61. यह किसका मत है कि नव लोक प्रबंधन, लोक तथा निजी प्रशासन के मध्य का तीसरा रास्ता है ?
(1) यू.ए. गन
(2) पी. हॉगेट
(3) आर. रोड्स
(4) ओसबोर्न तथा गेब्लर
Show Answer/Hide
62. विकासशील देशों में विकास प्रशासन की अड़चनों के विषय में क्या सही है ?
(i) राजनीतिक अस्थिरता
(ii) संसाधनों का अभाव
(ii) प्रतिबद्ध नौकरशाही
(iv) सांस्कृतिक अवरोधक
(1) (i), (ii) और (iii)
(2) (ii), (iii) और (iv)
(3) (i), (iii) और (iv)
(4) (i), (ii) और (iv)
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन समन्वय के सम्बन्ध में सही नहीं है ?
(1) एपलबी ने इसे आन्तरिक तथा बाहरी में विभाजित किया है।
(2) फॉलेट ने संघर्ष को संगठनात्मक भलाई के लिए बुरा उपकरण माना है।
(3) जेम्स मूने ने इसे संगठन का प्रथम सिद्धान्त कहा है।
(4) एच. साइमन ने इसे प्रक्रियात्मक तथा वास्तविक में वर्गीकृत किया है।
Show Answer/Hide
64. लोक नीति “पूरे समाज के लिए मूल्यों का आधिकारिक आवंटन है ।” यह कथन किसने दिया है ?
(1) डेविड ईस्टन
(2) पीटर ओडेगार्ड
(3) वुडरो विल्सन
(4) वाई. ड्रोर
Show Answer/Hide
65. बजट के प्रसंग में गिलोटिन’ शब्द प्रयुक्त होता है
(1) मतदान मांगों के सम्बन्ध में
(2) वित्त विधेयक के सन्दर्भ में
(3) विनियोग विधेयक के सन्दर्भ में
(4) संचित निधि प्रभार के सन्दर्भ में
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित में से कौन सा एक विकल्प हेनरी फेयोल द्वारा वर्णित औद्योगिक गतिविधियों के लिए सही है ?
(1) तकनीकी, औद्योगिक, आर्थिक, अंकेक्षण, प्रबंधकीय तथा सुरक्षा
(2) प्रबंधकीय, औद्योगिक, वित्तीय, सामाजिक, आर्थिक तथा सुरक्षा
(3) तकनीकी, वाणिज्यिक, वित्तीय, सुरक्षा, लेखांकन तथा प्रबंधकीय
(4) वित्तीय, आर्थिक, औद्योगिक, प्रबंधकीय, लेखांकन तथा सुरक्षा
Show Answer/Hide
67. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म नव लोक प्रबंधन के सम्बन्ध में सुमेलित नहीं है ?
(1) लेन तथा रोजनब्लूम → बाजार आधारित लोक प्रशासन
(2) ओसबोर्न तथा गेब्लर → उद्यमी शासन (सरकार)
(3) पी. हाँगेट → राज्य द्वारा सुशासन
(4) सी. पोलिट → नव टेलरवाद
Show Answer/Hide
68. “सूत्र तथा मंत्रणा (स्टाफ) की पहचान सत्ता सम्बन्धों से है न कि विभागीय गतिविधियों से” यह कथन किसका है ?
(1) एल.डी. व्हाईट
(2) ऑलिवर शेल्डन
(3) अल्बर्ट लेपावस्की
(4) कूण्ट्ज एवं ओ’डोनेल
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से मानव सम्बन्ध उपागम का समर्थक नहीं है –
(1) वारेन बेनिस
(2) फ्रेड रिम्स
(3) रेनसिस लिकर्ट
(4) क्रिस ओर्गिरिस
Show Answer/Hide
70. एफ.डब्ल्यू. टेलर के वैज्ञानिक प्रबंध सिद्धान्त का विश्वास है कि
(1) औद्योगिक संगठनों में समरसता स्थापित नहीं की जा सकती है।
(2) उद्योगों में व्यक्तिवाद को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
(3) समय, गति, थकान उत्पादन से सम्बन्धित नहीं है।
(4) प्रत्येक कार्य तथा गतिविधि का प्रमापीकरण सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ाता है।
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित में से कौन वैज्ञानिक प्रबंध आन्दोलन से सम्बन्धित नहीं है ?
(1) जे.डी. टर्नर
(2) सी.जी. बार्थ
(3) एच.के. हैथवे
(4) एम.एल. कुक
Show Answer/Hide
72. निम्नांकित में से कौन सा एक शून्य-आधारित बजट निर्माण का कार्य है ?
(1) पिछला सभी कुछ छोड़ देना तथा नये सिरे से आरंभ करना
(2) प्रत्येक कार्यक्रम तथा कार्यकलाप के अन्तर्गत फीडबैक तंत्र विकसित करना
(3) कार्यात्मक वर्गीकरण स्थापित करना
(4) निष्पादन के परिमाणात्मक घंटों की स्थापना करना
Show Answer/Hide
73. निम्नांकित में से कौन-सा एक पर्यवेक्षण का प्रकार नहीं है ?
(1) तत्काल एवं देरी से
(2) सूत्र एवं कार्यात्मक
(3) एकल तथा बहुल
(4) मूल तथा तकनीकी
Show Answer/Hide
74. संघ तथा राज्यों के लेखों की लेखा-परीक्षा निम्नलिखित में से किसके विषय के अधीन है ?
(1) राज्य सूची
(2) अवशिष्ट शक्तियाँ
(3) संघ सूची
(4) समवर्ती सूची
Show Answer/Hide
75. “पेपर्स इन कम्पेरेटिव पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(1) एफ. डब्ल्यू. टेलर
(2) फ्रेड रिग्स
(3) हेनरी फेयोल
(4) फेरल हैडी एवं सिबिल स्टोक्स
Show Answer/Hide
76. निम्नलिखित में से कौन “फ्रंटियर्स ऑफ डवलपमेन्ट एडमिनिस्ट्रेशन” नामक पुस्तक के रचयिता हैं ?
(1) एडवर्ड वीडनर
(2) एफ.डब्ल्यू. रिग्स
(3) वी.ए. पाई पनन्डिकर
(4) जान डी. मोन्टगोमेरी
Show Answer/Hide
77. एक सामाजिक अनुसंधान मुख्यतः निर्भर करता है
(1) उपलब्ध पुस्तकों पर
(2) शोधकर्ता पर
(3) समस्या की प्रकृति पर
(4) शोध पर्यवेक्षक पर
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में से कौन-सी एक एफ.डब्ल्यू. रिम्स द्वारा वर्णित प्रिज्मीय समाज की विशेषता नहीं है ?
(1) विषम-जातीयता
(2) औपचारिकतावाद
(3) निरंतरता
(4) अतिव्यापन
Show Answer/Hide
79. “नीति विज्ञान” की अवधारणा सर्वप्रथम इनके द्वारा निरूपित की गई
(1) ज्याफ्रे अरेंड
(2) वाई. ड्रोर
(3) कार्ल फ्रेडेरिक
(4) हेरोल्ड लासबैल
Show Answer/Hide
80. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नीति निर्माण की प्रक्रिया में प्रत्यक्ष रूप से सम्बद्ध नहीं है ?
(1) मंत्रिमण्डल सचिवालय
(2) केन्द्रीय सचिवालय
(3) प्रधानमंत्री कार्यालय (पी.एम.ओ.)
(4) शासकीय निदेशालय
Show Answer/Hide