41. जनसंख्या प्रवास में, ‘फुटकर व्यापार गुरुत्वाकर्षण नियम’ का प्रतिपादन सबसे पहले ________ किया –
(1) डब्ल्यू. जे. रैली ने
(2) जी.के. जिफ ने
(3) एस. स्टाउफर ने
(4) एफ.एस. ली ने
Click To Show Answer/Hide
42. भारत में 2021-22 में सकल जोड़े गये मूल्य में कृषि व सम्बन्धित क्षेत्र का हिस्सा है-
(1) 18.8%
(2) 20.2%
(3) 19.8%
(4) 20.9%
Click To Show Answer/Hide
43. 1956 के औद्योगिक नीति प्रस्ताव में प्रथम वर्ग के उद्योगों के सम्बन्ध में कौन सा विकल्प सही है ?
(1) उद्योगों पर सरकार का पूर्ण स्वामित्व होना
(2) उद्योगों पर सरकार का आंशिक स्वामित्व होना
(3) उद्योगों पर निजी क्षेत्र का पूर्ण स्वामित्व होना ।
(4) उद्योगों पर निजी व सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों का स्वामित्व होना
Click To Show Answer/Hide
44. ‘डॉलफिन कटक’ स्थित है-
(1) प्रशान्त महासागर में
(2) अटलांटिक महासागर में
(3) हिन्द महासागर में
(4) आर्कटिक महासागर में
Click To Show Answer/Hide
45. भारत में 16 जनवरी, 2016 को उद्यमशीलता व नवाचार के लिए एक मजबूत और समावेशी पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने एवं भारत को एक रोजगार सृजक देश में रूपांतरित करने के लिए शुरू की गई योजना थी-
(1) मेक इन इंडिया
(2) इन्वेस्ट इंडिया
(3) स्टार्ट अप इंडिया
(4) एक जिला एक उत्पाद योजना
Click To Show Answer/Hide
46. निम्न में से किस वर्ष में भारत का विदेशी व्यापार शेष धनात्मक रहा ?
(1) 1958-59
(2) 1976-77
(3) 1984-85
(4) 1989-90
Click To Show Answer/Hide
47. भारत सरकार अधिनियम, 1919 के अन्तर्गत निम्नांकित में से किस विषय को केन्द्रीय विषयों की सूची में शामिल किया गया था ?
(1) बैंकिंग एवं इन्श्योरेन्स
(2) मत्स्य पालन
(3) बचत बैंक
(4) कॉपीराइट
48. भारत शासन अधिनियम, 1935 के प्रावधानों के अन्तर्गत, भारत की संघीय विधानसभा में अजमेर- मेरवाड़ा को आवंटित स्थान / स्थानों (सीट / सीटों) की संख्या थी –
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4
Click To Show Answer/Hide
49. 2021-22 के प्रथम अर्ध में, भारत के सेवा क्षेत्र में कुल विदेशी प्रत्यक्ष निवेश अन्मप्रवाह का लगभग प्रतिशत है।
(1) 50%
(2) 54%
(3) 60%
(4) 58%
Click To Show Answer/Hide
50. निम्नांकित में से कौन भारत की संविधान सभा की नियम समिति का सदस्य नहीं रहा ?
(1) ए. के. अय्यर
(2) मेहरचंद खन्ना
(3) गोपीनाथ बोरदोलोई
(4) दीवान चमनलाल
Click To Show Answer/Hide
51. भारत के संविधान के अनुच्छेद 17 के अन्तर्गत ‘विधि के अनुसार दंडनीय’ शब्दावली को प्रभावी बनाने के लिए भारत की संसद को विधि बनाने की शक्ति भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में दी गयी है
(1) 35 क (i)
(2) 35 क (ii)
(3) 33
(4) 34
Click To Show Answer/Hide
52. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (भारत शासन अधिनियम, 1935 के अन्तर्गत प्रान्त का नाम) |
सूची-II (राज्य परिषद् में आवंटित कुल स्थानों की संख्या) |
(A) मद्रास | (i) 8 |
(B) बम्बई | (ii) 20 |
(C) मध्यप्रान्त एवं बरार | (iii) 5 |
(D) उत्तर पश्चिमी सीमा प्रान्त | (iv) 16 |
कूट:
. (A) (B) (C) (D)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (iv) (iii) (ii) (i)
(3) (iii) (i) (iv) (ii)
(4) (ii) (iv) (i) (iii)
53. भारत के संविधान के अनुच्छेद 41 में कुछ मामलों में लोक सहायता के संदर्भ में निम्नांकित में से किस शब्दावली का उल्लेख नहीं किया गया है ?
