61. निम्नलिखित विकल्पों में तत्सम शब्द की पहचान कीजिए
(1) लाख
(2)काठ
(3) भ्राता
(4) खेत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
62. ‘घाट-घाट का पानी पीना’ लोकोक्ति का अर्थ
(1) बहुत प्यासा होना
(2) बहुत अनुभवी होना
(3) बहुत मेहनती होना
(4) अलग-अलग घाटों का पानी पीने वाला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
63. वह कौन-सा सर्वनाम शब्द है जो आदर सूचक है और निजवाचक भी ?
(1) मै
(2) हम
(3) आप
(4) वे
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
64. वाक्य के प्रमुख घटक होते हैं :
(1) उद्देश्य और विधेय
(2) कर्म और क्रिया
(3) कर्ता और क्रिया
(4) कर्म और विशेषण
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
65. ‘आम्रवृक्ष’ समस्त पद का उचित विग्रह होगा :
(1) आम्र का वृक्ष
(2) आम्र के लिए वृक्ष
(3) आम्र से भरे वृक्ष
(4) वृक्ष है जो आम्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
66. ‘जो व्यक्ति जन्म न ले’ वाक्यांश के लिए उचित शब्द का कीजिए
(1) अजर
(2) अनश्वर
(3) अमर
(4) अजन्मा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
67. ‘तट’ शब्द के लिए उचित पर्यायवाची शब्द का चयन कीजि
(1) तटनी
(2) तटिनी.
(3) किनारा
(4) मारीचि
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिए ।
(1) प्रमाणिक
(2) प्रामाणिक
(3) प्रामणिक
(4) प्रामाणीक
(5) उत्तर नहीं देना चाहतेShow Answer/Hide
69. दिए गए किस शब्द में ‘उपसर्ग’ का उपयुक्त प्रयोग किया गया ?
(1) सरताज
(2) ताज
(3) बाज
(4) नाज
(5) उत्तर नहीं देना चाहतेShow Answer/Hide
70. ‘विहग-विहग फिर चहक उठे ये पुंज-पुंज ।’
‘वाक्य में ‘विहग’ और ‘पुंज’ की आवृत्ति के कारण कौन-स अलंकार है ?
(1) व्यतिरेक अलंकार
(2) अनुप्रास अलंकार
(3) वीप्सा अलंकार
(4) उत्प्रेक्षा अलंकार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
71. विराम चिह्नों की दृष्टि से सर्वाधिक शुद्ध वाक्य है
(1) खेत, बगीचा, घर सब पर कुहासा छा रहा था ।
(2) हे ! लड़के, इधर आओ ।.
(3) वह हिन्दी, अंग्रेजी, और जर्मन भाषा जानती है ।
(4) आपसी झगड़ों का निपटारा; कर लेना चाहिए ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते.
Show Answer/Hide
72. ‘गायक’ शब्द में प्रयुक्त ‘प्रत्यय’ है :
(1) यक
(2) अक
(3) ऐक
(4) क
(5) उत्तर नहीं देना चाहतेShow Answer/Hide
73. अयादि संधि का उदाहरण नहीं है :
(1) श्रावण
(2) उच्छ्वास
(3) गवेषणा
(4) शयन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
74. दिए गए किस वाक्य में कारक चिह्न का सर्वाधिक उपयुक्त प्रयोग हुआ है ?
(1) मैंने आज खेलने नहीं जाना है।
(2) सुबह देर में उठना ठीक नहीं है ।
(3) यह किताब दो सौ तीस रुपए से बिक गई ।
(4) ये खिलौने मेरी बेटी के हैं।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
75. ‘कक्ष के ______ बहुत गर्मी है’ वाक्य के रिक्त स्थान के लिए ‘बाहर’ शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त विलोम शब्द चुनिए ।
(1) नीचे
(2) भीतर
(3) बीच में
(4) ऊपर.
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
76. 2010 में किस भाषा को हरियाणा की दूसरी राजभाषा का दिया गया ?
(1) अंग्रेज़ी
(2) उर्दू
(3) पंजाबी
(4) हरियाणवी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
77. निम्नलिखित में से हरियाणा के किस व्यक्तित्व को खेल के में 2022 का ‘पद्म श्री सम्मान प्रदान किया गया ?
(1) संदीप सिंह
(2) सुमित अंतिल
(3) बजरंग पुनिया
(4) युवराज सिंह
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
78. साई राष्ट्रीय बॉक्सिंग अकादमी (रोहतक) का शुभारंभ किस व हुआ ?
(1) 2019
(2) 2018
(3) 2016
(4) 2017
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
79. खिलाड़ी सीमा पुनिया अंतिल हरियाणा के किस गाँव से संबंध रखती है ?
(1) उजाना
(2) खांडरा
(3) खेवड़ा
(4) कालूवास
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
80. 2015 में रिलीज़ की गई किस हरियाणवी फिल्म को दो राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए ?
(1) बीरा शेरा
(2) चाँद चकोरी
(3) पगड़ी
(4) वीरं घटोत्कच
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide