HSSC TGT Physical Education Exam 29 April 2023 (Answer Key) | TheExamPillar
HSSC TGT Physical Education 29 April 2023 (Answer Key)

HSSC TGT Physical Education Exam 29 April 2023 (Answer Key)

81. प्रत्येक दल के लिए बास्केटबाल में कितने खिलाड़ कोर्ट पर होते है।
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. मूल्यांकन एवं मापन के सिद्धांतों में शामिल है
(A) विश्वसनीयता, वैधता एवं वस्तुनिष्ठता
(B) सुसंगति, पक्षपात एवं स्व्च्छता
(C) यथार्थता, शुद्धता एवं संवेदनशीलता
(D) दक्षता, प्रभावशीलता एवं व्यावहारिकता
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. निम्नलिखित में से किस खेल में शटलकांक की आवश्यकता होती है?
(A) बैडमिंटन
(B) बास्केटबॉल
(C) हॉकी
(D) वालीबॉल
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. निम्न में से कौन-सा मात्रात्मक अनुसंधान कार्य प्रणाली को प्रदर्शित करता है
I. एक से एक साक्षात्कार
II. सर्वेक्षण अनुसंधान
III. संकेन्द्रित समूह
IV. सह-संबंध अनुसंधान
V. वर्णनात्मक अनुसंधान
दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए
(A) केवल I, IV एवं V
(B) केवल II, IV एवं V
(C) केवल II, III एवं IV
(D) केवल III, IV एवं V
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. बालीबॉल में, नेट पर भेजने से पहले एक टीम गेंद को कितनी बार छू सकती है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. निम्नलिखित में से कौन रीढ़ की हड्डी को प्रभावित करने वाली एक भंगिमा विकृति है?
(A) ऑस्टियोपोरोसिस
(B) स्कोलियोसिस
(C) आर्थराइटिस
(D) ऑस्टियोआर्थराइटिस
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. खेल औषधि का मुख्य लक्ष्य क्या है/हैं?
(A) खेल चोटों को रोकना
(B) खेल चोटों का उपचार करना
(C) ऐथलीटों के प्रदर्शन को सुधारना
(D) उपरोक्त सभी
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. हॉकी में आमतौर पर कितने पीरियड खेले जाते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. टेनिस में 40-40 के एक स्कोर का वर्णन करने के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) एडवांटेज
(B) ड्यूस
(C) लव
(D) सेट प्वाइंट
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. क्रेचमर द्वारा व्यक्तित का वर्गीकरण किस पर आधारित है ?
(A) शरीर के प्रकार पर
(B) बुद्धि पर
(C) भावनात्मक स्थिरता
(D) सामाजिक व्यवहार पर
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. निम्नलिखित में से कौन-सा खेल में एक ‘माइनर गेम’ है?
(A) रग्बी
(B) लैक्रोस
(C) अल्टीमेट क्रिस्बी
(D) टेबल टेनिस
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आम खेल चोट नहीं है?
(A) मोच (स्ट्रेन)
(B) स्प्रेन
(C) फ्रेक्चर
(D) कन्कशन
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. काइनिसियोलॉजी एवं बायोमैकेनिक्स के मध्य प्राथमिक अंतर क्या है?
(A) काइनिसियोलॉजी मानव गतिविधि का अध्ययन जबकि बायोमैकेनिक्स, बायोलॉजिकल सिस्टम के यांत्रिकी गुणों का अध्ययन है
(B) काइनिसियोलॉजी गतिविधि के शारीरिक पक्ष पर केंद्रित है, जबकि बायोमैकेनिक्स गतिबिधि को संचालित करने वाले शारीरिक नियमों पर केंद्रित है
(C) काइनिसियोलॉजी व्यक्ति गतिविधियों के विश्लेषण के साथ संबंधित है, जबकि बायोमैकेनिक्स जटिल गतिविधि प्रतिमानों के विश्लेषण के साथ संबंधित है
(D) काइनिसियोलॉजी एवं बायोमैकेनिक्स दो शब्द हैं जो एक ही अध्ययन के क्षेत्र के समान हैं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. निम्नलिखित में से कौन-सा गति का एक नियम नहीं है?
(A) जड़त्व का नियम
(B) त्वरण का नियम
(C) ऊर्जा संरक्षण का नियम
(D) क्रिया का नियम
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संधियों का गतिविधि नहीं है?
(A) फ्लेक्शन
(B) एबडक्शन
(C) सुपरीवेशन
(D) एक्सटेंशन
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. कौनसी प्राचीन सभ्यता शारीरिक शिक्षा एवं खेलों को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती है?
(A) मिस्र
(B) ग्रीस
(C) चीन
(D) भारत
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97 निम्नलिखित में से कौन-सा काइनिसियोलॉजी एवं ब्रायोमैकेनिक्स में विश्लेषित एक भौतिक गतिविधि का उदाहरण नहीं है?
(A) दौड़ना
(B) तैरना
(C) प्रोग
(D) पुशिंग
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. खेलों में समाजशास्त्र का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) खेलों में व्यक्ति के व्यक्तित्व का विश्लेषण करना
(B) खेलों में सामाजिक कारकों एवं संस्थानों का परीक्षण करना
(C) खेलों में शारीरिक प्रतिक्रियाओं को समझना
(D) खेल गतिविधियों के बायोमैकेनिक्स का अन्वेषण करना
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. निम्नलिखित में से कौन सा प्राणायाम का एक प्रकार नहीं है?
(A) भार्त्रिका
(B) कपालभाति
(C) दीर्घ
(D) उबदी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. सूर्य नमस्कार क्या ?
(A) एक प्रकार का प्राणायाम
(B) एक मनन तकनीक
(C) एक क्रम में किए गए योगासनों की एक शृंखला
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!