136. निम्नलिखित में से रेशमकीट का भोजन कौन सा है ?
(A) शहतूत की पत्तियाँ
(B) जामुन की पत्तियाँ
(C) नीम की पत्तियाँ
(D) आम की पत्तियाँ
Show Answer/Hide
137. तम्बाकू में कौन सा ऐल्केलॉइड पाया जाता है ?
(A) कोकेन
(B) कैफीन
(C) निकोटिन
(D) मॉर्फीन
Show Answer/Hide
138. रेबीज रोग का कारक होता है
(A) वायरस
(B) प्रोटोजोआ
(C) बैक्टीरिया
(D) माइकोप्लाज्मा
Show Answer/Hide
139. निम्नलिखित में कौन सा जल प्रदूषण का मानवीय स्रोत नहीं है ?
(A) घरेलू बहिःस्त्राव
(B) वाहितजल
(C) औद्योगिक बहिःस्त्राव
(D) ह्यूमस पदार्थ
Show Answer/Hide
140. जन्तु से प्राप्त रेशे का उदाहरण है
(A) कपास
(B) पॉलिएस्टर
(C) नायलॉन
(D) रेशम
Show Answer/Hide
141. मूल्यांकन का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) अनुशासन बनाना
(B) परीक्षा करवाना
(C) प्रश्नपत्र बनवाना
(D) अधिगमकर्ता की उपलब्धि एवं सुधार लाना
Show Answer/Hide
142. रबी की फसल का उदाहरण है
(A) मक्का
(B) सोयाबीन
(C) मूंगफली
(D) अलसी
Show Answer/Hide
143. बाल केन्द्रित शिक्षा में कौन सा तत्त्व नहीं होता है ?
(A) खेल
(B) निष्क्रियता
(C) प्रेरणा
(D) संतोष
Show Answer/Hide
144. प्राचीनकाल में संदेशों का संचार कौन से माध्यम से होता था ?
(A) फैक्स
(B) मोबाइल
(C) हरकारे
(D) टेलीफोन
Show Answer/Hide
145. श्रव्य – दृश्य शिक्षण-अधिगम सामग्री का उदाहरण है
(A) रेडियो
(B) टेप-रिकार्डर
(C) बुलेटिन बोर्ड
(D) टेलीविजन
Show Answer/Hide
146. आपके पिताजी के साले की माँ से आपका क्या रिश्ता होगा ?
(A) मामी
(B) नानी
(C) मौसी
(D) बहन
Show Answer/Hide
147. फूलडोल का मेला कहाँ लगता है ?
(A) अजमेर
(B) जैसलमेर
(C) शाहपुरा
(D) अलवर
Show Answer/Hide
148. निम्नलिखित में से कौन सा सूर्य का निकटतम ग्रह है ?
(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) बुध
(D) मंगल
Show Answer/Hide
149. नीचे दिया गया यातायात संकेत इंगित करता है –
(A) चौराहा
(B) पैदल पार पथ
(C) रेलवे क्रॉसिंग
(D) संकरी पुलिया
Show Answer/Hide
150. हमारा राष्ट्रीय पंचांग है –
(A) जन-गण-मन
(B) वंदे मातरम्
(C) शिविर पंचांग
(D) राष्ट्रीय शक
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|