REET Mains Level 2 (Hindi) Exam Paper 26 Feb 2023 (Answer Key)

REET Mains Level 2 (Hindi) Exam Paper 26 Feb 2023 (Answer Key)

February 27, 2023

101. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य कौनसा है ?
(A) शायद वह जरूर जाएगा।
(B) किसी और से परामर्श लीजिए
(C) सप्रमाण सहित स्पष्ट कीजिए।
(D) सारी दुनिया भर में यह बात फैल गई।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

102. ‘रत-रति’ युग्म शब्द का सही अर्थ है-
(A) प्रेम लीन
(B) लय राग
(C) राग लय
(D) लीन प्रेम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. ‘लोकोत्तर’ में कारक की दृष्टि से कौन सा तत्पुरुष समास है?
(A) अपादान तत्पुरुष
(B) सम्प्रदान तत्पुरुष
(C) अधिकरण तत्पुरुष
(D) करण तत्पुरुष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द-युग्म सही है?
(A) अविलम्ब सहारा, अवलम्ब शीघ्र
(B) आकार खान, आकर रूप
(C) कृति रचना, कृती रचनाकार
(D) अंब-जल, अंबु-माता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. ‘सूर्य’ का पर्यायवाची है-
(A) प्रकाश
(B) सविता
(C) रश्मि
(D) अंशु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
(A) बच्चा रोता है।
(B) पूजा कपड़े धो रही है।
(C) मोहन सितार बजा रहा है।
(D) आप आज शाम को क्या कर रहे हैं?

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. निम्नलिखित में से विलोम शब्द का असंगत युग्म छाँटिए
(A) इति अथ
(C) अनुराग राग
(B) उपकार अपकार
(D) अर्वाचीन प्राचीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

108. ‘पक्षी’ शब्द का पर्यायवाची है।
(A) सोम
(B) शिलीमुख
(C) नभ
(D) द्विज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. पुरुषवाचक सर्वनाम के भेदों की संख्या कितनी है?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) आठ
(D) दो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. ‘निवारण’ शब्द में उपसर्ग है-
(A) नी
(B) निर्
(C) नि
(D) निः

Show Answer/Hide

Answer – (C)

111. निम्नलिखित में से योगरूढ़ शब्द कौनसा है ?
(A) त्रिनेत्र
(B) विद्यालय
(C) पत्थर
(D) आकाश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. ‘गत गति’ का क्रमशः सही अर्थ प्रकट करने वाला शब्द युग्म है-
(A) बीता हुआ – चाल
(B) गूढ़ – बीता हुआ
(C) मापक – नक्षत्र
(D) चक्र – चाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. हमने एक शेर देखा वाक्य में काल का चयन कीजिए?
(A) सामान्य वर्तमान
(B) सामान्य भविष्यत्
(C) संभाव्य वर्तमान
(D) सामान्य भूतकाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

114. निम्नलिखित में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिए?
(A) जब मैं स्टेशन पर पहुँचा गाडी आ चुकी थी।
(B) हम घर से बाहर निकले और बारिश होने लगी।
(C) विद्वान मनुष्य का सभी सम्मान करते है।
(D) वह साडी खरीदने बाजार गई।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

115. निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द नहीं है?
(A) गुणवती
(B) डिब्बा
(C) नेत्री
(D) युवा

Show Answer/Hide

Answer – (*)

116. अंतस्थ व्यंजन कौनसा है?
(A) ख
(B) च
(D) य
(C) क्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. निम्नलिखित में से तत्सम तदभव का असंगत युग्म कौनसा है?
(A) क्रोश – कोण
(C) काष्ठ – काठ
(B) घोटक – घोडा
(D) अरिष्ठ – रीठा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. किस शब्द में अव्ययीभाव समास है?
(A) आजीवन
(B) महादेव
(D) यशप्राप्त
(C) पंचतंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119. SUMMON अंग्रेजी शब्द के लिए हिन्दी पारिभाषिक शब्द है?
(A) विसर्जित करना
(B) स्थगित करना
(C) भंग करना
(D) बुलाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. किस समूह में अश्व के सभी पर्याय है?
(A) पुरंदर, आम्र, विभु
(B) घोडा, तुरंग, हय
(C) तुरंग, घोटक, कंज
(D) घोटक, सोम, कानन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop