K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam Answer Key 2019 Hindi Language

K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (Hindi Language Answer Key)

81. इनमें से कौन-सा ‘आयुष्मान’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) चिरायु
(B) चिरंजीव
(C) शतायु
(D) बुद्धिमान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी नहीं है :
(A) श्रृंगार
(B) खंडन
(C) पुंय
(D) संचित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी है :
(A) वाङ्मय
(B) बाङमय
(C) वांगमय
(D) वाञमय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. ‘सुरपति’ का अर्थ है :
(A) सुरापायी
(B) अरबपति
(C) इन्द्र
(D) सूर्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. ‘चतुरानन’ शब्द का अर्थ नहीं है :
(A) प्रजापति
(B) ब्रह्मा
(C) विधाता
(D) चालाक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. ‘यथास्थान’ में समास है :
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्परुष
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. निम्नलिखित में कौन-सा विदेशी शब्द नहीं हैं?
(A) पुलिस
(B) ऑपरेशन
(C) अभिजात
(D) डॉक्टर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. ‘गणिका’ का पर्यायवाची है :
(A) सुंदरी
(B) वेश्या
(C) अप्सरा
(D) पुत्रवधू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. ‘भवितव्यता’ का पर्यायवाची है :
(A) नियति
(B) भाग्यशाली
(C) भविष्यवक्ता
(D) दिव्यता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. ‘यामिनी’ का पर्यायवाची है :
(A) संध्या
(B) निशा
(C) उषा
(D) यमुना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. ‘जागृति’ का विलोम है :
(A) सुषुप्ति
(B) अजागरण
(C) निवृत्ति
(D) प्रवृत्ति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. ‘अंतर्मुखी’ का विलोम है :
(A) ऊर्ध्वमुखी
(B) निर्मुखी
(C) बहर्मुखी
(D) बहिर्मुखी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. ‘उदात्त’ का विलोम है :
(A) कुदात्त
(B) अनुदात्त
(C) प्रतिदात्त
(D) सुदात्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. हिन्दी वर्णमाला में ‘क्ष, त्र, ज्ञ, श्र’ क्या हैं ?
(A) स्वर
(B) स्पर्श व्यंजन
(C) अन्तस्थ व्यंजन
(D) संयुक्त व्यंजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. चरण या पाद किसके अनिवार्य संघटक तत्व हैं ?
(A) अलंकार
(B) छंद
(C) रस
(D) शब्दशक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश : प्रश्न 96 से 100 में चार वैकल्पिक वर्तनी दी गई हैं। सही वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए :

96.
(A) अन्तरविरोध
(B) अन्र्तविरोध
(C) अन्तर्विरोध
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97.
(A) प्रतिनिधायन
(B) प्रतीनिधायन
(C) प्रतिनिधियन
(D) परितनिधान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98.
(A) प्राकैतीहासिक
(B) प्राकृतिहासिक
(C) प्रगतीहासीक
(D) प्रागैतिहासिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99.
(A) आषीरवाद
(B) आर्शीवाद
(C) आशीर्वाद
(D) आसीरबाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100.
(A) अतीक्रमण
(B) अतिक्रमण
(C) अर्तिकरमण
(D) अतिकर्मण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!