HSSC Lower Divisional Clerk Answer Key

HSSC Lower Divisional Clerk Exam 26 Feb 2020 (After Noon Session) Answer Key

March 29, 2020

Q81. ABC की लेखा पुस्तकों में आपको एक जरनल एन्ट्री (जर्नल प्रविष्टि) मिलेगी जहाँपर स्टौक खाते को डेबिट कर ट्रेडिंग खाते को क्रेडीट किया है। यह कौनसे प्रकार की जरनल एन्ट्री (जर्नल प्रविष्टि) है?
A. ट्रांसफर एन्ट्री (हस्तांतरण प्रविष्टि)
B. रेक्टिफाइन्ग एन्ट्री (सुधार प्रविष्टि)
C. एडजस्टमेन्ट एन्ट्री (समायोजन प्रविष्टि)
D. कम्पाऊंड एन्ट्री (यौगिक प्रविष्टि)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q82. कैपिटल (पूंजी) बजेटिंग में, मिनिमम एक्सेप्टेबल रेट ऑफ रिटर्न (वापसी का न्यूनतम स्वीकार्य दर) (MARR) को यह भी कहते है ______
A. लिवरेज रेट (उत्तोलन दर)
B. कैपिटल रेट (पूँजी दर)
C. इन्कम रेट (आय दर)
D. हर्डल रेट (बाधा दर)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q83. रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेन्ट (निवेश पर वापसी) (ROI) कैसे गिनी जाएगी यह निम्न में से कौनसा फौर्म्युला (सूत्र) दर्शाता है?
A. (निवेश का वर्तमान मूल्य / निवेश की लागत) x 100
B. (निवेश की लागत – निवेश का वर्तमान मूल्य / निवेश का वर्तमान मूल्य) x 100
C. (निवेश का वर्तमान मूल्य – निवेश की लागत /निवेश की लागत) x 100
D. (निवेश की लागत /निवेश का वर्तमान मल्य) x 100

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q84. निम्न में से कौनसा वित्तपोषण का लघु अवधि स्त्रोत है?
A. डिबेन्चर्स / बाँडस
B. टर्म लोन्स (अवधि कर्जा)
C. बिल डिस्काऊंटिंग
D. वेन्चर फन्डिंग (उद्यम निधिकरण)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q85. एक कंपनी के क्रय अधिकारी एक विशेष ऑर्डर की पूँछतांछ करना चाहता था। उसने कंपनी के उत्पाद अधिकारी को इमेल लिखी। यह कौनसे प्रकार का व्यापार संपर्क है?
A. आंतरिक, निम्न दिशा संपर्क
B. आंतरिक, उध्व दिशा संपर्क
C. बाहरी, समांतर संपर्क
D. आंतरिक, समांतर संपर्क

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q86. निम्न में से कौनसा लिखित संपर्क का लाभ नहीं है?
A. जब अभिलेख रखरखाव की आवश्यकता होती है तब लिखित व्यापार संपर्क सहायक होता है।
B. लिखित व्यापार संपर्क अधिक सटीक और स्पष्ट होता है।
C. लिखित व्यापार संपर्क लागत की बचत करता है।
D. लिखित व्यापार संपर्क संगठन की प्रतिमा विकसित और उजागर करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q87. शाम, ABC मिल का एक कर्मी एक परिपत्र को समझ नहीं पाया क्योंकि उसका अनुवाद खराब था। कुछ खास शब्दों के विभिन्न अर्थ को लेकर शाम और उसके वरिष्ठ में गलतफ़हमी पैदा हुई। इस समस्या को कहा जाता है ______ बैरियर ऑफ कम्युनिकेशन (संपर्क का अवरोध)
A. मनोवैज्ञानिक
B. सिमैन्टिक (अर्थ संबंधी)
C. शारीरिक
D. सिस्टमैटिक (यथाक्रम)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q88. निम्न में से किसे आप “नॉइस इन कम्युनिकेशन” (संचार में शोर)मानेंगे?
A. विफल इंटरनेट कनेक्शन
B. ट्रान्जिट (पारवहन) में खोई हुई कार्यादेश की कागजी कापी
C. संगठन में बरतरफ़ी की अफवाएँ
D. मेल (संदेश) में शब्दजाल का बहोत अधिक प्रयोग
A. A, B, C, D
B. A, B, C
C. B, C, D
D. A, B, D

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q89. राधिका अहमदाबाद में एक आचार बनाने का कारखाना चलाती है। यदि कारखाने के यंत्रों में उसका निवेश Rs. 5 लाख का है तो वह इकाई ______ श्रेणी के तहत आएगी।
A. मायक्रो एन्टरप्राइज (सूक्ष्म उद्यम)
B. स्मौल एन्टरप्राइज (छोटा उद्यम)
C. मिडियम एन्टरप्राइज (मध्यम उद्यम)
D. लार्ज एन्टरप्राइज (बडा उद्यम)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q90. ABC कंपनी ने XYZ कंपनी का 75% स्टौक खरीदा| ABC कंपनी की इस कारवाई को व्यापार दुनिया में क्या संज्ञा दी जाती है?
A. मर्जर (विलयन)
B. अमाल्गमेशन (एकीकरण)
D. एक्विजिशन (अभिग्रहण)
C. कन्सौलिडेशन (समेकन)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop