Glossary of Panwar Dynasty

पंवार वंश की प्रमुख शब्दावलियाँ

पंवार वंश की प्रमुख शब्दावलियाँ 

इस से पहले हमें यहाँ पर पंवार वंश का इतिहास, पंवार वंश की वंशावली के बारे में देख चुकें है। इस लेख में हम उत्तराखंड के पंवार वंश में प्रयुक्त होने वाली प्रमुख शब्दावलियाँ के बारे में जानेंगे ।

पंवार वंश में युवराज को कहा जाता था – टीका

पंवार वंश में राजा को कहा जाता था – रजबार 

पंवार वंश में राजा का सर्वोच्च अधिकारी होता था – नरेश 

पंवार वंश में राज्य का सर्वोच्च मंत्री को कहा जाता था – मुखतार 

पंवार वंश में परगना का प्रशासक को कहा जाता था – थोकदार 

पंवार वंश में परगना की सबसे छोटी इकाई होती थी – पट्टी 

पंवार वंश में बाँस और रिंगाल के बर्तन बनाने वाले को कहते थे – रुड़िया 

पंवार वंश में काष्ठ भाण्ड बनाने को कहा जाता था – चिन्याल 

पंवार वंश में वस्त्र सिलने वाले को कहा जाता था – औजी/औझी 

पंवार वंश में शराब बनाने वाले को कहा जाता था – कलाल 

पंवार वंश में भूमि मापने की सबसे छोटी इकाई थी – मुट्ठी 

पंवार वंश में भूमि माप की सबसे बड़ी इकाई – ज्यूला 

पंवार कालीन टकसाल स्थित है – श्रीनगर 

पंवार वंश में दस (10) टका होता था – एक तिमासी 

पंवार वंश में चालीस (40) टका होता था – एक गढ़वाली रुपया

पंवार वंश (Paurav Dynasty)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!