46. ‘हिन्दी शिक्षण में मूल ध्वनियों की संख्या अधिक होना’ उच्चारण में किस स्तर के छात्रों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है ?
(A) किशोर स्तर पर
(B) युवा स्तर पर
(C) शिशु स्तर पर
(D) प्रौढ़ स्तर पर
Show Answer/Hide
47. पाठ्य-पुस्तकों के आन्तरिक तत्त्वों में से भिन्न तत्त्व है
(A) भाषा
(B) शैली
(C) विषय सामग्री
(D) उच्चारण शैली
Show Answer/Hide
48. ‘तुलसी कृत ग्रन्थों के नाम लिखिए।’ प्रश्न का प्रकार है –
(A) बहुविकल्पीय प्रश्न
(B) लघूत्तर प्रश्न
(C) निबंधात्मक प्रश्न
(D) वर्गीकृत प्रश्न
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित शब्दों में प्रश्न पत्र की असंगत विशेषता वाला गुण है –
(A) विश्वसनीयता
(B) वैधता
(C) अतिव्यापकता
(D) व्यावहारिकता
Show Answer/Hide
50. सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन प्रणाली उपयुक्त है परन्तु यह लाभकर तभी हो सकती है जब
(A) मूल्यांकन पक्षपात रहित हो, आन्तरिक मूल्यांकन व वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांक अलग-अलग दर्शाएँ ।
(B) शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों की समय-समय पर चर्चाएँ न हों।
(C) छात्रों पर वर्षभर परीक्षा का तनाव बने जिससे पढ़ते रहें।
(D) शिक्षक व छात्र दोनों परीक्षाओं में व्यस्त रहें जिससे अच्छे अंक प्राप्त हों।
Show Answer/Hide
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए : (प्रश्न सं. 51 से 60) :
बहुत दूर तक और बहुत काल से पीड़ा पहुँचाते चले आते हुए किसी घोर अत्याचारी का बना रहना ही लोक की क्षमा की सीमा है । इनके आगे क्षमा न दिखाई देगी, नैराश्य, कायरता और शिथिलता छाई दिखाई पड़ेगी । ऐसी गहरी उदासी की छाया के बीच आशा, उत्साह और तत्परता की प्रभा जिस क्रोधाग्नि के साथ फूटती दिखाई पड़ेगी, उसके सौन्दर्य का अनुभव सारा लोक करेगा । राम का कालाग्नि सदृश क्रोध ऐसा ही है । वह सात्विक तेज है; तामस ताप नहीं ।
दण्ड कोप का ही एक विधान है । राजदण्ड राजकोप है और लोककोप धर्मकोप है । जहाँ राजकोप धर्मकोप से एकदम भिन्न दिखाई पड़े, वहाँ उसे राजकोप न समझकर कुछ विशेष मनुष्यों का कोप समझना चाहिए । ऐसा कोप राजकोप के महत्त्व और पवित्रता का अधिकारी नहीं हो सकता । उसको समान जनता अपने लिए आवश्यक नहीं समझ सकती।
51. ‘घोर’ शब्द का पर्याय है –
(A) कठिन
(B) निश्चित
(C) सहज
(D) दुर्बोध
Show Answer/Hide
52. ‘अत्याचारी’ शब्द में सन्धि का प्रकार है –
(A) गुण संधि
(B) वृद्धि संधि
(C) यण संधि
(D) दीर्घ संधि
Show Answer/Hide
53. ‘कालाग्नि’ शब्द में समास है –
(A) द्विगु समास
(B) द्वन्द्व समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) कर्मधारय समास
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित शब्दों में भाववाचक संज्ञा शब्द है –
(A) उसके
(B) तेज
(C) पवित्रता
(D) सीमा
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित शब्दों में अव्यय शब्द है –
(A) कुछ
(B) मनुष्य
(C) सात्विक
(D) छाया
Show Answer/Hide
56. ‘बहुत दूर तक और बहुत काल से पीड़ा पहुँचाते चले आते हुए किसी घोर अत्याचारी का बना रहना ही लोक की क्षमा सीमा है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द में विशेषण का प्रकार है –
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
(C) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
(D) संकेतवाचक विशेषण
Show Answer/Hide
57. ‘शिथिलता’ शब्द में प्रत्यय का प्रकार है –
(A) कर्मवाचक कृत प्रत्यय
(C) भाववाचक तद्धित प्रत्यय
(B) करणवाचक कृत प्रत्यय
(D) क्रियावाचक कृत प्रत्यय
Show Answer/Hide
58. ‘वह भाव जिसमें सत्वगुण प्रबल हो ।’ – वाक्य के लिए एक शब्द है
(A) सात्विक
(B) सात्विकी
(C) सात्यकि
(D) सात्वत
Show Answer/Hide
59. ‘कोप’ शब्द का विलोम शब्द है –
(A) रोष
(B) कुपित
(C) कोपन
(D) कृपा
Show Answer/Hide
60. ‘उद्’ उपसर्ग वाला शब्द है
(A) उत्साह
(B) उपहार
(C) आदेश
(D) दुर्गुण
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|