(1) बेकारी
(2) चिकित्सा सहायता
(3) बुढ़ापा
(4) बीमारी
Click To Show Answer/Hide
54. भारत सरकार (कार्यकरण) नियम, 1961 के तहत निम्न में से कौन सा मामला केवल भारत के राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है ?
(A) क्षमा, प्रविलम्बन और निलम्बन का किया जाना (अनुच्छेद 72 के तहत )
(B) भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति, पद त्याग और पद से हटाया जाना ।
(C) भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति, पद त्याग और पद से हटाया जाना।
(D) अन्तर्राज्य परिषदों की स्थापना
सही उत्तर है :
(1) केवल (A) सही है।
(2) केवल (A) एवं (C) सही हैं।
(3) केवल (D) सही है।
(4) केवल (C) एवं (D) सही हैं।
Click To Show Answer/Hide
55. भारत के संविधान के अनुच्छेद 51-क (ङ) में जैसा कि समरसता तथा समान भ्रातृत्व की भावना के निर्माण के मौलिक कर्तव्यों के सन्दर्भ में उल्लेखित शब्दों का सही क्रम निम्नांकित में से कौन सा है-
(1) प्रदेश या वर्ग, धर्म और भाषा
(2) भाषा प्रदेश या वर्ग और धर्म
(3) धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग
(4) भाषा, धर्म और प्रदेश या वर्ग
Click To Show Answer/Hide
56. निम्नांकित में से किस राजनीतिक दल ने सत्रहवीं लोक सभा हेतु हुए आम निर्वाचन में राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में भाग नहीं लिया है ?
(1) नेशनलिस्ट काँग्रेस पार्टी (NCP)
(2) ऑल इण्डिया तृणमूल काँग्रेस (AITMC)
(3) कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (CPI)
(4) समाजवादी पार्टी (SP)
57. निम्नांकित में से कौन ‘दी स्वतंत्र पार्टी एण्ड कन्जर्वेटिज्म’ नामक पुस्तक के लेखक हैं ?
(1) पीलू मोदी
(2) सी. राजगोपालाचारी
(3) हॉवार्ड एल. अर्डमेन
(4) स्टेनले ए. कोचेनेक
Click To Show Answer/Hide
58. भारत निम्नांकित में से किस समूह का सदस्य नहीं है ?
(1) वाजनर समूह
(2) ऑस्ट्रेलिया समूह
(3) मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रेजिम
(4) न्यूक्लियर सप्लायर समूह
Click To Show Answer/Hide
59. भारत के संविधान के किन अनुच्छेदों में प्रधानमंत्री का उल्लेख किया गया है ?
(1) केवल अनुच्छेद 74, 75 और 77 में
(2) केवल अनुच्छेद 74, 75 और 78 में
(3) केवल अनुच्छेद 74, 75 और 76 में
(4) केवल अनुच्छेद 74, 77 और 78 में
Click To Show Answer/Hide
60. निम्नांकित में से कौन ‘न्यूट्रल नेशन्स रिपेट्रिएशन ‘कमीशन’ का अध्यक्ष था, जिसने कोरियाई युद्ध में दोनों पक्षों के 20,000 से अधिक युद्धबन्दियों की नियति का फैसला किया था ?
(1) के. एस. थिमैया
(2) पी. एन. हक्सर
(3) वी.के. कृष्णा मेनन
(4) आई. जे. बहादुर सिंह
Click To Show Answer/Hide