HSSC TGT Physical Education 29 April 2023 (Answer Key)

HSSC TGT Physical Education Exam 29 April 2023 (Answer Key)

61. निम्नलिखित में कौन-सा प्रशिक्षण मोड डिजाइन कि गया है एक एथलीट एवं बढ़ाने/सुधारने के लिए?
(A) प्रतिरोध प्रशिक्षण
(B) प्लायोमेट्रिक प्रशिक्षण
(C) लचीलापन प्रशिक्षण
(D) कार्डियोवास्कुलर प्रशिक्षण
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रशिक्षण विधि की उच्च तीव्रता के अंतराल के बाद आराम की अवधि है?
(A) धैर्य प्रशिक्षण
(B) शक्ति प्रशिक्षण
(C) सर्किट शिक्षण
(D) हाई इंटेसिटी इंटरवल ट्रेनिंग (HIIT)
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. खेलों के लिए तकनीकी तैयारी करता है।
(A) खेल के नियमों के संबंध में एथलीट के ज्ञान को
(B) खेल के लिए एथलीट के शारीरिकवरी से
(C) खेल के लिए एथलीट के रणनीतिक तैयारी को
(D) खेल के विशिष्ट कौशलों में एथलीट के प्रमुख को
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय खेल पुरस्कार भार में नहीं दिया जाता है?
(A) अर्जुन पुरस्कार
(B) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(C) ध्यानचंद पुरस्कार
(D) रामनाथ गोयनका श्रेष्ठता पुरस्कार
(E) अप्रन्यासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. शौकिया एवं पेशेवर खेलों के मध्य या अंतर है?
(A) पेशेवर एथलीटों को भुगतान किया जाता है, जबकि शौकिया एथलीटों को नहीं
(B) शौकिया एथलीटों से पेशेवर एथलीट ज्यादा कुशल होते हैं
(C) शौकिया एथलीट किसी भी खेल में भाग ले सकते हैं, जबकि पेशेवर एथलीट सिर्फ बिट खेलों में ही भाग ले सकते हैं
(D) उपर्युक्त सभी
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. खेलों पर डोपिंग का क्या प्रभाव होता है?
(A) यह एथलीटों के प्रदर्शन को बढ़ा देता है
(B) खेलों पर इसका कोई प्रभाव नहीं होता है
(C) यह प्रतियोगिता के निष्पक्षता को कम कर देता है
(D) यह एथलीटों की सुरक्षा को बढ़ा देता है
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. निम्नलिखित में से कौन-सा एथलेटिक्स में एक फील्ड इवेंट है?
(A) स्प्रिंट
(B) लोग जम्प
(C) हर्डल्स
(D) रिले रेम
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68 निम्नलिखित में से कौन-सा चपलता के विकास के लिए एक विशिष्ट प्रशिक्षण प्रोग्राम है?
(A) क्रॉसफीट प्रशिक्षण
(B) प्लायोमेट्रिक प्रशिक्षण
(C) प्रतिरोध प्रशिक्षण
(D) एम० ए० क्यू०
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. निम्नलिखित में से कौन सा शारीरिक शिक्षा का एक समाजशास्त्रीय आधार है?
(A) आनुवंशिकी
(B) संस्कृति
(C) शरीर क्रिया विज्ञान
(D) शरीर रचना विज्ञान
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. निम्नलिखित में से कौन-सा खेल प्रशिक्षण का एक सिद्धांत नहीं है?
(A) विशिष्टता
(B) अधिभार
(C) प्रगति
(D) यादृच्छिककरण
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. शुद्धि क्रियाएं क्या है?
(A) एक प्रकार का मनन
(B) एक प्रकार का प्राणायाम
(C) सफाई अभ्यास की एक श्रेणी
(D) उपरोक्त सभी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. सोमैटोटाइप पर व्यक्तित्व आधारित वर्गीकरण को प्रस्तावित किया गया था
(A) विलियम शोल्डन के द्वारा
(B) कार्ल जंग के द्वारा
(C) सिगमन्ड फ्रायड के द्वारा
(D) अब्राहम मैस्लो के द्वारा
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. निम्नलिखित में से कौन-सा/से मनोवैज्ञानिक कारक खेल प्रदर्शनको प्रभावित कर सकता है/है?
(A) आत्मविश्वास
(B) उम्र
(C) लिंग
(D) इनमें से सभी
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. फ़्रांज नचटेगल के विचारों से किस देश की शारीरिक शिक्षा व्यवस्था प्रभावित थी
(A) जर्मनी
(B) डेनमार्क
(C) रूस
(D) स्वीडेन
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. निम्नलिखित में कौन-सा खेल में उपकरण बंधन का एक हिस्सा नहीं है?
(A] उपकरण की खरीद
(B) उपकरण का रखरख
(C) उपकरण के व्यवहार को दृष्टि में रखना
(D) प्रतियोगिताओं की योजना बनाना
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. निम्नलिखित में से कौन-सा गति की विकास के लिए एक विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम है?
(A) प्लायोमेट्रिक प्रशिक्षण
(B) सर्किट प्रशिक्षण
(C) फार्टलेक प्रशिक्षण
(D) आंतराल प्रशिक्षण
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. निम्नलिखित में से कौन सा एक अष्टांग योग का प्रकार नहीं है?
(A) हठ
(B) नियम
(C) ध्यान
(D) प्राणायाम
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. कौन-सा भारत में सर्वोच्य खेत सम्मान है?
(A) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
(B) अर्जुन पुरस्कार
(C) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. निम्नलिखित में से कौन सा एक अष्टांग योग के आठ अंग में से एक नहीं है?
(A) प्राणायाम
(B) नियम
(C) धरना
(D) अनुलोम विलोम
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. योग का इतिहास क्या है।
(A) यह बीसवीं शताब्दी में विकसित हुआ था
(B) यह 5000 वर्ष पूर्व भारत में उत्पन्न हुआ था
(C) यह एक प्रसिद्ध एलीट द्वारा विकसित किया गया था
(D) इसका कोई ज्ञात इतिहास नहीं है
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!