HPTET Non Medical Exam 2019 (Answer Key)

HPTET Non Medical Question Paper 2019 – Physics and Chemistry (Answer Key)

41. स्टेनलेस स्टील में से कौन से तत्व होते है?
(A) Fe, Cr, Ni
(B) Fe, Ni, Cu
(C) Fe, C, Ni
(D) Fe, Cr, Cu

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. सोना कौन से विलियन में घुलनशील है?
(A) एक्वा-रेजिया में
(B) अम्लों में
(C) क्षारो में
(D) सिल्वर नाइट्रेट में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. कौन सी विधि का उपयोग नमक को पानी से अलग करने के लिए किया जाता है?
(A) संघनन
(B) वाष्पीकरण
(C) निस्पंदन
(D) अवसादन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. जल में सल्फ्यूरिक अम्ल का विलयन बनाने का सही तरीका है।
(A) जल को सल्फ्यूरिक अम्ल में मिलाएं
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल को जल में मिलाएं
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल और जल एक साथ मिलाएं
(D) एक उथले वर्तन में सल्फूरिक अम्ल को जल में मिलाएं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. पॉलीकॉट किसके मिश्रण से प्राप्त किया जाता है?
(A) नायलॉन और ऊन
(B) पॉलिएस्टर और ऊन
(C) नायलॉन और कपास
(D) पॉलिएस्टर और कपास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. इनमे से कौन थर्मोसेटिंग प्लास्टिक है?
(A) मेलामाइन
(B) पॉलिथीन
(C) पीवीसी
(D) नायलॉन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. खाना बनाने वाले वर्तनों के हैंडल के लिए सबसे उपयुक्त सामग्री है
(A) पॉलिथीन
(B) पीवीसी
(C) नायलॉन
(D) बैकेलाइट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. जीवाश्म ईंधन प्राप्त होते है :
(A) निर्जीव वस्तुओं के अवशेषों से
(B) केवल पक्षियों के मृत अवशेषों से
(C) केवल कीड़ो के मृत अवशेषों से
(D) सजीवो, के मृत अवशेषों से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. निम्नलिखित में से कौन पैट्रोलियम का घटक नहीं है ?
(A) पैराफिन मोम
(B) स्नेहक तेल
(C) पैट्रोल
(D) कोक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. वह सामग्री जिसे खींचकर तारो में परिवर्तित किया जा सकता उस तन्यता कहते है निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु तन्य नहीं है
(A) चांदी
(B) ताँबा
(C) सल्फर
(D) एल्युमिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. क्रिया और प्रतिक्रिया बल एक दूसरे को निरस्त नहीं करते क्योकि वे
(A) एक ही वस्तु पर कार्य करते हैं।
(B) एक ही वस्तु पर कार्य नहीं करते।
(C) विपरीत दिशा में एक ही वस्तु पर कार्य करते हैं।
(D) बराबर नहीं हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. जब धात्विक चालक में विघुत धारा प्रवाहित होती है, तो चालक में उत्पादित ऊष्मा की मात्रा इसके ______ पर निर्भर करती हैं।
(A) केवल प्रदार्थ और लम्बाई
(B) केवल लम्बाई और मोटाई
(C) केवल प्रदार्थ और मोटाई
(D) प्रदार्थ, लम्बाई और मोटाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. यदि आप किसी क्षीण ध्वनि को प्रबल ध्वनि में परिवर्तित करना चाहते हैं तो उसके लिए आपकों निम्नलिखित में से किसमे वृद्धि करनी होगी?
(A) तरंगदैर्ध्य
(B) वेग
(C) आवृति
(D) आयाम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साईज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए, बिंब को उत्तल लैंस के सामने कहाँ रखे?
(A) लैंस के मुख्य फोकस पर
(B) फोकस दूरी को दो गुनी दूरी पर
(C) अनंत पर
(D) लैंस के प्रकाशिक केन्द्र तथा मुख्य फोकस के बीच

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. आपके पास स्टील का बना कोई प्रबल छड़ चुम्बक है यदि आप इस चुम्बक को तीन सर्वसम भागो में काटे तो आपको प्राप्त होंगे –
(A) एक उत्तर ध्रुव एक दक्षिण ध्रुव और एक एक दक्षिण ध्रुव दोनों ध्रुवों सहित पूर्ण चुम्बक
(B) एक उत्तर ध्रुव, एक दक्षिण ध्रुव और एक स्टील की छड़
(C) तीन सर्वसम चुम्बक
(D) तीन सर्वसम चुम्बक और एक स्टील की छड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. जब एक प्रिज्म में से श्वेत प्रकाश को गुजारा जाता है तो सबसे कम झुकाव होने वाला रंग है ।
(A) नीला (indigo)
(B) लाल
(G) नारंगी
(D) बैंगनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. एक प्रयोगशाला तापमापी (थर्मामीटर) 50°c और 51°c के बीच पांच छोटे विभाजन प्रदर्शित करता है इसका तात्पर्य है की तापमापी में तक उचित रूप में पढ़ा जा सकता है।
(A) 50.1°c
(B) 50.5°c
(C) 50.2°c
(D) 50.25°c

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. उष्मीय मान की एस.आई. इकाई है –
(A) किलोजल प्रति ग्राम (KJ/g)
(B) कैलोरी (calorie)
(C) जूल प्रति किलोग्राम
(D) किलो कैलोरी प्रति किलोग्राम (kilocalorie J/kg)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. निम्नलिखित ग्रहों में से किसका अपना कोई प्राकृतिक उपग्रह नहीं है?
(A) यूरनेस
(B) शुक्र
(C) बृहस्पति
(D) मंगल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. कौन से लैस की शक्ति क्षण होती है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!