RPSC 2nd Grade Exam Paper GK – 21 Dec 2022 (Answer Key)

21. निम्नांकित में से कौन सी, राजस्थान विधानसभा में कटौती प्रस्तावों की ग्राह्यता की शर्त नहीं है?
(1) उसका सम्बन्ध केवल एक माँग से होगा।
(2) उसमें विशेषाधिकार का प्रश्न उठाया जाएगा।
(3) उसमें वर्तमान विधियों का संशोधन या निरसन करने के लिए सुझाव नहीं दिये जायेंगे ।
(4) वह उस विषय का निर्देश नहीं करेगी जो मुख्यतया राज्य सरकार का विषय नहीं हो।

22. निम्नांकित में से कौन राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर नहीं रहे हैं?
(1) एल. एल. जोशी
(2) एस. एस. टाक
(3) एच. एन. मीणा
(4) जी.पी. पिलानिया

23. 8 सितंबर, 2022 को किस देश के प्रधानमंत्री ने राजस्थान के अजमेर शहर में स्थित दरगाह की ज़ियारत की थी ?
(1) इंडोनेशिया
(2) मलेशिया
(3) बांग्लादेश
(4) अफगानिस्तान

24. राजस्थान के किन शहरों में दिव्यांग खिलाड़ियों (पैरास्पोर्ट्स मैन) के लिए पैराखेल (स्पोर्ट्स) अकादमी बनेगी ?
(1) जोधपुर व जयपुर
(2) अजमेर व भीलवाड़ा
(3) कोटा व उदयपुर
(4) बीकानेर व अजमेर

25. निम्नलिखित खेलों में से कौन सा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों (गेम्स), 2022 में सम्मिलित नहीं है ?
(1) वॉलीबॉल
(2) खो-खो
(3) हॉकी
(4) फुटबॉल

26. माह अगस्त, 2022 में किसे राजस्थान का मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया ?
(1) श्री डी. बी. गुप्ता

(2) श्री मधुकर गुप्ता,
(3) श्रीमती ऊषा शर्मा
(4) श्री बी. एल. आर्य

Read Also ...  RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Public Administration - I) Official Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (2)

27. वर्ष 2022 के लिए, निम्नलिखित में से राजस्थान के किन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(1) सुगन सिंह रावत तथा मंगला चौधरी
(2) रविन्द्र कुमार तथा आशा कुमारी
(3) दुर्गाराम मुवाल तथा सुनीता गुलाटी
(4) मूलाराम बिश्नोई तथा रेणु दिवाकरं

28. राजस्थान की नई “पारिस्थितिकी पर्यटन नीति” कब लागू की गई ?
(1) 2019 में
(2) 2020 में
(3) 2021 में
(4) 2022 में

29. राजस्थान में पहला महिला संचालित सहकारी बैंक स्थापित करने के लिए राजस्थान ने किस राज्य के स्त्रीनिधि क्रेडिट सहकारी संघ के साथ समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) हस्ताक्षरित किया है ?
(1) गुजरात
(2) तेलंगाना
(3) आंध्रप्रदेश
(4) तमिलनाडु

30. वर्ष 2022 में, राजस्थान के किस जिले को एम एस एम ई क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आकांक्षी जिला (एस्पीरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स) संवर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है ?
(1) धौलपुर
(2) टोंक
(3) करौली
(4) अजमेर

31. राजस्थान के मुख्यमंत्री की ‘हरित राजस्थान स्वस्थ राजस्थान’ की संकल्पना के तहत वर्ष 2022-23 में कितने पौधे तैयार किए जाने प्रस्तावित थे ?
(1) 1 करोड़
(2) 2 करोड
(3) 5 करोड़
(4) 10 करोड़

32. वित्तीय वर्ष 2022-23 में राजस्थान की इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए बजट प्रावधान हैं:
(1) ₹400 करोड
(2) ₹800 करोड़
(3) ₹1200 करोड़
(4) ₹1600 करोड़

33. काल वैशाखी ________ से सम्बन्धित है-
(1) राजस्थान
(2) पश्चिम बंगाल
(3) हरियाणा
(4) पंजाब

Read Also ...  RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Sociology - I) Official Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (2)

34. पुलिकट झील स्थित है –
(1) केरल में
(2) तमिलनाडु में
(3) ओडिशा में
(4) कर्नाटक

35. इण्डिया स्टेटस ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2021 के अनुसार वनों के अंतर्गत सर्वाधिक प्रतिशत भूमि वाला राज्य है-
(1) मेघालय
(2) मिजोरम
(3) अरुणाचल प्रदेश
(4) हिमाचल प्रदेश

36. नाथूला दर्रा भारत के किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित है ?
(1) जम्मू और काश्मीर
(2) उत्तराखण्ड
(3) सिक्किम
(4) हिमाचल प्रदेश

37. सर्वाधिक वर्षा के लिए प्रसिद्ध स्थान ‘मोसिनराम’ किस राज्य में स्थित है ?
(1) असम
(2) मणिपुर
(3) मेघालय
(4) त्रिपुरा

38. ‘बैलाडीला’ लौह-अयस्क की प्रसिद्ध खान, भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(1) मध्य प्रदेश
(2) बिहार
(3) ओडिशा
(4) छत्तीसगढ़

39. ध्वनि तीव्रता के मापन के लिए प्रयुक्त इकाई है-
(1) सेन्टीग्रेड
(2) फलांग
(3) डेसीबल
(4) मिलीबार

40. ‘अश्व अक्षांश’ संबंधित है-
(1) पवनों से
(2) हिमनदों से
(3) वर्षा से
(4) रेगिस्तान से

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!