MPPSC Prelims Exam Paper I (GS) - 23 June 2024 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 23 June 2024 (Official Answer Key)

June 23, 2024

41. पहला G20 शिखर सम्मेलन कहाँ और कम हुआ था ?
(A) लंदन, 2008
(B) वाशिंग्टन डीसी (यूएसए), 2008
(C) पेरिस, 2010
(D) सियोल, 2010

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) की न्यूनतम सीमा क्या थी, जिसे भारत सरकार द्वारा 2007 में संशोधित किया गया था ?
(A) 24%
(B) 25%
(C) 27%
(D) 30%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. सितम्बर 2023 के अंत में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में बाह्य ऋण का अनुपात क्या था ?
(A) 18.6%
(B) 26.3%
(C) 15.8%
(D) 30.1%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. वर्ष 2017-18 में भारत के सभी कारखानों का कितना प्रतिशत मध्यप्रदेश में स्थित था ?
(A) 10%
(B) 5%
(C) 2%
(D) 1% से कम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. मध्यप्रदेश सरकार की UNNATI (एग्री-जीआईएस) परियोजना किस लिए है ?
(A) किसानों को स्मार्टफोन खरीदने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए।
(B) कृषि में पूर्व सूचना आधारित निर्णय लेने में सुविधा प्रदान करने हेतु उपग्रह इमेजरी और ड्रोन डेटा जैसी प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए।
(C) आनुवंशिक रूप से संशोधित फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए।
(D) पूरे राज्य में कृषि विश्वविद्यालयों का एक नेटवर्क स्थापित करने के लिए ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. समग्र शिक्षा अभियान निम्नलिखित में से किन योजनाओं के एकीकरण से उभरा है ?
(A) सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) और राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन (एनएसडीएम) भयान (आरएमएसए)
(B) राष्ट्रीय माध्यमिक प्रधानमंत्री (पीएमजीडीएलएम) और ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन
(C) सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) और शिक्षक शिक्षा (टीई)
(D) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान और सुकन्या समृद्धि योजना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. वर्ष 2022-23 में मध्यप्रदेश और भारत की प्रति व्यक्ति आय के अग्रिम अनुमानों की स्थिर (2011 – 12) कीमतों पर तुलना करने पर हम पाते हैं कि :
(A) मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय, भारत की प्रति व्यक्ति आय की तुलना में अधिक है।
(B) मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय, भारत की प्रति व्यक्ति आय की तुलना में कम है।
(C) मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय, भारत की प्रति व्यक्ति आय के बराबर है।
(D) तुलना संभव नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. जीआई टैग प्राप्त चिन्नौर चावल का उत्पादन मुख्य रूप से मध्यप्रदेश के किस जिले में किया जाता है ?
(A) उज्जैन
(B) जबलपुर
(C) सीहोर
(D) बालाघाट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित जिलों को उनके अनूठे उत्पाद के साथ मिलाएँ :
जिला – उत्पाद
(1) अशोकनगर – (i) केलें
(2) खरगौन – (ii) महेश्वरी साड़ियाँ और टाइगर प्रिंट
(3) बुरहानपुर – (iii) चंदेरी साड़ियाँ
(4) मन्दसौर – (iv) लहसुन
सही विकल्प चुनिए :
(1) (2) (3) (4)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (iii) (ii) (i) (iv)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (ii) (iii) (iv) (i)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. नीति आयोग की SDG इंडिया इंडेक्स 2020 के अनुसार, सूचकांक स्कोर रेंज के आधार पर सतत विकास लक्ष्यों में राज्यों के प्रदर्शन की विभिन्न श्रेणियों को कैसे परिभाषित किया जाता है ?
(A) आकांक्षी : 100, प्रदर्शक : 65 – 99, अग्रणी : 50 – 64, एचीवर : 0 – 49
(B) आकांक्षी : 0 – 49, प्रदर्शक : 50 – 64, अग्रणी : 65 – 99, एचीवर : 100
(C) आकांक्षी : 50 – 64, प्रदर्शक : 65 – 99, अग्रणी : 0 – 49, एचीवर : 100
(D) आकांक्षी : 65 – 99, प्रदर्शक : 50 – 64, अग्रणी : 0 – 49, एचीवर : 100

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. मोहनखेड़ा जैन तीर्थ निम्न में से किस जिले में स्थित है ?
(A) देवास
(B) धार
(C) बुरहानपुर
(D) खरगौन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म ग़लत है ?
अभयारण्य – जिला
(A) बोरी – होशंगाबाद
(B) गंगऊ – पन्ना
(C) करैरा – शिवपुरी
(D) घाटीगाँव – इन्दौर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. गम्मत लोकनाट्य का सूत्रधार क्या कहलाता है ?
(A) घूघरमाल
(B) ठोठ्या
(C) कुडगऱ्या
(D) खमरास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. शंकर राव पंडित का सम्बन्ध किस विधा से था ?
(A) सितार वादन
(B) मृदंग वादन
(C) ख्याल गायकी
(D) कत्थक नृत्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. निम्नलिखित स्वतन्त्रता सेनानियों को उनके क्रान्ति क्षेत्र से सुमेलित कीजिए।
(1) राजा मर्दन सिंह – (i) नेमावर
(2) राजा दौलत सिंह – (ii) भानपुर
(3) राजा बख्तवली – (iii) शाहगढ़
(4) मुराद अली – (iv) महू
कूट :
.       (1) (2) (3) (4)
(A) (ii) (i) (iii) (iv)
(B) (i) (ii) (iii) (iv)
(C) (iii) (iv) (i) (ii)
(D) (iv) (iii) (i) (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. नर्मदा नदी का साहित्यिक सन्दर्भ सर्वप्रथम कहाँ मिलता है ?
(A) पथ ब्राह्मण
(B) मनुस्मृति
(C) वराहमिहिर संहिता
(D) अग्नि पुराण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. किस ताम्रपाषाणयुगीन स्थल को वराहमिहिर का जन्म स्थल भी कहा जाता है ?
(A) दंगवाड़ा
(B) कायथा
(C) नावदाटोली
(D) इन्द्रगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. कुमारगुप्त और बन्धुयर्मन के दशपुर अभिलेख के सम्बन्ध में कौन-सा कथन ग़लत है ?
(A) इस अभिलेख में रेशम बुनकरों की श्रेणी द्वारा सूर्य मंदिर के निर्माण का उल्लेख है ।
(B) यह भारत में विज्ञापन परम्परा का प्राचीनतम उदाहरण है ।
(C) इस अभिलेख में दशपुर को पश्चिमपुर भी कहा गया है।
(D) इस अभिलेख की रचना भवभूति ने की थी ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. कोहबर क्या है ?
(A) वैवाहिक आनुष्ठानिक भित्तिचित्र
(B) वैवाहिक वस्त्र
(C) भोजन
(D) आभूषण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. यशोधर्मन के सौंदनी अभिलेख के रचयिता कौन हैं ?
(A) कवि मदन
(B) वासुल कवि
(C) कक्क
(D) रविकीर्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop