RPSC Answer Key

Rajasthan PSC Public Relation Officer Exam 2019 (Answer Key)

81. जनसंपर्क “संगठन और उसकी जनता के बीच संचार का प्रबंधन है” । यह परिभाषित करने वाले हैं
(1) जोसेफ डॉमिनिक
(2) ग्रनिग और हंट
(3) लियोनेल फील्डन
(4) जॉन बेयर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (2)

82. केंद्र सरकार की विज्ञापन और प्रचार एजेंसी का नाम बताइए।
(1) पत्र सूचना कार्यालय
(2) विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय
(3) सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
(4) सूचना एवं प्रसारण माध्यम

Show Answer/Hide

Answer – (2)

83. प्रायद्वीपीय भारत का सर्वोच्च शिखर है
(1) अनाईमुडी
(2) दोड्डाबेट्टा
(3) कोलारीबिट्टा
(4) कंचनजंगा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

84. निम्नलिखित में कौन एक हड़प्पा संस्कृति की सुदूर पश्चिमी बस्ती थी ?
(1) नाल
(2) सुत्कगेनडोर
(3) रंगपुर
(4) कोटडीजी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

85. किस क्षेत्र में, अभी हाल ही में केन्द्रीय मन्त्रीमण्डल ने भारत व विदेशी प्रसारकों के बीच हुए समझौता ज्ञापन का कार्योत्तर अनुमोदन किया है ?
(1) रेडियो
(2) टेलीविजन
(3) रेडियो व टेलीविजन
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

86. भारत सरकार एथनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम लागू करने जा रही है । इस सन्दर्भ में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही है ?
(1) भारत सरकार ने एथनॉल का प्रशासनिक मूल्य सन्-2016 में जारी किया ।
(2) एथनॉल उत्पादन के लिए एथनॉल आधारित उपयोगी कच्चे माल के लिए विभेदी मूल्य की घोषणा 2016 में की गई।
(3) एथनॉल को ऑयल उत्पादक कम्पनियों ने प्राप्त करने के लिए 200 करोड़ लीटर से अधिक का सन् 2018-19 में अनुमान लगाया है।
(4) चीनी उत्पादन का लगातार आधिक्य चीनी के मूल्य बढ़ा रहा है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

87. इस वर्ष राजस्थान में “कबीर यात्रा” के माध्यम से सामाजिक समरसता के प्रसार का प्रयास निम्नांकित में से किन संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है ?
(1) राजस्थान पुलिस व पर्यटन विभाग
(2) पर्यटन विभाग व लोकायन संस्था
(3) साहित्य अकादमी व राजस्थान पुलिस
(4) राजस्थान पुलिस, पर्यटन विभाग व लोकायन संस्था

Show Answer/Hide

Answer – (4)

88. फॉस्फेटिक व पोटाशिक उर्वरक के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन सा कथन असत्य है ?
(1) हाल ही में आर्थिक मामलों की मन्त्रीमण्डलीय समिति (भारत सरकार) ने कृषि विभाग के प्रस्ताव जो कि फॉस्फेटिक व पोटाशिक उर्वरक की पोषण पर आधारित सहायता की दरें सन् 2019-20 के लिए स्वीकृति दी।
(2) यह उत्पादकों व आयातकों को आपूर्ति अनुबन्ध उर्वरक व उर्वरक आदान को कृषकों के लाभ के लिए वर्ष 2019-20 में निष्पादित करने में सहायता करता है ।
(3) एन बी एस योजना में दिनांक 1.4.10 से पी एन्ड के उर्वरक के लिए सहायता निर्धारित हो रही है।
(4) यह सरकार के संकल्प को बताती है कि पी एन्ड के उर्वरक कृषकों को वहनीय मूल्य पर उपलब्ध हो सके।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

89. बरली का शिलालेख जो कि अशोक काल से पूर्व का माना जाता है, कहाँ स्थित है ?
(1) अजमेर
(2) जयपुर
(3) टौंक
(4) भीलवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

90. भारत के कौन से राज्य में वर्ष 2018-19 में सर्वाधिक बिजली से चलने वाली कारें बेची गई?
(1) महाराष्ट्र
(2) गुजरात
(3) हरियाणा
(4) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (2)

91. राजस्थान में ‘अक्षत योजना’ किस वर्ग को वित्तीय सहयोग प्रदत्त करने से सम्बद्ध है ?
(1) बेरोजगार युवाओं को
(2) वरिष्ठ नागरिकों को
(3) विशेष योग्यजनों को
(4) विधवा महिलाओं को

Show Answer/Hide

Answer – (1)

92. जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 पर राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षर किये गये
(1) अगस्त 5, 2019
(2) अगस्त 9, 2019
(3) सितंबर 1, 2019
(4) सितंबर 9, 2019

Show Answer/Hide

Answer – (2)

93. दम्हाल लोक नृत्य है
(1) राजस्थान
(2) पंजाब
(3) कश्मीर
(4) हिमाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (3)

94. कुतुबमीनार की मरम्मत किस शासक द्वारा नहीं कराई गई ?
(1) मुहम्मद तुगलक
(2) फिरोजशाह तुगलक
(3) सिकंदर लोदी
(4) इब्राहीम लोदी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

95. निम्नलिखित चार स्थानों में हुई बौद्ध संगीतियों का सही क्रम क्या है ?
A. कुण्डलवन
B. राजगृह
C. वैशाली
D. पाटलिपुत्र
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) A, B, C, D
(2) D, C, B, A
(3) B, A, C, D
(4) B, C, D, A

Show Answer/Hide

Answer – (4)

96. गागरोन का किला किन दो नदियों के मध्य स्थित हैं ?
(1) चम्बल और बैड़च नदी
(2) बनास और लूनी नदी
(3) सूकड़ी और खारी नदी
(4) कालीसिन्ध और आहू नदी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

97. सुनारी सभ्यता के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं ?
(1) झुंझुनूं
(2) चुरू
(3) बीकानेर
(4) सीकर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

98. गुलबदन बेगम द्वारा रचित ग्रन्थ है
(1) अकबरनामा
(2) बाबरनामा
(3) हुमायूँनामा
(4) जहाँगीरनामा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

99. कॉमनवेल्थ भारोत्तोलन प्रतियोगिता जिसका आयोजन अपिया, समोआ में जुलाई 9 से 14, 2019 के मध्य हुआ, में पदक तालिका में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला देश है
(1) ईरान
(2) संयुक्त राज्य अमेरिका
(3) चीन
(4) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (4)

100. भारत में बोली जाने वाली अनुसूचित भाषाओं को वर्ष 2011 जनगणना आँकड़े के अनुसार घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
A. तमिल
B. उर्दू
C. मराठी
D. बंगाली
(1) D, C, A, B
(2) A, B, C, D
(3) D, B, A, C
(4) A, D, B, C

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!