HSSC Group D Exam Paper 18 Nov 2018 Second Shift (Answer Key) | TheExamPillar
HSSC Group D Exam Paper 2018 (Answer Key)

HSSC Group D Exam Paper 18 Nov 2018 Second Shift (Answer Key)

हिंदी भाषा

79. माँ से अच्चे को दूध पिलाया जाता है। इस वाक्य को कर्तृवाच में लिखिए।
(A) माँ बच्चे को दूध पिलाती हैं।
(B) माँ ने बच्चे को दूध पिलायी।
(C) माँ ने बच्चे को दूध पिलाये।
(D) माँ बच्चे को दूध पिलायी।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. अभि + उदय = ‘अभ्युदय’ यह कौन सी संधि है ?
(A) व्यंजन संधि
(B) यण संधि
(C) गुण संधि
(D) वृद्धि संधि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

81. जहाँ एक ही प्रकार के व्यंजनों की बार बार आवृत्ति से काव्य में सौंदर्य उत्पन्न होता है, वहाँ कौन सा अलंकार होता है?
(A) रूपक
(B) अनुप्रास
(C) श्लेष
(D) यमक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. निम्नलिखित में से सही वर्तनी का चयन कीजिए।
(A) नियुक्थी
(B) नियुक्ति
(C) नीयुक्ति
(D) नियुक्ती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. सुमेलित कीजिए:
.   अ               आ
1. अठारह       अ. 67
2. सड़सठ      आ. 52
3. बावन          इ. 39
4. उनतालीस  ई. 18
(A) 1-इ 2-आ 3-अ 4-ई
(B) 1-अ 2-ई 3-इ 4-आ
(C) 1-आ 2-इ 3-ई 4-अ
(D) 1-ई 2-अ 3-आ 4-इ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. ‘वधू’ शब्द का बहिबचन रूप हैं
(A) वधू
(B) वधूए
(C) वधुए
(D) वधुएँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. लंबा है उदर जिसका = लंबोदर (श्री गणेश) यह कौन सा समास है ?
(A) अव्ययी भाव
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. ‘मेरी आँखों में दर्द है’। इस वाक्य में दर्द का पद परिचय दीजिए।
(A) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ताकारक, ‘है क्रिया का कर्ता है

(B) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ताकारक, ‘है’ क्रिया का कर्ता हैं
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा स्त्रीलिग, एकवचन, कर्मकारक, है’ क्रिया का कर्म है
(D) व्यक्तिवाचक संज्ञा स्त्रीलिंग, एकवचन, करणकारक, है’ क्रिया का करण है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. ‘जुगुप्सा’ किस रस का स्थायी भाव है ?
(A) वीभत्स
(B) करुण
(C) रौद्र
(D) वीर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. निम्नलिखित में से आग का पर्यायवाची शब्द नहीं है।
(A) वारि
(B) वहि
(C) पावक
(D) अनल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. ‘समझ’ शब्द के साथ कौन सा उपसर्ग सही लगता है?
(A) ना
(B) अ
(C) नि
(D) दु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. लकीर का फकीर होना मुहावरे का अर्थ है
(A) पुरानी बातों पर चलना
(B) क्रोध प्रकट करना
(C) बहुत अभिमानी बनाना
(D) जो जी आये सो कहना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!