HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 2022 Answer Key

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 05 Nov 2022 (First Shift) Answer Key


61. निम्नलिखित विकल्पों में तत्सम शब्द की पहचान कीजिए
(1) लाख
(2)काठ
(3) भ्राता
(4) खेत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

62. ‘घाट-घाट का पानी पीना’ लोकोक्ति का अर्थ
(1) बहुत प्यासा होना
(2) बहुत अनुभवी होना
(3) बहुत मेहनती होना
(4) अलग-अलग घाटों का पानी पीने वाला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

63. वह कौन-सा सर्वनाम शब्द है जो आदर सूचक है और निजवाचक भी ?
(1) मै

(2) हम
(3) आप
(4) वे
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

64. वाक्य के प्रमुख घटक होते हैं :
(1) उद्देश्य और विधेय
(2) कर्म और क्रिया
(3) कर्ता और क्रिया
(4) कर्म और विशेषण
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

65. ‘आम्रवृक्ष’ समस्त पद का उचित विग्रह होगा :
(1) आम्र का वृक्ष
(2) आम्र के लिए वृक्ष
(3) आम्र से भरे वृक्ष
(4) वृक्ष है जो आम्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

66. ‘जो व्यक्ति जन्म न ले’ वाक्यांश के लिए उचित शब्द का कीजिए
(1) अजर
(2) अनश्वर
(3) अमर
(4) अजन्मा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

67. ‘तट’ शब्द के लिए उचित पर्यायवाची शब्द का चयन कीजि
(1) तटनी
(2) तटिनी.
(3) किनारा
(4) मारीचि
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

68. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिए ।
(1) प्रमाणिक
(2) प्रामाणिक
(3) प्रामणिक
(4) प्रामाणीक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

69. दिए गए किस शब्द में ‘उपसर्ग’ का उपयुक्त प्रयोग किया गया ?
(1) सरताज
(2) ताज
(3) बाज
(4) नाज
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

70. ‘विहग-विहग फिर चहक उठे ये पुंज-पुंज ।’
‘वाक्य में ‘विहग’ और ‘पुंज’ की आवृत्ति के कारण कौन-स अलंकार है ?

(1) व्यतिरेक अलंकार
(2) अनुप्रास अलंकार
(3) वीप्सा अलंकार
(4) उत्प्रेक्षा अलंकार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

71. विराम चिह्नों की दृष्टि से सर्वाधिक शुद्ध वाक्य है
(1) खेत, बगीचा, घर सब पर कुहासा छा रहा था ।
(2) हे ! लड़के, इधर आओ ।.
(3) वह हिन्दी, अंग्रेजी, और जर्मन भाषा जानती है ।
(4) आपसी झगड़ों का निपटारा; कर लेना चाहिए ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते.

Show Answer/Hide

Answer – (3)

72. ‘गायक’ शब्द में प्रयुक्त ‘प्रत्यय’ है :
(1) यक
(2) अक
(3) ऐक
(4) क
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

73. अयादि संधि का उदाहरण नहीं है :
(1) श्रावण
(2) उच्छ्वास
(3) गवेषणा
(4) शयन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

74. दिए गए किस वाक्य में कारक चिह्न का सर्वाधिक उपयुक्त प्रयोग हुआ है ?
(1) मैंने आज खेलने नहीं जाना है।
(2) सुबह देर में उठना ठीक नहीं है ।
(3) यह किताब दो सौ तीस रुपए से बिक गई ।
(4) ये खिलौने मेरी बेटी के हैं।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

75. ‘कक्ष के ______ बहुत गर्मी है’ वाक्य के रिक्त स्थान के लिए ‘बाहर’ शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त विलोम शब्द चुनिए ।
(1) नीचे
(2) भीतर
(3) बीच में
(4) ऊपर.
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

76. 2010 में किस भाषा को हरियाणा की दूसरी राजभाषा का दिया गया ?
(1) अंग्रेज़ी
(2) उर्दू
(3) पंजाबी
(4) हरियाणवी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

77. निम्नलिखित में से हरियाणा के किस व्यक्तित्व को खेल के में 2022 का ‘पद्म श्री सम्मान प्रदान किया गया ?
(1) संदीप सिंह
(2) सुमित अंतिल
(3) बजरंग पुनिया
(4) युवराज सिंह
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

78. साई राष्ट्रीय बॉक्सिंग अकादमी (रोहतक) का शुभारंभ किस व हुआ ?
(1) 2019
(2) 2018
(3) 2016
(4) 2017
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

79. खिलाड़ी सीमा पुनिया अंतिल हरियाणा के किस गाँव से संबंध रखती है ?
(1) उजाना
(2) खांडरा
(3) खेवड़ा
(4) कालूवास
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

80. 2015 में रिलीज़ की गई किस हरियाणवी फिल्म को दो राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए ?
(1) बीरा शेरा
(2) चाँद चकोरी
(3) पगड़ी
(4) वीरं घटोत्कच
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!