RPSC 2nd Grade Exam Paper Social Science – 21 Dec 2022 (Answer Key)

RPSC 2nd Grade Exam Paper Social Science – 21 Dec 2022 (Answer Key)

21. निम्न में से किसने ‘यंग इंडिया’ नामक पुस्तक लिखी थी ?
(1) जवाहरलाल नेहरू
(2) बाल गंगाधर तिलक
(3) लाला लाजपत राय
(4) सुभाषचन्द्र बोस

Show Answer/Hide

Answer – (3)

22. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये :
A. ब्रेण्डीवाइन की लड़ाई
B. बंकरहिल की लड़ाई
C. यार्कटाउन की लड़ाई
D. साराटोगा की लड़ाई
कूट :
(1) B, D, A, C
(2) A, C, B, D
(3) D, C, A, B
(4) B, A, D, C

Show Answer/Hide

Answer – (4)

23. फ्रांस की क्रांति की निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये :
A. एस्टेट्स जनरल के अधिवेशन का प्रारम्भ
B. बास्तिल का पतन
C. टेनिस कोर्ट की शपथ
D. मनुष्य एवं नागरिकों के अधिकारों की घोषणा
कूट :
(1) A, B, C, D
(2) A, C, B, D
(3) A, D, C, B
(4) B, C, A, D

Show Answer/Hide

Answer – (2)

24. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :

सूची-I (काँग्रेस के अधिवेशन ) सूची-II (अध्यक्ष)
A. कलकत्ता अधिवेशन (1890)
i. पी. आनन्द चालू
B. नागपुर अधिवेशन (1891)
ii. डब्ल्यू. सी. बनर्जी
C. इलाहाबाद अधिवेशन (1892)
iii. दादाभाई नौरोजी
D. लाहौर अधिवेशन (1893)
iv. फिरोजशाह मेहता

कूट:
(A) (B) (C) (D)
(1) iii, i, ii, iv
(2) iv, i, ii, iii
(3) iii, ii, iv, i
(4) iv, ii, i, iii

Show Answer/Hide

Answer – (2)

25. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में 2011 में सर्वाधिक लिंगानुपात था ?
(1) गंगानगर
(2) अलवर
(3) चुरू
(4) दौसा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

26. वर्तमान शताब्दी में किस वर्ष हिन्द महासागर में कुख्यात सुनामी आई थी ?
(1) 2004
(2) 2002
(3) 2001
(4) 2005

Show Answer/Hide

Answer – (1)

27. निम्न में से किसने रूस में ‘लाल सेना’ का गठन किया था ?
(1) ट्राट्स्की
(2) फेलिक्स डेरजिंस्की
(3) लेनिन
(4) स्टालिन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

28. निम्न में से भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान सबसे लम्बी समयावधि वाली समानान्तर सरकार कहाँ स्थापित थी ?
(1) सतारा
(2) तामलुक
(3) बलिया
(4) बारदोली

Show Answer/Hide

Answer – (1)

29. निम्न में से किसने ‘एटीन फिफ्टी सेवन’ नामक पुस्तक लिखी थी ?
(1) वी.डी. सावरकर
(2) एस. एन. सेन
(4) एस. बी. चीधुरी
(3) आर. सी. मजूमदार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

30. ग्रीनविच तथा थिम्पू के मध्य 90° का अन्तराल है। जब ग्रीनविच पर दोपहर के 12:00 बजे हैं तो इस अवधि में थिम्पू में क्या समय होगा ?
(1) 5:30 अपराह्न
(2) 6:00 पूर्वाह्न
(3) 5:30 पूर्वाह्न
(4) 6:00 अपराह्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

31. ‘सिरोको’ स्थानीय पवनें पायी जाती हैं :
(1) कैलिफोर्निया में
(2) कनाडा में
(3) इटली में
(4) जापान में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

32. प्रकाशमण्डल क्षेत्र में ठंडे और काले धब्बों को कहा जाता है।
(1) सौर्य कलंक
(3) फोटोन्स
(2) फेकुले
(4) कोरोना

Show Answer/Hide

Answer – (1)

33. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है ?
(1) गुटनबर्ग असंततता – बाह्य तथा आन्तरिक क्रोड़ के मध्य संक्रमण क्षेत्र
(2) कोनार्ड असंततता – सियाल तथा सिमा के मध्य संक्रमण क्षेत्र
(3) मोहोरोविसिक असंततता – निचली भूपर्पटी तथा ऊपरी मेण्टल के मध्य संक्रमण क्षेत्र
(4) रिपिटी असंततता – मेण्टल तथा भूक्रोड़ के मध्य संक्रमण क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (*)

34. महाद्वीपों एवं महासागरों के उत्पत्ति से सम्बन्धित संकुचन सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ?
(1) जैफ्रे
(2) लोथियन ग्रीन
(3) डेली
(4) जॉली

Show Answer/Hide

Answer – (1)

35. दक्षिण भारत का मैनचेस्टर है :
(1 ) चेन्नई
(2) बेंगलुरू
(3) मदुराई
(4) कोयम्बटूर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

36. अधिकांश मौसमी घटनाएँ घटित होती हैं
(1) मध्यमंडल में
(2) आयनमंडल में
(3) क्षोभमंडल में
(4) समतापमंडल में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

37. निम्नलिखित में से कौन सी महासागरीय धाराओं का समूह उत्तर से दक्षिण की ओर व्यवस्थित है ?
(1) ब्राजील फॉकलैण्ड लेब्राडोर कैनारी
(2) फॉकलैण्ड ब्राजील कैनारी लेब्राडोर
(3) लेब्राडोर कैनारी- ब्राजील फॉकलैण्ड
(4) कैनारी ब्राजील फॉकलैण्ड – लेब्राडोर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

38. प्रवाल जीवों के विकास के सम्बन्ध में कौन सा कथन सत्य हैं ?
(1) ये अधिक हलचल वाले समुद्री जल को पसन्द करते हैं।
(2) ये 20°- 30° से. तापमान में पनपते हैं।
(3) इन्हें अधिक तलछट की आवश्यकता होती है।
(4) ये लवण विहीन स्वच्छ जल में खूब पनपते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

39. युति वियुति’ शब्दावली किसको उल्लेखित करती है ?
(1) सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा का सरल रेखीय विन्यास
(2) सूर्य तथा चन्द्रमा का सरल रेखीय विन्यास
(3) पृथ्वी तथा चन्द्रमा का सरल रेखीय विन्यास
(4) सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा की समकोणीय स्थिति

Show Answer/Hide

Answer – (1)

40. भारत में निम्नलिखित मृदाओं में से कौन सी सर्वाधिक क्षेत्र में पाई जाती है ?
(1) जलोढ
(2) शुष्क व मरुस्थलीय
(3) लैटेराइट
(4) लाल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!