21. फुलवारा बटर नामक तेल किस वृक्ष प्रजाति से प्राप्त किया जाता है ?
(1) केलोफाइलम इनोफाइलम
(2) गारसिनिया इन्डिका
(3) मधुका ब्यूटिरेसी
(4) पोन्गेमिया पिन्नाटा
Show Answer/Hide
22. कठोरता के आधार पर इमारती लकड़ियों को कितने भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है ?
(1) नरम से अतिनरम
(2) मध्यम सख्त
(3) सख्त से अतिसख्त
(4) यह सभी
Show Answer/Hide
23. निम्न में से किस लकड़ी में कच्चा-पक्का हॉर्टवुड पाया जाता है ?
(1) स्प्रूस
(2) सीमल
(3) साल
(4) फिग
Show Answer/Hide
24. सामाजिक वानिकी कार्यक्रम के उद्देश्य से निम्न में से कौन सा अंग सम्बंध नहीं रखता है ?
(1) फार्म वानिकी
(2) समुदाय वानिकी
(3) पारिस्थितिकी तंत्र सेवाएँ
(4) उजड़े वन क्षेत्रों का पुनर्वास
Show Answer/Hide
25. “इथनोबॉटनी” शब्द प्रथम बार वर्ष 1895 में किसके द्वारा प्रयोग में लाया गया था ?
(1) शुल्ट्स
(2) फॉक्स
(3) हर्षबर्गर
(4) स्ट्रासबर्गर
Show Answer/Hide
26. प्रतिबल एवं विकृति के अनुपात को क्या कहते है?
(1) टूटने का मापांक
(2) प्रत्यास्थता सीमा
(3) विरूपण
(4) प्रत्यास्थता गुणांक
Show Answer/Hide
27. “सामाजिक वानिकी” शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम द्वारा किया गया
(1) पी.के.आर. नायर
(2) ए.पी. द्विवेदी
(3) जे. वेस्टोबे
(4) बी.एस. चून्डावत
Show Answer/Hide
28. एक निश्चित मूल्य पर वास्तव में बिक्री के लिए दी जाने वाली मात्रा को कहा जाता है
(1) स्टॉक
(2) आपूर्ति
(3) आड़ी आपूर्ति
(4) माँग
Show Answer/Hide
29. निम्न में से कौन सी लकड़ी में इंटरलॉक ग्रेन होता है ?
(1) साल
(2) हल्दू
(3) टीक
(4) चीड़
Show Answer/Hide
30. निम्न में से कौन सा कार्बनिक विलायक काष्ठ परिरक्षण हेतु प्रयोग किया जाता है ?
(1) मयूरिक क्लोराइड एवं कॉपर सल्फेट
(2) नेपथेनिक अम्ल एवं पेन्टाक्लोरोफिनोल
(3) कोलतार एवं काष्ठतार
(4) ए.एस.सी.यू. एवं सेल्सर
Show Answer/Hide
31. चीड़ (पाइंस) और ओक की प्रजातियों में पाया जाने वाला सबसे साधारण प्रकार का माइकोराइज़ा है
(1) एक्टोमाइकोराइज़ा
(2) एन्डोमाइकोराइज़ा
(3) जूक्लोरेला
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
32. “राजस्थान वन अधिनियम” किस वर्ष में लागू हुआ ?
(1) 1950
(2) 1949
(3) 1953
(4) 1951
Show Answer/Hide
33. निम्न में से वलय रंध्रमय काष्ठ की पहचान कीजिए :
(1) एडिना कार्डिफोलिया
(2) तूना सिलिएटा
(3) दलबरजिया लैटिफोलिया
(4) सेन्टेलम अल्बम
Show Answer/Hide
34. किस प्रकरण में उत्पादक एवं उत्पाद (मूलधन एवं ब्याज) पृथक नहीं होते हैं ?
(1) वानिकी
(2) कृषि
(3) उद्योग
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
35. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की किस धारा में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड का निर्माण हुआ ?
(1) धारा 6ब
(2) धारा 6अ
(3) धारा 5अ
(4) धारा 5ब
Show Answer/Hide
36. दक्षिणी शुष्क मिश्रित पर्णपाती वन (टाईप 5ए/सी,) राजस्थान के किस भाग में पाये जाते
(1) झालावाड़
(2) माउन्ट आबू
(3) भरतपुर
(4) अलवर
Show Answer/Hide
37. किल्न संशोषण के प्रकरण में भारतीय इमारती काष्ठों के लिए कितने किल्न ड्राइंग शेड्यूल्स (Drying Schedules) को मानकीकृत किया गया है ?
(1) चार
(2) पाँच
(3) सात
(4) छह
Show Answer/Hide
38. रौंकीयर (1934) के अनुसार, यदि आवृत्ति % 61-80 है तो आवृत्ति क्लास क्या होगी ?
(1) E
(2) A
(3) C
(4) D
Show Answer/Hide
39. सही उत्तर का मिलान करें :
परागण कारक – प्रजाति
1. हवा A. कोनिफर
2. चिड़िया B. आरोजाईलम इन्डिकम
3. चमगादड़ C. टिक्टोना ग्रेन्डिस
4. कीट D. इरिथ्रिना इन्डिका
. 1 2 3 4
(1) A D B C
(2) A B C D
(3) D C B A
(4) C B D A
Show Answer/Hide
40. डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग (DNA Fingerprinting) के द्वारा विकसित की गई थी
(1) फ्रांसिस क्रिक
(2) खोराना
(3) ऐलेस जेफ्री
(4) जेम्स वाटसन
Show Answer/Hide