HSSC Group D Exam Paper 2018 (Answer Key)

HSSC Group D Exam Paper 18 Nov 2018 Second Shift (Answer Key)

21. यदि ‘YES’ का कूट ’49’, हैं, तो ‘NO’ का कूट होगा
(A) 29
(B) 19
(C) 39
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. समान लंबाईयों और समान व्यास वाले समान पदार्थ से बने दो चालक तार पहले श्रृंखला में जोड़े जाते हैं और फिर वे उसी विभवांतर में एक परिपथ में समातर में जोड़े जाते हैं। श्रृंखला से समांतर संयोजनों में उत्पन्न ऊष्मा का अनुपात होगा
(A) 1:2
(B) 2:1
(C) 1:4
(D) 4:1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. भारत के तटीय मैदानों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करे।
1. पश्चिमी तटीय मैदान आधे डूबे हुए तटीय मैदानों का एक उदाहरण है।
2. पूर्वी तटीय मैदान पत्तनों और बंदरगाहों के विकास के लिए प्राकृतिक स्थिति उपलब्ध कराता है।
3. पूर्वी तटीय मैदान वृहद हैं और एक उभरते तट का एक उदाहरण हैं।
4. पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी में गिरनेवाली नदियों द्वारा पूर्वी तटीय मैदान में अच्छे डेल्टा विकसित किए गए हैं।
उत्तर कूट चुनिए।
(A) 1 और 4
(B) 2 और 3
(C) केवल 3
(D) 1, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. ΔABC में, AB = √21 से.मी, AC=9 से.मी. और BC = 2√15 से.मी ∠B तो है
(A) 120°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 45°

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. 2016 के दौरान, हरियाणा ______ देश के साथ विकास हेतु एक भ्रातृ राज्य साथ में प्रवेश हेतु राज हुआ।
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) दक्षिण कोरिया
(D) कनाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. निम्नलिखित में से कौन सा उत्पादन का एक कारक नहीं है ?
(A) निश्चित पूँजी

(B) कार्यशील पूँजी
(C) उद्यमियों द्वारा अर्जित लाभांश
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. यदि समीकरण 3x-ay = 9 और x+y = 3 समान रेखा को दर्शाते हैं, तो a =
(A) 3
(B) -1
(C) -3
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. रानी झांसी समुद्री राष्ट्रीय उद्यान _______ में स्थित है।
(A) तमिल नाडू
(B) पाँडिचेरी
(C) अंडमान और निकोबार द्वीप
(D) लक्षद्विप

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. cot 12° cot 38° cot 52° cot 60° cot 78° का मान हैं
(A) 0
(B) 1
(C) ½
(D) 1/√3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. मजलिस उल्निसा _____ द्वारा लिखा गया।
(A) अल्तफ हुसैन हाली
(B) अदनान हुसैन
(C) अली खान
(D) सैय्यद इरशाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. निम्नलिखित पर विचार करें और सही चुने।
(A) रेडक्लिफ रेखा – पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच
(B) मैकमहोन रेखा – भारत और पाकिस्तान के बीच
(C) (A) और (B) दोनों सही है।
(D) (A) और (B) दोनो गलत हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. एक व्यक्ति 10 किमी, दक्षिण में चलता है, बाएं मुड़कर 12 कि.मी. चलता है, फिर पुनः दाएं मुड़कर 15 कि.मी. चलता है। वह आरंभिक बिंदु से कितना दूर है
(A) 17 km
(B) 13 km
(C) 15 km
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. यदि P(E) = 0.38, तो ‘E न होने’ की प्रायिकता है
(A) 0.72
(B) 0.73
(C) 0.62
(D) 0.5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. 4 से.मी. भुजा वाले 4 घनों को आसन्न एक दूसरे के साथ जोड़ा गया है। परिणामी ठोस का पृष्ठीय क्षेत्रफल हैं।
(A) 144 cm2
(B) 15 cm2
(C) 288 cm2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. हरियाणा भारत में पशुपालन में _______ के बाद आता है।
(A) कर्नाटक
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) तमिल नाडू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए।
1. भारत में इस समय 750 विश्वविद्यालयों से ज्यादा है।
2. सर्व शिक्षा अभियान का लक्ष्य 7-14 वर्ष की आयु समूह में सभी बालकों को आरंभिक शिक्षा उपलब्ध कराना है।
सही उत्तर कूट चुनिए।
(A) दोनों गलत हैं
(B) केवल 1
(C) दोनों सही हैं।
(D) केवल 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. समरूपता पूर्ण करें।
पत्रिका : संपादक :: नाटक : ?
(A) निर्देशक
(B) अभिनेता
(C) अभिनेत्री
(D) चित्रकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. जब त्रिस्तरीय सरकार यथा पंचायत और नगर निगम को संवैधानिकृत किया गया, तब प्रधानमन्त्री कौन था ?
(A) चौधरी चरण सिंह
(B) चंद्रशेखर
(C) नरसिम्हा राव
(D) बी. पी. सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. यदि ‘k’ का अर्थ ‘+’, ‘m’ का अर्थ ‘-‘, ‘n’ का अर्थ ‘×’, और ‘p’ का अर्थ ‘÷’ तो 15 n 2 k 5 m 6 p 4 =
(A) 16
(B) 6
(C) 67/2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. पाँच वर्ष पूर्व, एक औरत की आयु उसके पुत्र की आयु का वर्ग थी। 10 वर्ष बाद, उसकी आयु पुत्र की आयु की दोगुनी हो जाएगी। औरत की वर्तमान आयु ज्ञात करें।
(A) 25 वर्ष
(B) 24 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 30 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!