HSSC Junior Software Developer Exam 2020 (Answer Key) | TheExamPillar
HSSC Junior Software Developer Exam 24 Feb 2020 (Morning Session) Answer Key

HSSC Junior Software Developer Exam 24 Feb 2020 (Morning Session) Answer Key

Q41. ? की जगह पर क्या आना चाहिए
MN :: IJ : PQ :: ?
A. MN
B. LM
C. KL
D. NO

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q42. श्रृंखला को देखें ? की जगह पर क्या संख्या आनी चाहिए
5, 9, 13, 17, ?
A. 23
B. 22
C. 21
D. 24

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q43. किसी एक कोड भाषा में PHONE का कोड SKRQH होता है तो, LAPTOP का कोड क्या होगा ?
A. MBQUPQ
B. ODSWRS
C. NCRVQR
D. ODSVRS

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q44. निम्न अभिव्यक्ति का सरलीकरण करें :
4 X /5 का [(X + 2) / 4 – (X – 2) / 5)]
A. X (X + 18)/100
B. 4 X (X – 18)/25
C. X (X + 18) / 25
D. 4 X (X + 18)/25

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q45. एक दुकानदार ने 24 अंडे Rs.32 में ख़रीदे, तो 50 प्रतिशत लाभ पाने के लिए बिक्री कीमत क्या होनी चाहिए ?
A. Rs. 1.50
B. Rs. 2.50
D. Rs. 3.00
C. Rs. 2.00

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q46. 100 संतरों में से 20% खा लिए और बचे हुए में से 20% ख़राब हुए, तो कितने संतरे बचेंगे
A. 64
B. 80
C. 16
D. 70

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q47. बाइक और टेलीविजन में मूल्य का अनुपात 5 : 1 है, यदि बाइक को टेलीविजन से Rs. 50,000 अधिक लगते है, तो टेलीविजन की कीमत क्या है ?
A. Rs.10000
B. Rs.12000
C. Rs.12500
D. Rs.13000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q48. सर्किट में इलेक्ट्रिक करन्ट बह रहा है इसकी पुष्टी करने के लिए और उसकी उपस्थिती की जाँच करने के लिए कौनसे यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
A. जनरेटर
B. इलेक्ट्रिक मोटर
C. गैलवोनोमीटर
D. रेसिस्टर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q49. निम्न में से कौनसा डायटोमिक मौलेक्युल है?
A. झेनौन
B. फोस्फरस
C. सल्फर
D. नायट्रोजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q50. एक सामान्य मानवी शरीर की पेशी में क्रोमोसोम्स की ______ जोडीयाँ होती है
A. 23
B. 46
C. 32
D. 64

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q51. _____ एक मेटाकैरेक्टर है, जिसका उपयोग PHP में रीगक्स एक्सप्रेशन में अंको के लिए होता है?
A. \d
B. \digit
C. \D
D. \s

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q52. PHP में कोड की कॉमेन्टिंग के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सिंटेक्स सही है?
A. # सिंगल लाइन कॉमेंट्स के लिए
B. / # …. /* मल्टी लाइन कॉमेंट्स के लिए
C. <*….>*सिंगल लाइन कॉमेंट्स के लिए
D. // सिंगल लाइन कॉमेंट्स के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q53. निम्नलिखित में से कौन सा PHP में कंडीशनल असाइनमेंट ऑपरेटर का एक उदाहरण है?
A. >
B. !=
C. ??
D. **

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q54. PHP में डिफ़ॉल्ट सिंटेक्स ______ के साथ शुरू होता है और ______ के साथ समाप्त होता है।
A. >?php and ?
B <?php and ?>
C. <?php and ?
D. <?php and > ?*

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q55. SQL में दो टेबल के बीच कनेक्शन ______ का उपयोग करके बनाये जाते है।
A. प्राइमेरी की
B. कैंडीडेट की
C. फोरेन की
D. सुपर की

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q56. MySQL में किस कमांड का उपयोग पूरे स्ट्रक्चर को डिलीट करने के लिए किया जाता है ?
A. ट्रंकेट-स्ट्रक्चर
B. डिलीट
C. ड्राप
D. डिलीट_स्ट्रक्चर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q57. निम्नलिखित में से किस का उपयोग MySQL में कमेन्ट प्रदान करने के लिए नही किया जाता है ?
A. —
B./* …. */
C. #
D. //

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q58. निम्नलिखित में से कौन सी कमांड MySQL में डेटा डेफिनिशन कमांड का उदाहरण है?
A. आल्टर टेबल
B. अपडेट
C. सेलेक्ट
D. इन्सर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q59. निम्नलिखित में से कौन सा क्लास डायग्राम में दो क्लास ऑब्जेक्ट के बीच के संबंध को नहीं दर्शाता है?
A. इन्हेरिटेंस
B. एसोसिएशन
C. स्पेशलाइजेशन
D. डिपेंडेंसी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q60. ______ विशेषज्ञता के तहत, सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट को सॉफ्टवेयर डिजाइन, जिसमें विभिन्न विधियों और द्रष्टिकोणों जैसे ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड डिज़ाइन, इवेंट-ड्रिवेन डिज़ाइन आदि शामिल हैं में विशेषज्ञ होना चाहिए।
A. डिज़ाइन
B. डोमेन
C. टेक्नोलॉजी
D. कार्यप्रणाली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!