REET 2022 Answer Key

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – IV(b), Social Studies) (Answer Key)

111. भारत के संविधान के किस भाग में शहरी स्थानीय शासन वर्णित है ?
(A) 8
(B) 9 (क)
(C) 11
(D) 10(क)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

112. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में न्यूनतम कितनी महिला सदस्य होना अनिवार्य है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. भारत के संविधान के अनुच्छेद 74 के तहत् राष्ट्रपति किसकी सलाह से कार्य करता है ?
(A) मंत्री परिषद
(B) उपराष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) राज्यपाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. निम्नलिखित में से कौन सा आन्तरिक ग्रहों का एक समूह है ?
(A) बुध, शुक्र, पृथ्वी, बृहस्पति
(B) शुक्र, पृथ्वी, बुध, मंगल
(C) पृथ्वी, मंगल, शुक्र, बृहस्पति
(D) पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

115. निम्नलिखित में से क्रमशः अक्षांश व देशान्तर के सम्बन्ध में सही अभिव्यक्ति है :
(A) 87° उत्तर से 197° पूर्व
(B) 56° उत्तर से 91° दक्षिण
(C) 101° पूर्व से 192° पश्चिम
(D) 23° उत्तर से 66° पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. विषुव संबन्धित है –
(A) 21 मार्च से
(B) 29 फरवरी से
(C) 22 दिसम्बर से
(D) 21 जून से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. कौन सी पर्वतमाला प्रायद्वीपीय पठार के उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित है ?
(A) विंध्याचल
(B) सतपुड़ा
(C) अरावली
(D) पूर्वी घाट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. निम्नलिखित में से कौन सा अंतर्जनित बलों से सम्बन्धित है ?
(A) पवन, हिमनद, ज्वालामुखी
(B) ज्वालामुखी, भूस्खलन, भूकम्प
(C) भूकम्प, भूस्खलन, नदी
(D) हिमनद, समुद्री-तरंग, नदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. 1947 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तत्कालीन डायरेक्टर-जनरल थे
(A) अलेक्जैंडर कनिंघम
(B) आर.सी. बनर्जी
(C) आर.ई.एम. व्हीलर
(D) सर जॉन मार्शल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. किस सातवाहन शासक ने स्वयं को अनूठा ब्राह्मण (एक बाहमना) एवं क्षत्रियों के दर्प का हनन करने वाला बताया ?
(A) शातकर्णी-प्रथम
(B) शिव स्कंद शातकर्णी
(C) सिमुक
(D) गौतमीपुत्र श्री-शातकर्णी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

121. अगस्त माह में भारत में उपोष्णकटिबंधीय पूर्वी जेट स्ट्रीम धारा किस अक्षांश पर प्रवाहित होती है ?
(A) 8° उत्तर
(B) 15° उत्तर
(C) 27° उत्तर
(D) 37° उत्तर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

122. राजस्थान के भौतिक प्रदेशों का उत्तर से दक्षिण दिशा में अवस्थिति का सही क्रम है –
(A) विंध्यन श्रेणी → लूनी बेसिन → शेखावटी प्रदेश → माही का मैदान
(B) लूनी बेसिन → विंध्यन श्रेणी → शेखावटी प्रदेश → माही का मैदान
(C) शेखावटी प्रदेश → विंध्यन श्रेणी → लूनी बेसिन → माही का मैदान
(D) घग्गर का मैदान → भोराट का पठार → शेखावटी प्रदेश → लूनी बेसिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. निम्नलिखित में से अरब सागरीय अपवाह तन्त्र का उदाहरण है :
(A) मेनाल, कोठारी, बेडच
(B) जोज़डी, बेडच, मेनाल
(C) कोठारी, सोम, रूपारेल
(D) जोजड़ी, बांडी, जवाई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. सुमेलित कीजिए :
अभयारण्य का नाम – वन्य जीव
(1) राष्ट्रीय मरु उद्यान –  (a) तेंदुआ
(2) टोडगढ़ रावली    –  (b) रीछ
(3) सीता माता      –     (c) गोडावन
(4) माउन्ट आबू   –    (d) उड़न गिलहरी
(1) (2) (3) (4)
(A) c a d b
(B) a c b d
(C) d a c b
(D) b d a c

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. सुमेलित कीजिए :
.   खनिज    –    उपभोग
(1) सीसा जस्ता   –   (a) विद्युत तार
(2) ताँबा          –     (b) उर्वरक
(3) जिप्सम     –      (c) सिरेमिक
(4) वॉलेस्टोनाइट   – (d) बैटरी अम्ल
(1) (2) (3) (4)
(A) b c d a
(B) c d a b
(C) a b c d
(D) d a b c

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. उत्तर-पश्चिम रेलवे मण्डल का मुख्यालय स्थित है –
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

127. राणा साँगा की मृत्यु कब हुई ?
(A) 30 जनवरी, 1528
(B) 30 जुलाई, 1527
(C) 28 अगस्त, 1529
(D) 29 नवम्बर, 1530

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. विश्नोई सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन थे ?
(A) पीपाजी
(B) अचलनाथजी
(C) जांभोजी
(D) रामानन्दजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. बिजोलिया किसान आन्दोलन को व्यापक प्रचार देने वाले समाचार-पत्र “प्रताप” के संपादक कौन थे ?
(A) गणेश शंकर विद्यार्थी
(B) रामा किशन वर्मा
(C) माणिक्यलाल वर्मा
(D) रामलाल ओझा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

130. राजस्थान – एकीकरण के प्रथम चरण में मत्स्य संघ की स्थापना कब हुई ?
(A) 30.03.1948
(B) 18.03.1948
(C) 11.11.1950
(D) 28.03.1949

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!