हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 10 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) नॉन मेडिकल परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET Non Medical Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) Non Medical Exam 2019 on 10 November 2019. Here the HPTET Non Medical Exam 2019, Section – 2 (General Awareness & Environmental Science) Answer Key.
Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− General Awareness & Environmental Science
Organized by :−HPBOSE
Number of Question :− 30
Exam Date :– 10th November 2019
Read Also ..
- HPTET Non Medical Exam 2019 – Physics and Chemistry (Answer Key)
- HPTET Non Medical Exam 2019 – CDP, TLP (Answer Key)
- HPTET Non Medical Exam 2019 – Mathematics (Answer Key)
HPTET Non Medical Exam 2019 (Answer Key)
Section – 2 (General Awareness & Environmental Science)
61. ‘बोलो एप’ किसके द्वारा लांच किया गया?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) गूगल
(C) फ्लिपकार्ट
(D) एप्पल
Show Answer/Hide
62. विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है
(A) 01 फरवरी
(B) 02 फरवरी
(C) 03 फरवरी
(D) 04 फरवरी
Show Answer/Hide
63. वर्ष 2021 में प्रस्तावित महिला क्रिकेट विश्व कप आयोजन किस देश में होगा?
(A) न्यूज़ीलैंड
(B) इंग्लैंड
(C) साउथ अफ्रीका
(D) भारत
Show Answer/Hide
64. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है ?
(A) मेलबोर्न
(B) कैनबरा
(C) सिडनी
(D) न्यूयार्क
Show Answer/Hide
65. “सौर सिचाई योजना” के लिए वित्त वर्ष 2019-20 में कितने बजट का प्रावधान किया गया है?
(A) 10 करोड़
(B) 20 करोड़
(C) 55 करोड़
(D) 30 करोड़
Show Answer/Hide
66. दूध से मक्खन निकालने की विधि कौन सी है?
(A) वाष्पीकरण
(B) उध्यातन
(C) आसवन
(D) अपकेन्द्रण
Show Answer/Hide
67. नावार्ड क्या है?
(A) एक समिति
(B) एक बोर्ड
(C) एक बैंक
(D) एक सहकारी सभा
Show Answer/Hide
68. त्रिगर्त दो भागों में बंटा हुआ एक नगर कोट तथा दूसरा ______
(A) जलाल कोट
(B) त्रिगर्त नगरी
(C) जालन्धर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
69. संविधान के ______ अनुच्छेद की अनुरूपता से राष्ट्रपति को पद से निस्कासित किया जा सकता है।
(A) 370
(B) 54
(C) 61
(D) 72
Show Answer/Hide
70. रमणीय गांव मलाणा का सर्वमान्य शासक कौन है ?
(A) जामलु
(B) परशुराम
(C) रुद्र
(D) इन्द्र
Show Answer/Hide
71. मिंजर मेला चम्बा जिले में मनाए जाने वाला महत्वपूर्ण मेला है ‘मिंजर’ किसके लिए निरूपित | किया गया है
(A) गेहूं के फूलों
(B) स्थानीय प्रथा
(C) कमल के फूलो
(D) मक्की के फूल
Show Answer/Hide
72. ‘अटल न्यु इंडिया चेलैंज’ कार्यक्रम लागू किया गया था !
(A) 21 अप्रैल 2018
(B) 22 अप्रैल 2018
(C) 26 अप्रैल 2018
(D) 30 अप्रैल 2018
Show Answer/Hide
73. किस वर्ष ईसा मसीह को सूल पर चढ़ाया गया था?
(A) 33 ईसवी
(B) 45 ईसवी
(C) 29 ईसवी
(D) 26 ईसवी
Show Answer/Hide
74. हिमाचल प्रदेश में मुकुला देवी का मन्दिर कहा स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) काजा
(C) केलांग
(D) स्पीति
Show Answer/Hide
75. रिवालसर में किस बौद्ध भिक्षु का जन्म हुआ था?
(A) अश्वघोष
(B) गौतम बुद्ध
(C) पदमसंभव
(D) कपिल मुनी
Show Answer/Hide