91. निम्नलिखित में से कौन-सा हड़प्पा स्थल सीप की वस्तुएँ बनाने के लिए विशिष्ट केंद्र था ?
(a) लोथल
(b) बालाकोट
(c) अमरी
(d) कोट दीजी
Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित में से कौन-सा, सम्राट अशोक के धम्म का भाग नहीं था ?
(a) राजा का सम्मान करना
(b) अपने धर्म से भिन्न धर्मों के प्रति सहिष्णुता
(c) ब्राह्मणों का सम्मान करना
(d) अपनी प्रजा के कल्याण को बढ़ावा देना
Show Answer/Hide
93. सगुण भक्ति परंपराओं के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?
1. सगुण भक्ति परंपराएँ विशिष्ट देवताओं, जैसे, विष्णु या उनके अवतारों की आराधना पर केंद्रित हैं।
2. सगुण भक्ति परंपराओं में, देवी एवं देवताओं की अवधारणा मानवाकृतीय (मानवरूपी) रूपों में की जाती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Show Answer/Hide
94. निम्नलिखित में से किस स्थान पर चोल शासकों के संरक्षण में शिव मंदिर का निर्माण नहीं किया गया था ?
(a) चिदंबरम
(b) तंजावुर
(c) गंगैकोंडा चोलापुरम
(d) नाणेघाट
Show Answer/Hide
95. दक्षिण रैय्यत आयोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?
1. आयोग ने उन जिलों में जाँच नहीं की थी, जो प्रभावित नहीं थे।
2. आयोग ने रैय्यतों, साहूकारों और प्रत्यक्षदर्शी साक्षियों के कथन दर्ज किए थे ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Show Answer/Hide
96. ज़ियारत शब्द का निम्नलिखित में से सही अर्थ क्या है?
(a) सूफी संतों की मज़ारों की यात्रा
(b) राजस्व कृषि (रेवेन्यू फार्मिंग) प्रथा
(c) किसी सूफ़ी शेख की बरसी
(d) एक प्रकार का इस्लामी तलाक़
Show Answer/Hide
97. केप्पाल द्वीप मुख्यत: किसके विस्तार के कारण पूर्ण रूप से विरंजित हो गया है ?
(a) स्टारफ़िश
(b) नीली व्हेल
(c) ऑक्टोपस
(d) समुद्री घोड़ा
Show Answer/Hide
98. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी नहीं है ?
(a) मानस नदी
(b) कामेंग नदी
(c) महानंदा नदी
(d) सुबनसिरी नदी
Show Answer/Hide
99. निम्नलिखित में से कौन-सी लघु प्लेट नहीं है ?
(a) कोकोस प्लेट
(b) नाज़का प्लेट
(c) कैरोलाइन प्लेट
(d) अंटार्कटिक प्लेट
Show Answer/Hide
100. आइसलैंड में विवर्तनिक गतिविधि के लाभों में शामिल है
1. प्राकृतिक भू-तापीय ऊर्जा का स्रोत
2. नवीन भूमि का सृजन
3. पर्यटकों के लिए आकर्षण
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
101. हरे और लाल रंगों को मिला कर निम्नलिखित में से कौन-सा रंग प्राप्त किया जा सकता है ?
(a) नीला
(b) मैजेंटा
(c) गुलाबी
(d) पीला
Show Answer/Hide
102. निम्नलिखित में से प्रकाश के प्राथमिक रंग कौन-से हैं ?
(a) पीला, लाल और हरा
(b) नीला, लाल और हरा
(c) बैंगनी, लाल और पीला
(d) जामुनी, बैंगनी और हरा
Show Answer/Hide
103. नई कार्तीय चिह्न परिपाटी (New Cartesian Sign Convention) के अनुसार सूत्र 1/f = 1/v + 1/u के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है, जहाँ प्रतीकों के अपने सामान्य अर्थ हैं ?
(a) यह केवल गोलीय दर्पणों पर लागू होता है ।
(b) यह केवल गोलीय लेन्सों पर लागू होता है ।
(c) यह गोलीय दर्पणों के साथ-साथ गोलीय लेन्सों पर भी लागू होता है।
(d) यह एक अमान्य सूत्र है।
Show Answer/Hide
104. कोशिकाद्रव्य और केंद्रक के विभिन्न भागों में पदार्थों का संचलन सामान्यत: किसके द्वारा किया जाता है ?
(a) राइबोसोम
(b) माइटोकॉन्ड्रिया
(c) लाइसोसोम
(d) एंडोप्लाज़्मिक रेटिकुलम
Show Answer/Hide
105. माइटोकॉन्ड्रिया के किस भाग में ए.टी.पी. संश्लेषणकारी रासायनिक अभिक्रियाएँ होती हैं ?
(a) बाह्य झिल्ली
(b) मैट्रिक्स
(c) आंतरिक झिल्ली
(d) माइटोकॉन्ड्रिया के डी.एन.ए.
Show Answer/Hide
106. शल्की उपकला कोशिकाएँ किसके आंतरिक अस्तर में पाई जाती हैं ?
(a) ग्रासनली
(b) क्षुद्रांत्र
(c) लार ग्रंथि की नलिकाएँ
(d) वृक्क
Show Answer/Hide
107. विभज्योतकी कोशिकाओं का विशिष्ट स्थायी ऊतकों में रूपांतरण किस प्रक्रिया के द्वारा होता है ?
(a) कोशिका विभेदन
(b) कोशिका विभाजन
(c) कोशिका गुणन
(d) कोशिका पुनर्जनन
Show Answer/Hide
108. पौधों में, किसी एक प्रक्रिया का गैसीय उत्पाद, किसी अन्य जैव प्रक्रिया के लिए आवश्यक है, जिससे ऊर्जा निर्मुक्त होती है । नीचे इस प्रक्रिया और उत्पाद के चार संयोजन दिए गए हैं । सही उत्तर चुनिए ।
(a) श्वसन और नाइट्रिक ऑक्साइड
(b) वाष्पोत्सर्जन और जल-वाष्प
(c) प्रकाश-संश्लेषण और ऑक्सीजन
(d) अंकुरण और कार्बन डाइऑक्साइड
Show Answer/Hide
109. गमले में लगे एक द्विबीजपत्री शाक के एक (प्रायोगिक पत्ता 1) की ऊपरी सतह पा वैसलीन/वनस्पति तेल और किसी दूसरे पर (प्रायोगिक पत्ता 2) की निचली सतह पा वैसलीन/वनस्पति तेल लगाया गया । नियंत्रण पत्ते वैसलीन/वनस्पति तेल नहीं लगाया गया । इस पौधे को जान-बूझकर कई दिनों तक पानी नहीं दिया गया । कौन-सा पत्ता अंत में सूखेगा ?
(a) प्रायोगिक पत्ता 1
(b) प्रायोगिक पत्ता 2
(c) नियंत्रण पत्ता
(d) सभी पत्ते एक साथ सूखेंगे
Show Answer/Hide
110. प्रकाश किरणों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) प्रकाश, भिन्न-भिन्न माध्यम में भिन्न-भिन्न चाल से गमन करता है।
(b) प्रकाश, वायु में लगभग 300 मिलियन मीटर प्रति सेकण्ड की चाल से गमन करता है।
(c) प्रकाश, जैसे ही जल की सतह को त्याग करता है और वायु में प्रवेश करता है, तो उसकी चाल धीमी हो जाती है।
(d) प्रकाश, जैसे ही काँच की सतह को त्याग करता है और वायु में प्रवेश करता है, तो उसकी चाल बढ़ जाती है।
Show Answer/Hide
Good job
He nodded absently throughout the meeting