41. स्टेनलेस स्टील में से कौन से तत्व होते है?
(A) Fe, Cr, Ni
(B) Fe, Ni, Cu
(C) Fe, C, Ni
(D) Fe, Cr, Cu
Show Answer/Hide
42. सोना कौन से विलियन में घुलनशील है?
(A) एक्वा-रेजिया में
(B) अम्लों में
(C) क्षारो में
(D) सिल्वर नाइट्रेट में
Show Answer/Hide
43. कौन सी विधि का उपयोग नमक को पानी से अलग करने के लिए किया जाता है?
(A) संघनन
(B) वाष्पीकरण
(C) निस्पंदन
(D) अवसादन
Show Answer/Hide
44. जल में सल्फ्यूरिक अम्ल का विलयन बनाने का सही तरीका है।
(A) जल को सल्फ्यूरिक अम्ल में मिलाएं
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल को जल में मिलाएं
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल और जल एक साथ मिलाएं
(D) एक उथले वर्तन में सल्फूरिक अम्ल को जल में मिलाएं
Show Answer/Hide
45. पॉलीकॉट किसके मिश्रण से प्राप्त किया जाता है?
(A) नायलॉन और ऊन
(B) पॉलिएस्टर और ऊन
(C) नायलॉन और कपास
(D) पॉलिएस्टर और कपास
Show Answer/Hide
46. इनमे से कौन थर्मोसेटिंग प्लास्टिक है?
(A) मेलामाइन
(B) पॉलिथीन
(C) पीवीसी
(D) नायलॉन
Show Answer/Hide
47. खाना बनाने वाले वर्तनों के हैंडल के लिए सबसे उपयुक्त सामग्री है
(A) पॉलिथीन
(B) पीवीसी
(C) नायलॉन
(D) बैकेलाइट
Show Answer/Hide
48. जीवाश्म ईंधन प्राप्त होते है :
(A) निर्जीव वस्तुओं के अवशेषों से
(B) केवल पक्षियों के मृत अवशेषों से
(C) केवल कीड़ो के मृत अवशेषों से
(D) सजीवो, के मृत अवशेषों से
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से कौन पैट्रोलियम का घटक नहीं है ?
(A) पैराफिन मोम
(B) स्नेहक तेल
(C) पैट्रोल
(D) कोक
Show Answer/Hide
50. वह सामग्री जिसे खींचकर तारो में परिवर्तित किया जा सकता उस तन्यता कहते है निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु तन्य नहीं है
(A) चांदी
(B) ताँबा
(C) सल्फर
(D) एल्युमिनियम
Show Answer/Hide
51. क्रिया और प्रतिक्रिया बल एक दूसरे को निरस्त नहीं करते क्योकि वे
(A) एक ही वस्तु पर कार्य करते हैं।
(B) एक ही वस्तु पर कार्य नहीं करते।
(C) विपरीत दिशा में एक ही वस्तु पर कार्य करते हैं।
(D) बराबर नहीं हैं।
Show Answer/Hide
52. जब धात्विक चालक में विघुत धारा प्रवाहित होती है, तो चालक में उत्पादित ऊष्मा की मात्रा इसके ______ पर निर्भर करती हैं।
(A) केवल प्रदार्थ और लम्बाई
(B) केवल लम्बाई और मोटाई
(C) केवल प्रदार्थ और मोटाई
(D) प्रदार्थ, लम्बाई और मोटाई
Show Answer/Hide
53. यदि आप किसी क्षीण ध्वनि को प्रबल ध्वनि में परिवर्तित करना चाहते हैं तो उसके लिए आपकों निम्नलिखित में से किसमे वृद्धि करनी होगी?
(A) तरंगदैर्ध्य
(B) वेग
(C) आवृति
(D) आयाम
Show Answer/Hide
54. किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साईज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए, बिंब को उत्तल लैंस के सामने कहाँ रखे?
(A) लैंस के मुख्य फोकस पर
(B) फोकस दूरी को दो गुनी दूरी पर
(C) अनंत पर
(D) लैंस के प्रकाशिक केन्द्र तथा मुख्य फोकस के बीच
Show Answer/Hide
55. आपके पास स्टील का बना कोई प्रबल छड़ चुम्बक है यदि आप इस चुम्बक को तीन सर्वसम भागो में काटे तो आपको प्राप्त होंगे –
(A) एक उत्तर ध्रुव एक दक्षिण ध्रुव और एक एक दक्षिण ध्रुव दोनों ध्रुवों सहित पूर्ण चुम्बक
(B) एक उत्तर ध्रुव, एक दक्षिण ध्रुव और एक स्टील की छड़
(C) तीन सर्वसम चुम्बक
(D) तीन सर्वसम चुम्बक और एक स्टील की छड़
Show Answer/Hide
56. जब एक प्रिज्म में से श्वेत प्रकाश को गुजारा जाता है तो सबसे कम झुकाव होने वाला रंग है ।
(A) नीला (indigo)
(B) लाल
(G) नारंगी
(D) बैंगनी
Show Answer/Hide
57. एक प्रयोगशाला तापमापी (थर्मामीटर) 50°c और 51°c के बीच पांच छोटे विभाजन प्रदर्शित करता है इसका तात्पर्य है की तापमापी में तक उचित रूप में पढ़ा जा सकता है।
(A) 50.1°c
(B) 50.5°c
(C) 50.2°c
(D) 50.25°c
Show Answer/Hide
58. उष्मीय मान की एस.आई. इकाई है –
(A) किलोजल प्रति ग्राम (KJ/g)
(B) कैलोरी (calorie)
(C) जूल प्रति किलोग्राम
(D) किलो कैलोरी प्रति किलोग्राम (kilocalorie J/kg)
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित ग्रहों में से किसका अपना कोई प्राकृतिक उपग्रह नहीं है?
(A) यूरनेस
(B) शुक्र
(C) बृहस्पति
(D) मंगल
Show Answer/Hide
60. कौन से लैस की शक्ति क्षण होती है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|