21. निम्नलिखित में से कौन सा जीव समूह से भिन्न है ?
(1) हिरण
(2) याक
(3) पर्वतीय बकरी
(4) हिम तेंदुआ (स्नो लेपर्ड)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
22. गुँधा हुआ आटा निम्नलिखित में से किस कारण से फूलता है ?
(1) नमक डालने से
(2) खमीर (यीस्ट) कोशिकाओं में वृद्धि होने से
(3) महीन पिसाई के कारण
(4) गूंधने से
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु जैव निम्नीकरणीय नहीं है ?
(1) टीन के डिब्बे
(2) लकड़ी
(3) ऊन के कपड़े
(4) कागज़
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
24. वाघ ________ होता है क्योंकि यह केवल मांस खाता है।
(1) मांसाहारी
(2) सर्वाहारी
(3) मवेशी
(4) शाकाहारी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
25. शुद्ध सोना आभूषण बनाने के लिए उपयुक्त नहीं होता है। आभूषण बनाने हेतु इसे कटोर बनाने के लिए इसमें ________ अथवा ________ मिलाया जाता है
(1) जिंक, चांदी
(2) चांदी, तांबा
(3) ऐलुमिनियम, तांबा
(4) चांदी, ऐलुमिनियम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित को सुमेलित करें :
I ( वस्तुएँ) | II ( पदार्थ ) |
(a) जूते | (i) कागज़ |
(b) मेज़ |
(ii) इस्पात |
(c) नोटबुक |
(iii) चमड़ा |
(d) गिलास |
(iv) लकड़ी |
सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(1) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)- (i), (d)-(iv)
(2) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)- (i), (d)-(ii)
(3) (a)-(iv), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)- (i)
(4) (a)-(iii), (b)- (i), (c)-(iv), (d)-(ii)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
27. हरे और कोमल तने युक्त छोटे पौधे, जिनमें कुछ शाखाएँ हैं, निम्नलिखित में से किस श्रेणी के अंतर्गत आते हैं ?
(1) वृक्ष
(2) झाड़ी
(3) आरोही लता
(4) शाक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
28. जब किसी प्रिज्म से होकर कोई श्वेत प्रकाश गुजरता है तो एक स्पेक्ट्रम दिखायी देता है। किस रंग के प्रकाश में सर्वाधिक बंकन होता है ?
(1) पीला
(2) नीला
(3) बैंगनी
(4) लाल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
29. रक्त में ________ होते / होती हैं जो हमारे शरीर में प्रवेश करनेवाले रोगाणुओं के विरुद्ध लड़ते / लड़ती हैं।
(1) प्लेटलेट्स
(2) लाल रक्त कणिकाएँ
(3) हिमोग्लोबिन
(4) श्वेत रक्त कणिकाएँ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
30. लोहे में जंग लगने की प्रक्रिया हेतु निम्नलिखित में से किसकी / किनकी विद्यमानता आवश्यक है ?
(1) केवल ऑक्सीजन
(2) जल और ऑक्सीजन दोनों
(3) केवल तेल
(4) केवल जल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
31. कुनाल 90 मीटर पूर्व की ओर चलता है । वहाँ से वह 60 मीटर पीछे पश्चिम की ओर चलता है। इसके बाद वह दाएँ मुड़कर 40 मीटर चलता है। वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर तथा किस दिशा में है ?
(1) 40 मीटर, उत्तर-पश्चिम
(2) 50 मीटर, उत्तर-पूर्व
(3) 60 मीटर, पूर्व
(4) 30 मीटर, उत्तर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
32. नीचे अंग्रेजी अक्षरों के समूह को अव्यवस्थित क्रम में दिया गया हैं। संख्याओं के उस संयोजन का चयन करें जिसके अनुसार अक्षरों को व्यवस्थित करने पर एक अर्थपूर्ण शब्द बने।
E | L | P | I | O | C |
1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 |
(1) 3, 5, 2, 4, 6, 1
(2) 3, 5, 2, 6, 4, 1
(3) 3, 4, 5, 2, 6, 1
(4) 2, 1, 5, 4, 3, 6
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
33. दी गई श्रृंखला में लुप्त पद ज्ञात कीजिए ।
4, 27, 16, 125, 36, _?_, 64, 729
(1) 216
(2) 343
(3) 512
(4) 121
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
34. एक निश्चित कूट भाषा में ‘PHYSICS’ को ‘RJAUKEU’ लिखा जाता है, तो ‘BIOLOGY’ को उसी कूटभाषा में कैसे लिखा जाएगा ?
(1) DKQNQIA
(2) DKQOQJA
(3) DKQPQJB
(4) DKQMQIB
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
35. A, B, C, D, E तथा F उत्तर की ओर मुँह करके एक पंक्ति में खड़े हैं, लेकिन आवश्यक नहीं है कि उसी क्रम में हों। ‘E’ और ‘F’ मध्य में हैं और ‘A’ और ‘B’ किनारे पर है। ‘C’, ‘A’ के ठीक बाईं ओर खड़ा है। ‘B’ के ठीक दाईं ओर कौन खड़ा है ?
(1) D
(2) C
(3) E
(4) F
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
36. दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए चाहे वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न ही क्यों न प्रतीत होते हों, निर्णय करें कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप से निकलता है / निकलते हैं ?
कथन:
कुछ फूल गुलाब हैं ।
कुछ गुलाब लाल हैं ।
निष्कर्ष :
I. सभी गुलाब फूल हैं।
II. कुछ फूल लाल हैं ।
(1) केवल निष्कर्ष II निकलता है ।
(2) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं ।
(3) न तो निष्कर्ष I और न ही II निकलता है।
(4) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
37. विषम का चयन कीजिए।
(1) कलम
(2) रवर
(3) पुस्तक
(4) पेंसिल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
38. एक परिवार में पाँच सदस्य ‘P’, ‘Q’, ‘R’, ‘S’ और ‘T’ हैं । ‘क’ और ‘R’ भाई-भाई है। T’ ‘Q’ का चाचा / मामा है । ‘S’ T का पुत्र हैं । ‘Q’, ‘R’ की बहन है। ‘P’ ‘S’ से किस प्रकार संबंधित है ?
(1) पिता
(2) चचेरा / ममेरा भाई
(3) चाचा / मामा
(4) भाई
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
39. यदि रविवार से प्रारंभ होने वाले किसी 30 दिन के महीने में प्रत्येक दूसरे, चौधे शनिवार तथा सभी रविवार को अवकाश हो तो उस महीने में कितने कार्यदिवस हैं ?
(1) 21 दिन
(2) 24 दिन
(3) 22 दिन
(4) 23 दिन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
40. उस शब्द-युग्म का चयन करें जिसमें शब्द उसी प्रकार संबंधित हैं जैसे कि दिए गए शब्द-युग्म में हैं।
अविवाहित : अविवाहिता
(1) घोड़ा : घोड़ी
(2) मटवासिनी : बहन
(3) उप-शिक्षक : शिक्षक
(4) महिला : औरत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
Simple interest wala question m 10%kase aayga …. please explain
एक राशि साधारण ब्याज (SI) पर 10 वर्षों में दोगुनी हो जाती है।
SI = PRT/100
मिश्रधन = P + SI
प्रश्न के अनुसार:
10 वर्ष बाद की राशि = 2P
अत: 10 वर्षों में साधारण ब्याज =P
⇒ P = PRT/100
⇒ R = 100P/P×10
⇒ R = 10
∴ ब्याज दर = 10%
Aap ka kam bahut hi sarahniya h kripya krke answer m kuch detail de to bahut sahi rhega