Rajasthan Police Sub Inspector Exam Paper 1 (Hindi) 15 Sep 2021 (Official Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan Police Sub Inspector Exam 2021 (Answer Key)

Rajasthan Police Sub Inspector Exam Paper 1 (Hindi) 15 Sep 2021 (Official Answer Key)

/

21. किस वाक्य में भाववाच्य’ का प्रयोग हुआ है ?
(1) उससे पुस्तक नहीं पढ़ी गई।
(2) बुढ़ापे में ठीक से चला नहीं जाता।
(3) लड़के से कविता नहीं लिखी गई।
(4) पुलिस से अपराधी नहीं पकड़े गए।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

22. ‘वह चला होगा।’ यह वाक्य किस काल से संबंधित है ?
(1) संदिग्ध भूत
(2) संदिग्ध वर्तमान
(3) संभाव्य भविष्यत्
(4) सामान्य भूत

Show Answer/Hide

Answer – (1)

23. ‘अगर वर्षा हुई तो वह नहीं आएगा।’ इस वाक्य में कौन सी ‘वृत्ति’ है ?
(1) इच्छार्थ
(2) संभावनार्थ
(3) निश्चयार्थ
(4) संकेतार्थ

Show Answer/Hide

Answer – (4)

24. ‘छात्र पढ़ रहे हैं।’ यह वाक्य किस ‘पक्ष’ से संबंधित है ?
(1) पूर्णकालिक
(2) आवृत्तिमूलक
(3) सातत्यबोधक
(4) नित्यताबोधक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

25. ‘क्रियाविशेषण उपवाक्य’ का उदाहरण है
(1) वह ईमानदार है, इसलिए सबका विश्व है
(2) वह धनवान है, परंतु बहुत दुखी है ।
(3) यदि तम चलते तो,  मैं भी अवश्य चलता।
(4) जो लोग साहसी होते हैं, वे सफल होत है

Show Answer/Hide

Answer – (3)

26. निम्नलिखित में ‘संज्ञा उपवाक्य’ कौन सा है ?
(1) साँझ होते ही पक्षी घोंसलों में लौट आते हैं।
(2) जैसा तुमने कहा, उसने वैसा ही किया।
(3) साधारण होते हुए भी वह बहुत व्यवहारकुशल है।
(4) पड़ोसी ने कहा कि मुझे दवाई की जरूरत नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

27. ‘बीमार व्यक्ति खाना धीरे-धीरे खाता है। इस वाक्य का ‘उद्देश्य’ है
(1) खाता है
(2) धीरे-धीरे
(3) खाना
(4) बीमार व्यक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (4)

28. निम्नलिखित में ‘सरल वाक्य’ कौन सा है ?
(1) गंगा हिमालय से निकलती है।
(2) उसने खाना खाया और सो गय।
(3) जो गरजते हैं, वे बरसते नहीं।
(4) उसके पास जो कुछ था, सब नष्ट हो गया।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

29. ‘संयुक्त वाक्य’ का उदाहरण है
(1) वह धन के अभिमान में अकड़कर चलता
(2) मैं अस्वस्थ था, इसलिए मन लगाकर नहीं पढ़ सका।
(3) बस छूट जाने के कारण मैं गाँव नहीं गया।
(4) जहाँ खेत थे, वहाँ शहर बस गया।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

30. कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(1) यह दवा रोग को समूल से नष्ट करती है।
(2) संसद में कानून व्यवस्था पर बहस हुई।
(3) उसे रस्सी बांधकर ले गए।
(4) वह घर को जा रहा है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

31. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है :
(1) वह क्रोध में भरकर बोला।
(2) वहाँ बहुत से लोग बेहाल दशा में पड़े थे।
(3) मैंने यह घड़ी मात्र सौ रुपए में खरीदी।
(4) दोनों भाई परस्पर आपस में लड़ पड़े।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

32. ‘यदि परिश्रम किया होता, तो सफलता अवश्य मिलती।’ ‘वाक्य प्रकार’ की दृष्टि से उक्त वाक्य
(1) संकेतार्थक
(2) आज्ञार्थक
(3) विधानार्थक
(4) इच्छार्थक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

33. निम्नलिखित में ‘संदेहार्थक’ वाक्य कौन सा है ?
(1) वह जहाँ रहे, सुख से रहे।
(2) आज शाम को शायद वर्षा हो।
(3) जो काम तुम्हें दिया गया है, उसे देखो।
(4) वह नहीं आया इसलिए हम नहीं गए।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

34. निम्नलिखित में अशुद्ध वाक्य है :
(1) सप्रमाण उत्तर दीजिए।
(2) किसी और से सलाह लीजिए।
(3) शायद वह उत्तीर्ण हो जाए।
(4) यह कैसे संभव हो सकता है ?

Show Answer/Hide

Answer – (4)

35. किस वाक्य में विराम चिहनों का प्रयोग सही है।
(1) जो, दंगा कर रहे थे गिरफ्तार कर लिए गए।
(2) रोको, मत जाने, दो।
(3) नहीं मैं, यह नहीं कर सकता।
(4) तुम कहाँ गए थे, कैसे आए और क्या चाहते हो?

Show Answer/Hide

Answer – (4)

36. किस वाक्य में सही विराम चिह्न प्रयुक्त नहीं हुए
(1) दिशाएँ चार होती हैं – पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण।
(2) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की ‘जूही का कली’ एक प्रसिद्ध रचना है।
(3) छिः ! कैसी दुर्गंध आ रही है ?
(4) गाँधी जी ने कहा, “सत्य ही ईश्वर है।”

Show Answer/Hide

Answer – (3)

37. कौन सा वाक्य अशुद्ध है ?
(1) आप और मैंने मिलकर उसकी सहायता की।
(2) वे आत्मसम्मान की रक्षा करना चाहते हैं ।
(3) आप मुझपर भरोसा कर सकते हैं ।
(4) मैं, तुम, और वह खेलेंगे।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

38. निम्नलिखित में कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(1) वह सबके सामने खुलेआम गाली देता रहा।
(2) यह मूर्ति संगमरमर पत्थर से निर्मित है।
(3) प्राय: बच्चे ऐसी शरारतें अकसर करते हैं।
(4) दरअसल वह आया ही नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

39. निम्नलिखित में अशुद्ध वाक्य है :
(1) उन्होंने मेरी बातें ध्यानपूर्वक सुनीं।
(2) सर्वत्र मानकीकरण करना होना चाहिए।
(3) वह प्रतिदिन मुझसे मिलने आता था।
(4) हम सबकी स्थितियाँ एक जैसी हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

40. ‘अब तक पिता की कमाई पर ऐश करते रहे, जब खुद कमाना पड़ेगा तो ….. ।’
उक्त वाक्य के रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए किस मुहावरे का प्रयोग उचित रहेगा ?
(1) हाथ धोकर पीछे पड़ जाना
(2) आटे-दाल का भाव पता चलना
(3) दाने-दाने को मोहताज होना
(4) हाथ पर हाथ रखकर बैठना

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!