RPSC EO RO Exam Paper 14 May 2023 (Ist Shift) (Answer Key)

RPSC EO RO Exam Paper 14 May 2023 (Ist Shift) (Answer Key)

May 14, 2023

61. राजस्थान के किस जिले में शुष्क प्रकार की जलवायु पायी जाती है?
(a) बीकानेर
(b) सवाई माधोपुर
(c) राजसमंद
(d) सिरोही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. निम्नलिखित में से कौन-सी राजस्थान की जनजाति नहीं है?
(a) डामोर
(b) भील
(c) खटीक
(d) मीणा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. झुंझुनूं का खेतड़ी-सिंघाना किस खनिज / धातु का उत्पादक है?
(a) जिप्सम
(b) कोयला
(c) ताँबा
(d) अभ्रक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. राजस्थान में पहला सीमेंट उद्योग 1916 में ________ में स्थापित किया गया था।
(a) पैंटाल
(b) गोटन
(c) खारिया खंगार
(d) लाखेरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का लिंग अनुपात ________ है।
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 928
(c) 789
(d) 829

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. मौलिक कर्तव्यों की विशेषता निम्नलिखित में से किस देश से उधार ली गई है ?
(a) यूके
(b) यूएसए
(c) रूस
(d) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. भारतीय संविधान के अनुसार, मौलिक अधिकार निम्नलिखित में से किस भाग में प्रदान किए गए हैं?
(a) भाग 4 ए
(b) भाग 1
(c) भाग 2
(d) भाग 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. “भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखने और उसकी रक्षा करने के लिए;” का प्रावधान निम्नलिखित में से किसमें किया गया है?
(a) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत
(b) मौलिक कर्तव्य
(c) मौलिक अधिकार
(d) संविधान की प्रस्तावना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. बीकानेर के पलाना में ________ के निक्षेप हैं।
(a) लिथियम
(b) कोयला (लिग्नाइट)
(c) यूरेनियम
(d) ग्रेफाइट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला राज्य के कुल उत्पादन का 30% कपास का उत्पादन करता है?
(a) पाली
(b) हनुमानगढ़
(c) बूँदी
(d) टोंक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. 1947 में विभाजन के बाद संविधान सभा में लगभग कितने सदस्य थे?
(a) 500
(b) 100
(c) 200
(d) 299

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. नियंत्रक – महालेखापरीक्षक का वेतन और सेवा की अन्य शर्ते ऐसी होंगी, जो निम्नलिखित में से किसके द्वारा निर्धारित की जा सकती हैं?
(a) राज्यपाल
(b) राष्ट्रपति
(c) राज्य सरकार
(d) संसद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. भारत में नीति आयोग की स्थापना कब हुई थी?
(a) 2019
(b) 2014
(c) 2015
(d) 2017

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. निम्नलिखित में से कौन भारत के पहले लोकपाल बने?
(a) डॉ. आई. पी. गौतम
(b) पी. सी. घोष
(c) पी. के. मोहंती
(d) डी. के. जैन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के तहत नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता प्रदान की गई है?
(a) अनुच्छेद 78
(b) अनुच्छेद 14
(c) अनुच्छेद 31
(d) अनुच्छेद 44

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिए न्यायाधीश को न्यूनतम कितने समय के लिए उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में अनुभव होना चाहिए?
(a) 30 साल
(b) 5 साल
(c) 10 साल
(d) 20 साल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. राज्य सभा में सीट के मामले में चुने जाने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु क्या है?
(a) 38
(b) 21
(c) 25
(d) 30

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. निम्नलिखित में से कौन-सा नीति निर्माण का अनौपचारिक माध्यम है?
(a) संसदीय मंत्रिमंडल
(b) सिविल सेवक
(c) नागरिक
(d) न्यायतंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. निम्नलिखित में से कौन-सा दस्तावेज सूचना, विकल्प, परामर्श और सेवाओं के मानक आदि के संबंध में अपने नागरिकों के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक व्यवस्थित प्रयास का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) सिटीजन यूनिवर्स
(b) नागरिक अधिकार-पत्र
(c) नागरिक गैलेक्सी
(d) नागरिक डैशबोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. राजस्थान में सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था कहाँ लागू की गई थी?
(a) नागपुर
(b) बलिया
(c) नागौर
(d) चंबल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop