HTET PGT Answer Key 2021

HTET PGT (Level 3) Exam 02 Jan 2021 Part II (Hindi & English) (Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 02 जनवरी 2021 को HTET PGT (Haryana Teacher Eligibility Test Post Graduate Teacher) (Level – 3) की परीक्षा का आयोजन किया गया इस HTET PGT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – II (Part – II) हिंदी और अंग्रेजी (Hindi & English) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PGT (Haryana Teacher Eligibility Test Post Graduate Teacher) (Level – 3) Exam 2020 on 02 January 2021. Here the HTET PGT Exam 2020, Part – II (Hindi & English) Question Paper with Answer Key.

Exam :− HTET PGT (Level – 3)
Part :− II Language (Hindi & English)
Organized
by :BSEH

Number of Question : 30
SET :–  B

Exam Date :– 02nd January 2021

Read Also

HTET PGT (Level 3) Exam – 02 Jan 2021 Part – I (CDP) (Answer Key) Click Here
HTET PGT (Level 3) Exam – 02 Jan 2021 Part – II (Hindi & English) (Answer Key) Click Here
HTET PGT (Level 3) Exam – 02 Jan 2021 Part – III (General Studies) (Answer Key) Click Here
HTET PGT (Level 3) Exam – 02 Jan 2021 Part – IV (Political Science) (Answer Key) Click Here

HTET PGT (Level – 3) Exam 2020 (Answer Key)

Part – II Language (Hindi & English)

[हिंदी /Hindi]

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।

31. वाक्यांश के लिए एक शब्द की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए :
(1) किसी कथा के अन्तर्गत आने वाली कोई दूसरी कथा – अन्तर्कथा
(2) सर्वाधिकार सम्पन्न शासक या अधिकारी – अधिनायक
(3) बिना किसी प्रयास के – आयास
(4) जिसे शाप दिया गया है – अभिशप्त

Show Answer/Hide

Answer – (3)

32. किस विकल्प में ‘आ’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(1) आधिकारिक
(2) आधुनिक
(3) आलम्बित
(4) आरण्यक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

33. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए :
(1) यह काम कोई वकील से ही हो सकता है।
(2) मैंने उनका धन्यवाद किया।
(3) कृपया दरवाजा बंद करने की कृपा करें।
(4) हम सभी में मानवीय दुर्बलताएँ हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

34. अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण चुनिए :
(1) पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक वर्षा हुई।
(2) सब्जी में थोड़ा-सा नमक डालिए।
(3) सारा काम मुझे ही करना होगा।
(4) सारे देश आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

35. किस विकल्प में अव्ययीभाव समास है ?
(1) विरोधजनक
(2) कृपापूर्वक
(3) अवसरवंचित
(4) स्वाधीन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

36. सकर्मक क्रिया युक्त वाक्य चुनिए :
(1) भिखारी मंदिर के बाहर चिल्ला रहे थे।
(2) मछलियाँ तालाब में तैर रही हैं।
(3) धावक सड़क पर दौड़ रहे हैं।
(4) बहन ने भाई को मिठाई खिलाई।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

37. किस विकल्प में ‘इल’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) उर्मिल
(2) मरियल
(3) फेनिल
(4) जटिल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

38. समास की दृष्टि से असंगत विकल्प छोटए ।
(1) भयभीत – करण तत्पुरुष
(2) सेठ-साहकार – समाहार द्वन्द्व
(3) विद्याहीन – अपादान तत्पुरुष
(4) स्वर्गगत – कर्म तत्पुरुष

Show Answer/Hide

Answer – (1)

39. जातिवाचक संज्ञा युक्त वाक्य नहीं है :
(1) आजकल की पढ़ाइयाँ बहुत महँगी हैं।
(2) उँचाइयाँ नापनी हैं तो पर्वतों की सैर कीजिए।
(3) कभी-कभी बुराइयाँ ही अच्छाइयाँ बन जाती हैं।
(4) मैंने अनुभव किया है कि उसे ऊँचाई से डर लगता है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

40. विलोम की तुष्टि से असंगत जाई का छाँटिए :
(1) लांबा-नाटा
(2) अभिज्ञ-अनभिज्ञ
(3) अनुरक्ति-विराग
(4) सत्कार-तिरस्कार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

41. किस विकल्प में व्यंजन संधि का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) चिदाभास
(2) वागीश्वर
(3) तदर्थ
(4) तिरोहित

Show Answer/Hide

Answer – (4)

42. वार्तनिक दृष्टि से अशुद्ध विकल्प चुनिए :
(1) मृत्योपरान्त
(2) योगिराज
(3) प्रोज्ज्वल
(4) प्रज्वलित

Show Answer/Hide

Answer – (3)

43. प्रत्यय की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए :
(1) गृहस्थ + इक = गार्हस्थिक
(2) दिष्ट + इक = दैष्टिक
(3) अभिजात + त्य = आभिजात्य
(4) पाणिनि + ईय = पाणिनीय

Show Answer/Hide

Answer – (3)

44. निम्न में से ‘बकरी’ का पर्याय नहीं है ?
(1) वर्धकी

(2) छागी
(3) अजा
(4) छेरी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

45. निजवाचक सर्वनाम युक्त वाक्य छाँटिए :
(1) आप अत्यन्त आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी हैं।
(2) लड़के आप ही चले जाएँगे।
(3) आप लोग शान्त हो जाएँ।
(4) आप हुजूर ज़रूर पधारें।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!