Rajasthan Patwari 2021 Exam Paper (Answer Key)

Rajasthan Patwari Exam Paper 23 Oct 2021 (2nd Shift) (Answer Key)

81. राणा सांगा के द्वारा लड़ी गयी निम्न लड़ाइयों का सही कालक्रम होगा :
1. बयाना की लड़ाई

2. खातौली की लड़ाई
3. गागरोन की लड़ाई
कूट :
(A) 1,3,2
(B) 1,2,3
(C) 2, 3, 1
(D) 3, 2, 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. राजस्थान में राजप्रमुख का पद कब समाप्त हुआ ?
(A) 18 अप्रैल, 1948 को
(B) 1 नवंबर, 1956 को
(C) 26 जनवरी, 1950 को
(D) 15 मई, 1949 को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राज्यपाल के कार्यकाल से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 158
(B) अनुच्छेद 156
(C) अनुच्छेद 163
(D) अनुच्छेद 171

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. ‘नीमूचणा किसान आंदोलन हत्याकाण्ड’ राजपूताना की किस रियासत में हुआ था ?
(A) जैसलमेर
(B) अलवर
(C) मेवाड़
(D) भरतपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. निम्नलिखित को सुमेलित करें:
a. तारागढ़ किला – 1. जोधपुर
b. जयगढ़ – 2. अजमेर
c. कीर्ति स्तंभ – 3. चित्तौड़गढ़
d. मेहरानगढ़ किला – 4. जयपुर
कूट:
.  a b c d
(A) 1 3 4 2
(B) 2 4 3 1
(C) 1 2 3 4
(D) 2 4 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. ‘संत भूरी बाई अलख’ का कार्यक्षेत्र था
(A) मारवाड़
(B) मेवाड़
(C) वागड़
(D) गोडवाड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. किसके दरबार में निहातचंद आधिकारिक / दरबारी चित्रकार के रूप में कार्यरत थे ?
(A) जयसिंह
(B) सावंत सिंह
(C) महाराणा प्रताप
(D) रामसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. ‘हवा महल’ जयपुर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से प्रश्न का उत्तर दीजिए:
1. हवा महल एक पाँच मंजिला संरचना है।
2. हवा महल महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा बनवाया गया था।
3. हवा महल में 983 झरोखे या जटिल डिजाइनों से सजाई गई खिड़कियाँ हैं।
हवा महल के बारे में ऊपर दिए गए कथनों में से सा/से कथन सही है/हैं ?

(A) 1, 2 और 3
(B) 1 और 3
(C) 1 और 2
(D) 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. अलवर भरतपुर के जोगियों द्वारा किस प्रकार की सारंगी बजाई जाती है ?
(A) गुजरातण सारंगी
(B) जोगिया सारंगी
(C) सिंधी सारंगी
(D) जड़ी की सारंगी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. आम चुनावों में, एक व्यक्ति अपने मताधिकार का उपयोग कर सकता है, यदि
1. वह भारत का नागरिक है।

2. उम्र 18 वर्ष से कम नहीं हो।
3. सरकार में लाभ के किसी पद पर नहीं हो।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
(A) 1, 2
(B) 1, 2, 3
(C) 1, 3
(D) 2, 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. कुंडा पंथ के प्रणेता कौन थे ?
(A) राव मल्लीनाथ
(B) गोगाजी
(C) पाबूजी
(D) राव अजीतसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. राजस्थान के राज्यपाल से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
1. उसे भारत का नागरिक होना चाहिए।
2. उसकी आयु कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए।
3. उसमें लोक सभा का सदस्य बनने की योग्यता होनी चाहिए।
4. वह एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है।
कूट :
(A) 2 तथा 3 सही हैं।
(B) 3 तथा 4 सही हैं।
(C) 1, 2 और 4 सही हैं।
(D) 1, 2 और 3 सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. राजस्थान का कौन सा क्षेत्र बेल बूटे की छपाई की परंपरागत कला के लिए जाना जाता है ?
(A) बस्सी
(B) बगरू
(C) मोलेला
(D) सांगानेर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. निम्न में से किसे राजस्थान के लोकायुक्त के अधिकार क्षेत्र में सम्मिलित नहीं किया गया है ?
(A) मंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) राजस्थान राज्य द्वारा स्थापित निगमों में कार्यरत सदस्य
(D) जिले का मुखिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. हाड़ौती का सुरंगा मेला कहा जाता है
(A) चंद्रभागा मेले को
(B) रामदेवरा मेले को
(C) परबतसर मेले को
(D) पुष्कर मेले को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. निम्न में से कौन सा युग्म सही है ?
.    संस्थान      –           स्थापना
(A) राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी – 15 जुलाई, 1980
(B) राजस्थान साहित्य अकादमी – 28 जनवरी, 1958
(C) राजस्थान संस्कृत अकादमी – 25 अगस्त, 1969
(D) राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी – 19 जनवरी, 1982

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. निम्न में से उस समूह का चयन कीजिए जिन्होंने तीन या अधिक अवसरों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
(A) मोहनलाल सुखाड़िया हीरालाल शास्त्री – वसुंधरा राजे
(B) भैरोंसिंह शेखावत हरिदेव जोशी – शिवचरण माथुर
(C) मोहनलाल सुखाड़िया हरिदेव जोशी – अशोक गहलोत
(D) जयनारायण व्यास– मोहनलाल सुखाड़िया – अशोक गहलोत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. राजस्थान राज्य सूचना आयोग के वर्तमान सूचना आयुक्त कौन हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) एच.सी. मीणा
(C) पी. के. तिवारी
(D) देवेन्द्र भूषण गुमा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. RSHRC के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती
(A) मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल द्वारा
(B) मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति की अनुशंसा पर राज्यपाल द्वारा
(C) राष्ट्रपति की स्वीकृति लेने के बाद राज्यपाल द्वारा
(D) सोच-समझकर राज्यपाल द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. तिल चौथ (संकट चौथ) मनायी जाती है
(A) माघ कृष्ण चतुर्थी
(B) भाद्रपद कृष्ण षष्ठी
(C) फाल्गुन शुक्ल एकादशी
(D) कार्तिक शुक्ल एकादशी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!