MPPSC Pre Exam 2022 Answer Key

MPPSC Pre Exam 2022 Paper I (General Studies) 19 June 2022 (Official Answer Key)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC State Service Exam Prelims Exam) 19 जून 2022 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2022 का सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2022 – General Studies Paper – I) उत्तरकुंजी सहित (with Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।

MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission Conducted the MPPSC State Service Prelims Exam 2022, was held on 19 June 2022.  MPPSC Pre Exam 2022 – General Studies Paper – I with Official Answer Key is available here.

परीक्षा (Exam) – MPPSC State Service Exam Prelims Exam 2022
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
पेपर सेट (Paper Set) – A
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 19 June 2022 (First Shift) 

Click Here To Read The MPPSC Pre Exam Paper 2022 Paper – I (General Studies in English) 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2022 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2022 General Studies Paper I)
(Official Answer Key) 

1. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन करें :

सूची – I
(सहायक नदियाँ)  
सूची – II
(नदियाँ)
a. बेतवा  i. चम्बल
b. क्षिप्रा  ii. यमुना
c. वैनगंगा  ii. नर्मदा
d. तवा  iv. गोदावरी

कूट :
.  a b c d
(A) iii iv i i

(B) ii i iv iii
(C) ii iv iii
(D) i iii ii iv

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. मध्यप्रदेश की जलवायु के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) मध्यप्रदेश की जलवायु राज्य के मध्य से गुजरने वाली कर्क रेखा से प्रभावित है।
(B) ग्वालियर गर्म ग्रीष्मकाल के साथ उपोष्ण कटिबंधीय जलवायु का एक उदाहरण है ।
(C) मध्यप्रदेश में अरब सागर की शाखा और बंगाल की खाड़ी की शाखा दोनों से वर्षा होती है ।
(D) राज्य की लगभग 50 प्रतिशत वर्षा दक्षिण पश्चिम मानसून से प्राप्त होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. मध्यप्रदेश के किस जिले से कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?
(A) विदिशा
(B) भोपाल
(C) उज्जैन
(D) इंदौर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से किस चट्टान में कोयला एवं पेट्रोलियम पाया जाता है ?
(A) ग्रेनाइट
(B) आग्नेय
(C) कायान्तरित या परिवर्तित
(D) परतदार या अवसादी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में काली मिट्टी नहीं पायी जाती है ?
(A) मालवा का पठार

(B) नर्मदा घाटी
(C) बघेलखण्ड
(D) सतपुड़ा श्रेणी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) की स्थापना कब हुई थी?
(A) 5 मई (1951)
(B) 10 जून (1950)
(C) 07 अप्रैल (1948)
(D) 10 जुलाई (1949)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. इसरो का पूरा नाम क्या है ?
(A) इंटरनेशनल स्पेस रिसर्च आर्गेनाइज़ेशन
(B) इंडियन सोसाइटी रिसर्च आर्गेनाइज़ेशन
(C) इरानियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइज़ेशन
(D) इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइज़ेशन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. किस भारतीय राज्य ने अभी हाल ही में विश्व पैंगोलिन दिवस पर एक भारतीय पैंगोलिन को रेडियो टैग्ड किया है ?
(A) केरल
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. फास्फेटेज परीक्षण किसके विश्लेषण हेतु उपयोग में लिया जाता है ?
(A) दूध
(B) चाय
(C) पानी
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. सारगैसो सागर कहाँ स्थित है ?
(A) उत्तरी अटलाण्टिक महासागर
(B) दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) उत्तरी प्रशान्त महासागर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. निम्नलिखित में से किस जलमार्ग का आर्थिक तथा युद्धनीतिक महत्व अधिक है ?
(A) पाक जलडमरूमध्य
(B) मलक्का जलडमरूमध्य
(C) स्वेज़ नहर
(D) पनामा नहर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा नवीन वलित पर्वत नहीं है ?
(A) सियरा नेवादा
(B) रॉकी
(C) हिमालय
(D) आल्प्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. कौन-से दो देशों को ‘मैकमोहन रेखा’ विभक्त करती है ?
(A) भारत और चीन
(B) चीन और अफगानिस्तान
(C) पाकिस्तान और भारत
(D) पाकिस्तान और अफगानिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. ‘ट्रक कृषि’ सम्बन्धित है
(A) साग-सब्जी से
(B) दूध से
(C) अनाज से
(D) मुर्गीपालन से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2023 को घोषित किया गया है
(A) मोटे अनाज का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष
(B) गेहूँ का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष
(C) चावल का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष
(D) तिलहन का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. विमुक्त जाति दिवस मध्यप्रदेश में किस दिनांक को मनाया जाता है ?
(A) 31 अगस्त
(B) 15 जुलाई
(C) 15 सितम्बर
(D) 21 मार्च

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. श्री राम सहाय पांडेय किस लोक नृत्य कला से सम्बंधित हैं ?
(A) राई
(B) बीहू
(C) लावणी
(D) नौटंकी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. श्रीमती दुर्गा बाई व्याम किस जनजातिय कला से सम्बंधित है ?
(A) गोंड शैली
(B) भील शैली
(C) बैगा शैली
(D) सहरिया शैली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. सुमेलित कीजिए।

जिला  सम्भावित उत्पाद
1. बालाघाट  a. तुअर दाल एवं गुड़
2. बैतुल  b. मिर्ची एवं मिर्ची उत्पाद
3. खरगोन  c. सागौन
4. नरसिंहपुर  d. कोदो कुटकी

.    1 2 3 4
(A) a b c d
(B) b a d c
(C) d b c a
(D) d c b a

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!