REET 2022 Answer Key

REET Level 2 Exam Paper 24 July 2022 (Shift-IV) (Section – III, Language-II, Hindi) (Answer Key)

76. मौखिक भाषा शिक्षण की प्रत्यक्ष विधियों में कौन सी विधि नहीं आती है ?
(A) भाषण
(B) वार्तालाप
(C) अभिनय
(D) गद्य शिक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. पठन कौशल विकसित करने हेतु निम्नलिखित सही तरीका है :
(A) बालगीत सुनाना।
(B) बाल साहित्य पढ़ना।
(C) श्रुतलेख पर जोर।
(D) बाल फिल्म दर्शन।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. निम्नलिखित में से एक अच्छे प्रश्न-पत्र की विशेषता नहीं है :
(A) विश्वसनीयता
(B) वैद्यता
(C) अमानकीकृत
(D) व्यावहारिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. टारगर्सन तथा एडम्स के अनुसार भाषा में ‘मूल्यांकन’ का सही अर्थ है –
(A) छात्रों के व्यवहार में शिक्षालय द्वारा किये गए परिवर्तनों के विषय में प्रमाणों को एकत्र करना ।
(B) मूल्यांकन सापेक्षित रूप से नवीन प्राविधिक पद है।
(C) जिसके द्वारा अध्यापक एवं विद्यार्थी को अपने लक्ष्य प्राप्त करना ।
(D) किसी वस्तु या प्रक्रिया का मूल्य निश्चित करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. तात्कालिक लक्ष्य, विद्यार्थी की अधिगम समस्या तथा कठिनाई को हल करने हेतु शिक्षण है –
(A) उपचारात्मक शिक्षण
(B) निदानात्मक शिक्षण
(C) क्रियात्मक अनुसंधान
(D) अनुवर्ग शिक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 81 से 90 तक के उत्तर दीजिए :

“फिर हिमालय का तो कहना ही क्या ! पूर्व और अपर समुद्र-महोदधि और रत्नाकर दोनों को दोनों भुजाओं से थामता हुआ हिमालय “पृथ्वी का मापदण्ड” कहा जाय तो गलत क्या है ? कालिदास ने ऐसा ही कहा था । इसी के पाद-देश में यह जो शृंखला दूर तक लोटी हुई है, लोग इसे ‘शिवालिक’ श्रृंखला कहते हैं । शिवालिक का क्या अर्थ है ? “शिवालिक” या शिव के जटाजूट का निचला हिस्सा तो नहीं है ? लगता तो ऐसा ही है । ‘सपादलक्ष’ या सवालाख की मालगुजारी वाला इलाका तो वह लगता नहीं । शिव की लटियाई जटा ही इतनी सूखी, नीरस और कठोर हो सकती है । वैसे, अलकनन्दा का स्रोत यहाँ से काफी दूर है, लेकिन शिव का अलक तो दूर-दूर तक छितराया ही रहता होगा । सम्पूर्ण हिमालय को देखकर ही किसी के मन में समाधिस्थ महादेव की मूर्ति स्पष्ट हुई होगी । उसी समाधिस्थ महादेव के अलक-जाल के निचले हिस्से का प्रतिनिधित्व यह गिरि-शृंखला कर रही होगी।”

81. ‘ठिन’ शब्द में रेखांकित व्यंजन प्रयत्न के आधार पर भेद है –
(A) घोष
(B) महाप्राण
(C) अघोष
(D) संघर्षी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. ‘लक्ष’ शब्द का तद्भव रूप है –
(A) लक्षित
(B) लाख
(C) लाक्षा
(D) लाखा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. ‘श्रृंखला-शृंगम्’ युग्म का सही अर्थ है –
(A) शृगाल-जंजीर
(B) करघनी-कमल
(C) चोटी – पहाड़
(D) अद्र-क्रम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. निम्नलिखित शब्द ‘इक’ प्रत्यय के सही उदाहरण हैं :
(A) स्वर्णिम, अलक
(B) शिवालिक, पौर्विक
(C) पंचक, रसायन
(D) भौतिकी, औद्योगिकी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. निम्नलिखित में से सम्पूर्ण’ शब्द में निहित उपसर्ग है :
(A) सम्पू
(B) सम्
(C) स
(D) सम्प

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. निम्नलिखित में से किस शब्द में गुण सन्धि है ?
(A) रत्नाकर
(B) नीरस
(C) कठोर
(D) महोदधि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. निम्नलिखित सामासिक पद तत्पुरुष समास का उदाहरण है :
(A) जटाजूट
(B) हिमालय
(C) महादेव
(D) दूर-दूर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. शब्दकोश क्रम की दृष्टि से निम्नलिखित शब्द सही व्यवस्थित हैं :
(A) अपर, और, कालिदास ।
(B) गलत, मापदण्ड, पाद-देश ।
(C) सपादलक्ष, सूखी, अलकनंदा ।
(D) गिरि, प्रतिनिधित्व, कठोर ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है –
(A) समाधी
(B) कवियत्री
(C) श्रृंखला
(D) उज्जवल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. “कर्ण दानवीर थे।” इस वाक्य में प्रयुक्त रेखांकित शब्द है –
(A) भाववाचक संज्ञा
(B) अव्यय
(C) विशेषण
(D) सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!