Polity MCQ

Polity MCQ Part – 3

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 3

 

1. भारतीय संविधान में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया था ?
(A) 1988 में
(B) 1989 में
(C) 1990 में
(D) 1991 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नलिखित किस अनुच्छेद के द्वारा हमारे संविधान में जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया है ?
(A) अनुच्छेद 326
(B) अनुच्छेद 352
(C) अनुच्छेद 356
(D) अनुच्छेद 370

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. जिला न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्य मंत्री
(C) विधी मंत्री
(D) राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय संघ-सूची के अंतर्गत समाविष्ट है ?
(A) पुलिस
(B) जनगणना
(C) भू-आगम
(D) लोक-स्वास्थ्य और सफाई का प्रबंध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. भारत का संविधान अपना प्राधिकार किससे प्राप्त करता है?
(A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1974 
(B) समाज के सभी वर्ग के लोगों के द्वारा प्रतिनिधित संविधानसभा
(C) भारत की जनता
(D) राष्ट्रपति और सर्वोच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. संयुक्त राष्ट्र में पाँच महाशक्तियाँ निषेधाधिकार का उपयोग किसमें करती हैं ?
(A) महासभा
(B) सुरक्षा परिषद्
(C) आर्थिक और सामाजिक परिषद्
(D) न्यासिता परिषद्

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु में सेवा-निवृत्त होते हैं ?
(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 64 वर्ष
(D) 65 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. संसद के दोनों सदनों को कितने दिन के अन्दर युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति की घोषणा करने की मंजूरी देनी चाहिए?
(A) 15 दिनों में
(B) 1 महीने में
(C) 2 महीने में
(D) 3 महीने में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. भारतीय संविधान में राज्य-नीति के निदेशक सिद्धांत को किस मुख्य कारण से सम्मिलित किया गया है ?
(A) कल्याण-राज्य की स्थापना के लिए
(B) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना के लिए
(C) सरकार के स्वेच्छाचारी आचरण को रोकने के लिए
(D) सरकार के विकास में आवश्यक अवसर प्रदान करने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल होता है
(A) छः वर्ष के लिए
(B) राष्ट्रपति की संतुष्टि तक
(C) छः वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
(D) पाँच वर्ष अथवा 60 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop