HSSC Junior Software Developer Exam 2020 (Answer Key) | TheExamPillar
HSSC Junior Software Developer Exam 24 Feb 2020 (Morning Session) Answer Key

HSSC Junior Software Developer Exam 24 Feb 2020 (Morning Session) Answer Key

Q61. “ब्लैकबोर्ड आर्किटेक्चर स्टाइल” में डेटा केंद्रित आर्किटेक्चर के अनुसार ______ डेटा संगृहीत होता है तथा इसके ग्राहक ______ होते हैं।
A. पैसिव, पैसिव
B. पैसिव, एक्टिव
C. एक्टिव, पैसिव
D. एक्टिव, एक्टिव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q62. क्लास डायग्राम में पब्लिक मेम्बर्स अथवा मेम्बर फंक्शन्स का प्रतिनिधित्व कैसे किया जाता है?
A. +
B. –
C. #
D. $

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q63. निम्नलिखित में से कौन सा डेटा को व्यवस्थित और एक्सेस करने का एक यथाक्रम तरीका है?
A. डेटा स्ट्रक्चर
B. प्रोग्राम
C. फ़्लोचार्ट
D. ऑब्जेक्ट स्ट्रक्चर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q64. निम्नलिखित में से स्यूडोकोड के लिए कौन सा सत्य नहीं है?
A. स्यूडोकोड को कमपाइल्ड अथवा रन नहीं किया जा सकता है
B. स्यूडोकोड प्राकृतिक भाषा और उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग का मिश्रण है
C. स्यूडोकोडको प्रतीकात्मक कोड में लिखा जाता है जिसे प्रोग्रामिंग भाषा में अनुवादित किया जाना चाहिए
D. स्यूडोकोड एक आरेख है जो एक प्रक्रिया, प्रणाली या कंप्यूटर एल्गोरिदम को दर्शाता है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q65. एक घटना जो निर्देशों के प्रवाह को बाधित करती है, उसे ______ के रूप में जाना जाता है।
A. एक्सेप्शन
B. रैपर
C. ऑपरेटर
D. फंक्शन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q66. टेस्ट केस लिखने का उद्देश्य क्या है?
A. केवल “क्या परीक्षण करना है”
B. केवल “कैसे परीक्षण करना है”
C. दोनों “क्या परीक्षण करना है” और “कैसे परीक्षण करना है”
D. दोनों “क्या परीक्षण करना है” और “कहाँ परीक्षण करना है”

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q67. निम्नलिखित में से कौन सी परीक्षण तकनीक रेंज को बराबर भागों में विभाजित करती है जो एक समान व्यवहार करते हैं?
A. स्टेट ट्रांजिसन तकनीक
B. समतुल्यता विभाजन
C. बाउंडरी वैल्यू एनालिसिस
D. एरर गेसिंग तकनीक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q68. निम्लिखित में से कौन सा “टेस्ट सिनेरिओ” से सम्बंधित है?
A. इसमें परिभाषित चरण, पूर्वाकंक्षित और अपेक्षित परिणाम होते
B. यह किसी एप्लिकेशन के संपूर्ण परीक्षण में मदद करता है है तथा कोई अस्पष्टता नहीं होती है
C. इसमें उच्च स्तरीय दस्तावेज शामिल होते है तथा एक लाइन का होता हैं
D. वे निम्न स्तर की क्रियाएं हैं और प्रलेखन और निष्पादन के लिए अधिक संसाधनों की आवश्यकता होती है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q69. टेस्ट सिनेरियो को ______ भी कहा जाता है।
A. सिनेरियो टेस्टिंग
B. लोड प्लान
C. टेस्ट पॉसिबिलिटी
D. पेनेट्रेशन टेस्टिंग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q70. C में वेरिएबल्स के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
A. घोषित किए बिना किसी भी वेरिएबल का उपयोग किया जा सकता है
B. घोषित होने पर ही वेरिएबलका उपयोग किया जा सकता है
C. छोटे अक्षरों में लिखा गया वेरिएबल का नाम वैसा ही होता है जैसा बड़े अक्षरों में लिखा गया है
D. मान में केवल अक्षर और अंक हो सकते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q71. C कांस्टटेंट्स को ______ के नाम से भी जाना जाता है।
A. ऑपरेटर्स
B. आइडेंटिफायर
C. क्वालीफायर्स
D. लिटरल्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q72. निम्नलिखित में से कौन सा C में डीराइइव्ड डाटा टाइप्स से संबंधित है?
A. ऐरे
B. स्ट्रक्चर
C. डबल
D. यूनियन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q73. कौन सा ऑपरेटर बिट-वाइज एक्सक्लूसिव OR है?
A. ∧
B. >>
C. <<
D. ||

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q74. इंटरनेट एक्सप्लोरर में कौन से टैब विकल्प का उपयोग उन वेब पेजों की लिंक को सेव करने के लिए किया जाता है जिन्हें अक्सर विजिट किया जाता है?
A. फेवरेट्स
B. फ़ाइल
C. नेविगेशन
D. व्यू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q75. ______ का उपयोग iPhone की सफारी का समर्थन करने के लिए रेंडरिंग मशीन के रूप में किया जाता है।
A. ट्राइडेंट
B. वेबकिट
C. गेको
D. ब्लिंक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q76. वेब ब्राउजर या वेब एप्लिकेशन द्वारा ब्राउज़र में डेटा को स्टोर करने की विधि को वेब स्टोरेज कहा जाता है। उस नाम का चयन करें जो वेब स्टोरेज का विकल्प नहीं है।
A. लोकल स्टोरेज
B. HTML5 स्टोरेज
C. ब्राउज़र
D. कैच

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q77. Google, Yahoo!, Bing किस प्रकार के सर्च इंजन से संबंधित है?
A. क्रॉलर आधारित सर्च इंजन
B. ह्यूमन पॉवर्ड डायरेक्ट्रीज
C. डॉगपाइल सर्च इंजन
D. सिमेंटिक सर्च इंजन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q78. गूगल इंजन किसी वर्ड या स्ट्रिंग को सर्च से हटाने उसकी शुरुआत में किस अक्षर का उपयोग किया जाता है?
A. अंडरस्कोर
B. दोनों तरफ एक खाली जगह के साथ हाइफ़न
C. हाइफ़न
D. डबल कोट्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q79. सर्च इंजन बूलियन ऑपरेटरों का उपयोग करते हैं। किसी काम्प्लेक्स क्वेरी के लिए, इन ऑपरेटरों को ______ के साथ संयुक्त किया सकता है ताकि बेहतर परिणाम मिल सकें।
A. डबल कोट्स
B. पैरेंथीसिस
C. फ्लावर ब्रैकेट
D. पाइप सिंबल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q80. सोशल मीडिया अच्छे ग्राहक संबंध प्रबंधन (CRM) के निर्माण का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। उस विकल्प का चुनाव करें जो सोशल मीडिया CRM में सम्मिलित नहीं है।
A. ग्राहक को प्रदान की जाने वाली सेवा का प्रकार
B. ग्राहक के साथ बातचीत
C. ग्राहक को भेजे गए संसाधन
D. ग्राहक का संदेश कंपनी को साझा नहीं किया जा सकता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!