Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ

Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ Part – 06

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने भारतीय भूगोल (Indian Geography MCQ Part – 06) के पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र (Hilly, Plateau and Plain Areas) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 42 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।   

Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ Part – 06
(भारतीय भूगोल (पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र) के प्रश्न उत्तर भाग – 06)

1. भारत के निम्न राज्यों में से कौन देश के सभी चारों भौतिक प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करता है-
(a) उड़ीसा
(b) हिमाचल प्रदेश

(c) पश्चिम बंगाल
(d) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. नर्मदा तथा तापी नदियों द्वारा घिरे हैं-
(a) विन्ध्य पर्वत
(b) सतपुड़ा पहाड़ियां

(c) राजमहल पहाड़ियां
(d) अरावली पर्वत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में से किस एक की ऊँचाई औसत समुद्र तल से सबसे अधिक है?
(a) पारसनाथ
(b) पंचमढ़ी

(c) दोदाबेटा
(d) अनाइमुडी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित पर विचार कीजिए :
1. जम्मू पहाड़ियाँ
2. मिकिर पहाड़ियाँ
3. जास्कर पर्वतमाला
उपर्युक्त में किस/किन में वर्षा 100 सेंमी. से अधिक होता है?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2

(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. वेलिकोंडा पहाड़ियाँ‚ जो पूर्वी घाट का एक भाग है‚ कहाँ अवस्थित हैं?
(a) ओडिशा
(b) तमिलनाडु

(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. सूची I (नाम) को सूची II (अवस्थिति) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
. सूची I (नाम)  – सूची II (अवस्थिति)
(a) भावर                     1. काराकोरम श्रेणी
(b) सियाचिन हिमनद  2. हिमाचल प्रदेश
(c) बुंदेलखण्ड पठार   3. शिवालिक के गिरिपादों के साथ
(d) रोहतांग दर्रा          4. गंगा के मैदान तथा विध्यांचल कगार भूमि के मध्य
कूट :

.  A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 3 1 4 2
(c) 2 1 4 3
(d) 3 4 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) शिलांग पठार भारत के प्रायद्वीपीय पठार का पुरान्त:शायी है
(b) अरावली पर्वत भारत की प्राचीनतम पर्वत शृंखला है
(c) विन्ध्यन वलन पर्वत के उदाहरण हैं
(d) राजमहल उच्चभूमि लावा निक्षेपों से संघटित हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. दक्षिण भारत की निम्नलिखित पहाड़ियों को उत्तर से दक्षिण के क्रम में लगाइए
1. नीलगिरि
2. कार्डामॉम

3. नल्लमला
4. अन्नामलाई
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) 3 – 1 – 4 – 2
(b) 4 – 3 – 1 – 2

(c) 1 – 3 – 4 – 2
(d) 1 – 2 – 3 – 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नांकित राज्यों में से कौन छोटा नागपुर पठार का भाग नहीं है?
(a) बिहार
(b) झारखण्ड

(c) उड़ीसा
(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. तिब्बत के पठार की समुद्र तल से औसत ऊँचाई है−
(a) 2 किमी.
(b) 3 किमी.
(c) 4 किमी.
(d) 5 किमी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. दण्डकारण्य अवस्थित है−
(a) छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में
(b) छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा में
(c) झारखंड एवं उड़ीसा में
(d) आन्ध्र प्रदेश एवं झारखण्ड में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मैदान
(b) बिहार छोटानागपुर पठार
(c) महाराष्ट्र वृष्टिछाया प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश मलनाड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. मेघालय का पठार भाग है −
(a) हिमालय श्रेणी का
(b) प्रायद्वीपीय खण्ड का

(c) पूर्वी घाट पर्वतों का
(d) सतपुड़ा श्रेणी का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. छोटा नागपुर पठार का सर्वाधिक घना बसा जिला धनबाद क्यों है?
(a) उपजाऊ मिट्टी तथा दामोदर से निकाली गई नहरों द्वारा सिंचाई की सुविधा।
(b) कोयला‚ लोहा‚ अभ्रक‚ ताँबा इत्यादि का पाया जाना।
(c) खनन उद्योग का विकास तथा औद्योगीकरण।
(d) उपरोक्त सभी।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
A. अरावली मरुस्थल के पूर्ववर्ती विस्तार को रोकता है।
B. राजस्थान की सभी नदियों का उद्गम अरावली से है।
C. राजस्थान में वर्षा का वितरण प्रारूप अरावली से प्रभावित नहीं होता है।
D. अरावली प्रदेश धात्विक खनिजों में समृद्ध है।
सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :

कूट :
(a) A, B और C सही हैं।
(b) B, C और D सही हैं।
(c) केवल C और D सही हैं।
(d) केवल A और D सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. भारत में भू-आकारों की रचना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए –
I. संरचनात्मक दृष्टि से मेघालय पठार दक्कन पठार का ही विस्तारित भाग है
II. कश्मीर घाटी की रचना एक समअभिनति में हुई
III. गंगा मैदान की रचना एक अग्रगर्त में हुई
IV. हिमालय की उत्पत्ति भारतीय प्लेट‚ यूरोपीय प्लेट तथा चीनी प्लेट के त्रिकोणीय अभिसरण के फलस्वरूप हुई
इन कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?

(a) I, II तथा III
(b) I, III तथा IV

(c) I तथा III
(d) II तथा IV

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. मेघालय पठार अधिकतर निर्मित है-
(a) क्रिटेशियस लावा द्वारा
(b) गोण्डवाना शैलों द्वारा
(c) धारवारियन क्वार्टजाइटों द्वारा
(d) तृतीयक अवसादी शैलों द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. भारत के थार मरूस्थल का कितना भाग राजस्थान में है?
(a) 40%
(b) 60%
(c) 85%
(d) 90%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. निम्नलिखित में से कौन प्रायद्वीपीय भारत के ‘पूर्वी पठार’ भूम्याकारिकी प्रदेश का भाग है?
(a) बुन्देलखण्ड उच्चभूमि
(b) विन्ध्य कगार क्षेत्र

(c) गढ़जात पहाड़ियाँ
(d) नर्मदा घाटी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. भारत के प्रायद्वीपीय पठार के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. दक्षिण का पठारी खण्ड मुख्यत: ग्रेनाइट और नाइस से बना है।
2. दक्कन लावा पठार एक उठा हुआ पठार है जो लावा की क्षैतिज विन्यस्त चादरों से बना है।
3. मालवा का पठार विन्ध्य की कगारों से ऊँचा उठकर पठार का पूर्वी पाश्र्व बनता है।
4. नर्मदा और ताप्ती की द्रोणी‚ विन्ध्य और सतपुड़ा पर्वतमाला के बीच पड़ती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4

(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!