HSSC CET Group D Exam Paper 21 October 2023 (2nd Shift) Answer Key – TheExamPillar - Page 2
HSSC CET Group D Exam Paper 21 October 2023 (2nd Shift) Answer Key

HSSC CET Group D Exam Paper 21 October 2023 (2nd Shift) Answer Key

21. निम्नलिखत में से अधातु का चयन करें:
(1) लोहा
(2) सोडियम
(3) सल्फर
(4) तांबा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Q22. कालम I में दिए गए मदों को कालम II में दिए गए मदों के साथ सुमेलित कीजिए ।

II
(A) क्लोरोप्लास्ट  (I) फलीदार पौधा
(B) राइजोबियस  (II) परजीवी पौधा
(C) अमरवेल  (III) पत्ता
(D) पिचर पौधा
(IV) कीटभक्षी पौधा

सही विकल्प चुनिए :
(1) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(IV), (D)-(I)
(2) (A)-(II), (B)-(III), (C)-(I), (D)-(IV)
(3) (A)-(III), (B)-(I), (C)-(II), (D)-(IV)
(4) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(I), (D)-(IV)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

23. कालम – I में दिए गए मदों को कालम – II में दिए गए मदों के साथ सुमेलित कीजिए :

II
(A) टाइफाइड  (I) विषाणु
(B) हेपाटाइटिस A  (II) कवक
(C) मलेरिया  (III) जीवाणु
(D) गेहूँ का किट्ट्  (IV) प्रोटोजोआ

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(1) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(IV), (D)-(I)
(2) (A)-(I), (B)-(III), (C)-(II), (D)-(IV)
(3) (A)-(II), (B)-(I), (C)-(III), (D)-(IV)
(4) (A) (III), (B)-(I), (C)- (IV), (D)-(II)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

24. यदि एक पिंड 100 Km की दूरी 5 घंटों में तय करता है तो इसकी रफ्तार _ होगी।
(1) 20 कि.मी./घंटा
(2) 500 कि.मी./घंटा
(3) 20 मीटर / घंटा
(4) 20 सेंटीमीटर / घंटा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

25. निम्नलिखित में से कौन-सा उष्मा का सबसे उत्तम चालक है ?
(1) चाँदी
(2) अलुमीनियम
(3) काष्ठ
(4) किरोसीन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

26. रतौंधी ________ की कमी के कारण होती है।
(1) विटामिन C
(2) विटामिन D
(3) विटामिन A
(4) विटामिन B
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

27. तिलचट्य वायु नलिकाओं के नेटवर्क के माध्यम से साँस लेता है, जिन्हें ________ कहा जाता है।
(1) झिल्ली
(2) रंध्र
(3) गलफड़ा
(4) श्वासनली
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

28. निम्नलिखित में से कौन सा अल्पता से संबंधित रोग नहीं है ?
(1) पेंघा
(2) स्कर्वी
(3) एनीमिया
(4) मलेरिया
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

29. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह लाल रंग का दिखता है ?
(1) शुक्र
(2) मंगल
(3) पृथ्वी
(4) बुध
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

30. कालम I में दिए गए मदों को कालम II में दिए गए मदों – के साथ सुमेलित करें : –

I
(पाचन अंग)
II
(प्रक्रिया )
(A) छोटी आँत  (I) भोजन चबाना
(B) बड़ी आँत  (II) भोजन का विलोडन
(C) उदर  (III) भोजन का अवशोषण
(D) मुँह  (IV) मल का बनना

सही विकल्प चुनिए :
(1) (A)-(III), (B)-(IV), (C)-(I), (D)-(II)
(2) (A) (III), (B)-(TV), (C)-(II), (D)-(I)
(3) (A)-(IV), (B)-(III), (C)-(I), (D) – (II)
(4) (A)-(IV), (B)-(I), (C)-(III), (D)-(II)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

31. दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष (I) और (II) दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए चाहे वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न ही क्यों न प्रतीत होते हों, निर्णय करें कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप से निकलता है / निकलते हैं।
कथन:
कुछ कुत्ते मछलियाँ हैं।
कुछ मछलियाँ पक्षी हैं।
निष्कर्ष :
(I) कुछ कुत्ते पक्षी हैं।
(II) कुछ पक्षी कुत्ते हैं।
(1) निष्कर्ष (I) और (II) दोनों निकलते हैं।
(2) न तो निष्कर्ष (I) और न ही (II) निकलता है।
(3) केवल निष्कर्ष (I) निकलता है।
(4) केवल निष्कर्ष (II) निकलता है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

32. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
मच्छर : मलेरिया : : चूहा : _?_
(1) रेबीज
(2) टाइफाइड
(3) प्लेग
(4) डेंगू
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

33. विषम का चयन कीजिए।
(1) गौरैया
(2) तोता
(3) कबूतर
(4) कीवी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

34. नीचे अंग्रेजी अक्षरों के समूह को अव्यवस्थित क्रम में दिया गया है। संख्याओं के उस संयोजन का चयन करे जिसके अनुसार अक्षरों को व्यवस्थित करने पर एक अर्थपूर्ण शब्द बनें।

L N S A I G
1 2 3 4 5 6

(1) 3, 5, 4, 2, 6, 1
(2) 2, 6, 3, 1, 4, 5
(3) 5, 4, 2, 1, 6, 3
(4) 3, 5, 6, 2, 4, 1
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

35. यदि एक निश्चित कूटभाषा में ‘MUSSOORIE’ को ‘OTURQNTHG’ लिखा जाता है, तो उसी कूटभाषा में ‘DELHI’ को क्या लिखा जाएगा ?
(1) FCNFK
(2) FCNGJ
(3) FDMGK
(4) FDNGK
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

36. नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर दिये गए प्रश्न का उत्तर दें।
A * B का अर्थ है, ‘B, A का भाई है’।
A $ B का अर्थ है , ‘A, B की पत्नी है’।
A # B का अर्थ है , ‘B, A का पुत्र है’।
यदि ‘P $ Q * R # S’ है, तो नीचे दिया गया कौन सा कथन सत्य है ?
(1) R, Q के पिता हैं।
(2) S, Q का भतीजा है।
(3) S, P का पुत्र है।
(4) R, P के ससुर हैं।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

37. दी गई श्रृंखला में लुप्त पद __?__ को ज्ञात कीजिए।
125, 25, 5, __?__, 1/5, 1/25, 1/125
(1) 1
(2) -2
(3) 2
(4) -1
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

38. सरिता 24m पश्चिम की ओर चलने के बाद अपने दाएँ मुड़कर 24m चलती है इसके बाद वह अपने बाएँ मुड़ती है और 16 M चलती है। पुनः वह अपने बाएँ मुड़कर 24 M चलती है। सरिता अब अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर तथा किस दिशा में है ?
(1) 40m, उत्तर
(2) 40m, पश्चिम
(3) 32m, उत्तर
(4) 48m, पश्चिम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

39. छह मित्र P, Q, R, S, T और U उत्तर की ओर मुँह करके एक पंक्ति में खड़े हैं, लेकिन आवश्यक नहीं है कि उसी क्रम में हो। ‘P’, T के बाएँ और ‘R’ के दाएँ है। ‘Q’, T’ के दाएँ लेकिन ‘S’ के बाएँ है और ‘S’, ‘U’ के बाएँ ओर है। ‘Q’ के पड़ोसी कौन हैं ?
(1) T और S
(2) P और R
(3) T और U
(4) P और T
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

40. प्रियंका का जन्मदिन किसी महीने के तीसरे शुक्रवार को है। उसी महीने का चौथा दिन महीने का पहला सोमवार है। प्रियंका के जन्मदिन का दिनांक क्या है ?
(1) 22
(2) 15
(3) 23
(4) 21
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!