने वाले व्यय की राशि कितनी राशि से अधिक दर्ज नहीं की जायेगी जब तक कि राज्य सरकार द्वारा विधिवत निविदाएँ आमंत्रित नहीं की जाती हैं?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) ₹500
(c) ₹1,500
(d) ₹2,000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार, अनाधिकृत विकास या योजना के अनुरूप अन्यथा उपयोग करने पर क्या दण्ड (जुर्माना) है?
(a) ₹25,000
(b) ₹2,000
(c) ₹5,000
(d) ₹10,000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा के अनुसार, मलजल और वर्षा जल नालों के लिए भेद किया गया है?
(a) धारा 204
(b) धारा 56
(c) धारा 83
(d) धारा 111

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा 311 के अंतर्गत नगरपालिका के नियंत्रण के लिए निम्नलिखित में से कौन सा प्रावधान प्रदान किया गया है?
(a) स्थापना के रोज़गार में फिज़ूलखर्ची को रोकने के लिए सरकार की शक्ति ।
(b) नगरपालिका के कार्यालय का निरीक्षण करने की शक्ति ।
(c) नगरपालिका के आदेश आदि के निष्पादन को निलंबित करने की शक्तियाँ।
(d) आपात स्थिति के मामले में असाधारण शक्तियाँ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) 
Click Here
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Hindi Study Material  Click Here
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Solved Papers  Click Here
MCQ in English  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!