RPSC ACF & FRO Exam 25 February 2021 Paper III (Forestry) (Answer Key) | TheExamPillar
RPSC ACF And Forest Range Officer Exam Paper With Answer Key

RPSC ACF & FRO Exam 25 February 2021 Paper III (Forestry) (Answer Key)

61. निर्मल, धवल एवं एल-31 किसकी बेहतर किस्में हैं ?
(1) पायरेथ्रम
(2) पेरीविंकल
(3) डायोस्कोरिया
(4) राउवोल्फिया

Show Answer/Hide

Answer – (2)

62. निम्न में से किसे राज्य सरकार द्वारा धारा 18(1) में घोषित किया गया ?
(1) सैंक्चुअरी
(2) नेशनल पार्क
(3) बायोस्फियर रिज़र्व
(4) यह सभी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

63. निम्न में से कौन सा भारत के कृषि जलवायु क्षेत्र राजस्थान के भाग को दर्शाता है ?
(1) पश्चिमी पठार एवं पहाड़ियाँ
(2) पश्चिम तटीय मैदान एवं पहाड़ियाँ
(3) पश्चिमी शुष्क क्षेत्र
(4) ट्रांस गंगीय मैदान

Show Answer/Hide

Answer – (3)

64. 1988 की राष्ट्रीय वन नीति में किस शीर्ष उपपैरा के तहत वानिकी शिक्षा का वर्णन किया गया
(1) 2.1
(3) 3.1
(2) 4.11
(4) 4.12

Show Answer/Hide

Answer – (2)

65. निम्न में से कौन स्वस्थाने संरक्षण है ?
(1) जीवमंडल निचय
(2) वनस्पति उद्यान
(3) राष्ट्रीय उद्यान
(4) वन्यजीव अभयारण्य

Show Answer/Hide

Answer – (2)

66. वर्तमान में झीलों (वेटलेन्ड) के संरक्षण हेतु भारतवर्ष में कितनी रामसार साईट्स निर्धारित की गई हैं ?
(1) 10
(2) 16
(3) 27
(4) 32

Show Answer/Hide

Answer – (3)

67. मृदा नाइट्रेट का गैसीय नाइट्रोजन या नाइट्रस ऑक्साइड में रूपान्तरण के रूप में जाना जाता है
(1) अमोनिफिकेशन
(2) नाइट्रिफिकेशन
(3) डीनाइट्रिफिकेशन
(4) खनिजकरण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

68. सेलूलोज़ का अनुभवजन्य सूत्र :
(1) C6H12O24
(2) C5H10O15
(3) C5H20O30
(4) C6H10O5

Show Answer/Hide

Answer – (4)

69. पौधरोपण पर्व जो वन महोत्सव कहलाता है, को किसने शुरू (आरम्भ) किया ?
(1) वेलकर
(2) जे. वेस्टोबे
(3) पी.के.आर. नायर
(4) के.एम. मुन्शी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

70. गैर-सहजीवी नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया है
(1) राइजोबियम
(2) फ्रैंकिया
(3) क्लोस्ट्रीडियम
(4) नोस्टॉक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

71. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम किस वर्ष में लागू हुआ ?
(1) 1972
(2) 1927
(3) 1917
(4) 1935

Show Answer/Hide

Answer – (1)

72. किसी उत्पाद की लागत एवं प्रतिफल के आकलन को अर्थशास्त्र की तकनीकियों की शब्दावली को कहते हैं
(1) जी.डी.पी.
(2) आई.आर.आर.
(3) बी.सी.आर.
(4) एन.एन.पी.

Show Answer/Hide

Answer – (3)

73. ढालू सतहों के प्रकरण में तिरछे पेड़ों का वक्ष ऊँचाई मापन किया जाता है
(1) पेड़ के तने के साथ
(2) खड़ी (लम्ब रूप से)
(3) तिरछेपन की तरफ
(4) ऊपर की ओर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

74. वन्यजीव सप्ताह कब मनाया जाता है ?
(1) सितम्बर के पहले हफ्ते में
(2) अक्टूबर के पहले हफ्ते में
(3) अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में
(4) मार्च के पहले हफ्ते में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

75. आई.यू.सी.एन., 2012 के अनुसार प्रजातियों को कितनी रेड लिस्ट (रिस्क) श्रेणियों में बाँटा गया है ?
(1) 5
(2) 7
(3) 9
(4) 12

Show Answer/Hide

Answer – (3)

76. वृक्षों के पूरे जीवनकाल की व्यास, ऊँचाई एवं आयतन वृद्धि का विश्लेषण भी कर सकते हैं
(1) वृद्धि बरमाना
(2) दूँठ विश्लेषण
(3) तना विश्लेषण
(4) ऊँचाई मापन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

77. निम्न में से कौन सा वृक्ष लाक के कीड़े का पोषिता है ?
(1) मैंजीफेरा इंडिका
(2) ऐम्ब्लिका ओफिसिनैलिस
(3) बुटिया मोनोस्पर्मा
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

78. अचानक धनात्मक उतार-चढ़ाव या अनुकूल बदलाव हेतु किस प्रकार के लाभ को प्राप्त किया जाता है ?
(1) विन्डफाल लाभ
(2) उत्कृष्ट साधारण लाभ
(3) एकाधिकार लाभ
(4) शुद्ध लाभ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

79. एक सारणीबद्ध विवरण जो कि प्रति इकाई क्षेत्र के आधार पर सभी आवश्यक आँकड़ों सम्बन्धित एक पूर्ण-भण्डारित एवं नियमित रूप से विरलित सम-आयु फसल के विकास के लिए सामयिक अन्तराल के साथ इसके उपयोगी जीवन के बड़े हिस्से को आच्छादित कर संक्षेप में व्यक्त करता है, कहलाता है
(1) आयतन सारणी
(2) उपज सारणी
(3) वस्तुसूची
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

80. मैट्ज़र का सिद्धान्त किस पर निर्भर करता है ?
(1) आकृति ऊँचाई
(2) आकृति लब्धि
(3) तने की आकृति
(4) आकृति ऊँचाई तथा तने की आकृति दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!