K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam Answer Key 2019 Hindi Language

K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (Hindi Language Answer Key)

41. ‘अँधेरे में’ कविता के रचयिता हैं :
(A) अज्ञेय
(B) निराला
(C) मुक्तिबोध
(D) दिनकर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. किस रस को रसराज कहा जाता है ?
(A) वीर रस
(B) रौद्र रस
(C) हास्य रस
(D) शृंगार रस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. करुण रस का स्थायी भाव है :
(A) उत्साह
(B) रति
(C) जुगुप्सा
(D) शोक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. ‘कनक कनक तें सौ गुनी मादकता अधिकाय ।
या खाये बौराय जग वा पाये बौराय।।’
में कौन-सा अलंकार है ?
(A) वक्रोक्ति
(B) यमक
(C) रूपक
(D) उत्प्रेक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. इनमें से कौन-सा रूपक अलंकार का भेद नहीं है ?
(A) सांगरूपक
(B) निरंग रूपक
(C) परम्परित रूपकं
(D) व्यतिरेक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. ‘रे नृप बालक काल बस, बोलत तोहि न सँभार ।
धनुही सम त्रिपुरारि धनु, विदित सकल संसार ।’
में कौन-सा रस है ?
(A) श्रृंगार
(B) हास्य
(C) रौद्र
(D) भयानक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. ‘कामायनी’ की नायिका है :
(A) उर्मिला
(B) राधा
(C) श्रद्धा
(D) द्रोपदी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. राजेन्द्र यादव किस पत्रिका के सम्पादक थे ?
(A) सरस्वती
(B) धर्मयुग
(C) दिनमान
(D) हंस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. संस्कृत भाषा की लिपि है :
(A) ब्राह्मी
(B) देवनागरी
(C) खरोष्ठी
(D) रोमन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. निम्नलिखित में से कौन-सा हिन्दी भाषी प्रदेश नहीं है ?
(A) हिमाचल
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) आन्ध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. ‘लोकायतन’ महाकाव्य के रचयिता हैं :
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सुमित्रानन्दन पंत
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. ‘रीति सम्प्रदाय’ के प्रवर्तक आचार्य थे :
(A) भरत मुनि
(B) वामन
(C) कुंतक
(D) आनन्दवर्धन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. निम्नलिखित में से किस काव्यधारा का सम्बन्ध रीतिकाल से नहीं है ?
(A) रीतिबद्ध
(B) रीतिसिद्ध
(C) सूफीमत
(D) रीतिमुक्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. ‘राग दरबारी’ उपन्यास के लेखक हैं :
(A) श्रीलाल शुक्ल
(B) प्रेमचन्द
(C) अमृतलाल नागर
(D) जैनेन्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. कौन-सा द्विवेदी युगीन कवि नहीं है ?
(A) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) महावीरप्रसाद द्विवेदी
(D) धर्मवीर भारती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. ‘पूस की रात’ कहानी के रचनाकार हैं :
(A) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
(B) प्रेमचन्द
(C) शैलेश मटियानी
(D) उपेन्द्रनाथ अश्क

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल लिखित ‘चिन्तामणि’ हैं :
(A) कहानी संग्रह
(B) एकांकी संग्रह
(C) निबन्ध संग्रह
(D) कविता संग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. निम्नलिखित में से कौन निर्गुण ज्ञानमार्गी काव्यधारा का कवि नहीं है ?
(A) कबीर
(B) रैदास
(C) दादूदयाल
(D) सूरदास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. ‘निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा ज्ञान के मिटत न हिय को सूल।।’
किस कवि की पंक्तियाँ हैं ?
(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(B) भारतेन्दु
(C) महादेवी वर्मा
(D) जयशंकर प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. ‘आर्य समाज’ की स्थापना किसने की ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) दयानन्द सरस्वती
(D) ईश्वरचन्द विद्यासागर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!