हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 10 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) नॉन मेडिकल परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Non Medical Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Non Medical Exam 2019 on 10 November 2019. Here the HPTET Non Medical Exam 2019, Section – 1 (Physics and Chemistry) Answer Key.
Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− Physics and Chemistry
Organized by :−HPBOSE
Number of Question :− 60
Exam Date :– 10th November 2019
Read Also ..
- HPTET Non Medical Exam 2019 – General Awareness & Environmental Science (Answer Key)
- HPTET Non Medical Exam 2019 – CDP, TLP (Answer Key)
- HPTET Non Medical Exam 2019 – Mathematics (Answer Key)
HPTET Non Medical Exam 2019 (Answer Key)
Section -1 (Physics and Chemistry)
1. सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की अल्पतम् दूरी होती है –
(A) 25m
(B) 25cm
(C) 2.5cm
(D) 2.5m
Show Answer/Hide
2. ध्वनि का वेग अधिकत्तम होता है
(A) वायु में
(B) निर्वात में
(C) पानी में
(D) स्टील में
Show Answer/Hide
3. टंगस्टन का गलनॉक क्या है
(A) 1380°C
(B) 1380°f
(C) 3380°F
(D) 3380°
Show Answer/Hide
3422°C
4. वायु ध्वनि तरंग होती है
(A) तिरछी
(B) अनुदैर्ध्य
(C) विघुत चुम्बकीय
(D) ध्रुवीकृत
Show Answer/Hide
5. सौर सैल बनाने के लिए इनमे से किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) कार्बन
(B) सिलिकॉन
(C) सोडियम
(D) कोबाल्ट
Show Answer/Hide
6. भारत में आम उपभोक्ता को दी जाने वाली . प्रत्यावर्ती धारा की आवृति कितनी होती है ?
(A) शून्य
(B) 50HZ
(C) 100HZ
(D) अनन्त
Show Answer/Hide
7. किसी वस्तु की एक समान वृतीय गति इनमें से कौन सी है
(A) अत्वरित गति
(B) त्वरित गति
(C) एक समान गति
(D) इनमे मे से कोई नहीं
Show Answer/Hide
8. कौन सा सिद्धान्त बल, द्रव्यमान और त्वरण के बीच सबंध को दर्शाता है?
(A) न्यूटन का गति का प्रथम नियम
(B) न्यूटन का गति का द्वितीय नियम
(C) न्यूटन का गति का तृतिय नियम
(D) न्यूटन का गति का गुरुत्वाकर्षण नियम
Show Answer/Hide
9. अभिनेत्र लैंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है –
(A) पुतली द्वारा
(B) दृष्टिपटल द्वारा
(C) पक्ष्मायी द्वारा
(D) परितारिका द्वारा
Show Answer/Hide
10. इनमे से कौन सी ऊर्जा की इकाई नहीं है?
(A) जूल J
(B) न्यूटन मीटर (NM)
(C) किलोवाट (Kw)
(D) किलोवाट आवर (KWh)
Show Answer/Hide
11. एक किसान 10m भुजा वाले एक वर्गाकार खेत की सीमा पर 40s में एक चक्कर लगाता है। 2 मिन्ट और 20 सेकिण्ड के बाद किसान के विस्थापन का परिणाम क्या होगा?
(A) 140m
(B) 20m
(C) 10√2m
(D) शून्य
Show Answer/Hide
12. निम्नलिखित में से कितने संचालन प्रक्रिया के माध्यम से ऊष्मा स्थानांतरित होती है?
(A) कमरे का हीटर
(B) सूर्य से पृथ्वी को
(C) जब चम्मच को गर्म चाय में डुबोया जाये तब चम्मच के एक सिरे से दूसरे सिरे तक
(D) समुद्री समीर तथा थल समीर
Show Answer/Hide
13. चंक्रदोला (मैरी-गो-राउण्ड) 10ms की अपरिवर्ती गति से घूमता है इसका निहितार्थ यह है की-
(A) वह एक समान वेग से घूम रहा है।
(B) वह एक समान त्वरण से घूम रहा है।
(C) वह एक समान गति से घूम रहा है।
(D) एक दूसरे के सापेक्ष स्विगों द्वारा तय की गयी वास्तविक दूरी 10 मीटर है।
Show Answer/Hide
14. वायु में 0°c पर ध्वनि की चाल है –
(A) 331 ms-1
(B) 335 ms-1
(C) 338 ms-1
(D) 344 ms-1
Show Answer/Hide
15. अवश्रव्य ध्वनि को निम्नलिखित में से कौन सुन सकता है –
(A) कुत्ता
(B) चमगादड
(C) राइनोसिरस
(D) मनुष्य
Show Answer/Hide
16. किसी असमान त्वरण के लिए वेग -समय ग्राफ होता है
(A) सरल रेखा
(B) वक्र रेखा
(C) वर्गाकार
(D) कोई भी आकार हो सकता है
Show Answer/Hide
17. किसी निश्चित ऊंचाई पर उड़ते हुए पक्षी के ऊपर इनमे से कौन सी ऊर्जा होगी
(A) केवल गतिज ऊर्जा
(B) केवल स्थितिज ऊर्जा
(C) गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा दोनों
(D) न गतिज ऊर्जा और न ही स्थितिज ऊर्जा
Show Answer/Hide
18. एक व्यक्ति द्विफोकसी लैंसो का उपयोग कर रहा है वह पीड़ित है –
(A) निकट दृष्टि दोष से
(B) दीर्घ दृष्टि दोष से
(C) a और b दोनों से
(D) इनमे से कोई नहीं
Show Answer/Hide
19. किसी वस्तु का हवा में द्रव्यमान 40 kg है उसी वस्तु का द्रव्यमान पानी में क्या होगा ?
(A) 40kg से अधिक
(B) 40kg से कम
(C) 40kg
(D) शून्य
Show Answer/Hide
20. ध्वनि संचारित हो सकती है –
(A) केवल वायु या गैसों में
(B) केवल ठोसों में
(C) केवल द्रवों में
(D) ठोसों, द्रवों तथा गैसों में
Show Answer/Hide